REET 2022: अगले माह जुलाई में आयोजित होगी रीट परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘चिंतन’ और ‘अधिगम’ से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

Thinking and Learning Questions for REET: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के माध्यम से राजस्थान के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है आपको बता दें कि 23 और 24 जुलाई को level-1 और level-2 के लिए रीट परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा किया जाएगा परीक्षा के एडमिट कार्ड उचित समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास अब लगभग 2 माह का समय शेष है ऐसे में बेहतर परिणाम पाने के लिए रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है

यदि आप भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘चिंतन और अधिगम’ से पूछे जाने वाले संभावित, यहां पढ़िए—thinking and learning important questions for Reet level 1 and 2 exam 2022

1. यदि कोई कार चलते-चलते अचानक रूक जाती है तो बैठा चालक द्वारा सोचना कि पेट्रोल तो खत्म नहीं हो गया या इंजन में खराबी तो नहीं आ गई आदि चिंतन का प्रकार होगा ? 

A. स्वली चिंतन

B. यथार्थवादी चिंतन

C. आलोचनात्मक चिंतन 

D. अपसारी चिंतन

Ans- (B)

2. “सभी चिंतन लक्ष्य निर्देशित होते हैं” किसने कहा ?

A. हम्फ्रे

B. सिल्वरमैन

C. विटेकर

D. कागर हेमैन

Ans-(C)

3. निम्नलिखित में से कौन सा लेविन के अधिगम संबंधी क्षेत्र सिद्धांत की एक मुख्य अवधारणा नहीं है ?

(A) विभेदीकरण

(B) जीवन दायरा क्षेत्र

(C) वेक्टर्स व कर्षण

(D) तलरूप

Ans–(A)

4. सभी मनुष्य मरणशील हैं

डेविड एक मनुष्य है, इसलिए डेविड मरणशीलहै। ये उदाहरण किसका है ?

A. आगमनात्मक तर्कणा

B. निगमनात्मक तर्कणा 

C. आलोचनात्मक तर्कणा

D. सादृश्यवादी तर्कणा

Ans-(B)

5. शास्त्रीय (क्लासिकल) अनुबंधन सिद्धात क सदर्भ म कौनसा कथन सही नहीं है ?

(A) अधिगम किए गए तथ्य सामान्यतया स्थायी होते हैं।

(B) पुनरावृत्ति पर बल देता है।

(C) बालकों के भय और दुश्चिंता से छुटकारा दिलाने में अनुप्रयोग किया जाता है।

(D) अवबोध और रुचि की भूमिका अत्यन्त कम है।

Ans-(A)

6. शिक्षक द्वारा कक्षा में छात्रों से पूछना कि ‘कलम’ का साधारण प्रयोग तो लिखने में है परंतु इसके असाधारण प्रयोग क्या हो सकते हैं किस प्रकार के चिंतन को विकसित करेगा ?

A. काल्पनिक चिंतन

B. स्वली चिंतन

C. अपसारी चिंतन

D. अभिसारी चिंतन

Ans-(C)

7. पैवलॉव अधिगम इस मान्यता पर आधारित है कि जीवित प्राणी का आचरण निम्न होता है:

(A) रचनात्मक

(B) स्वैच्छिक

(C) बौद्धिकतापूर्ण

(D) यांत्रिक

Ans-(D)

8. कार्ल रोजर्स व डेविड कोल्ब का सम्बंध है.

A. अनुबंधित अधिगम से

B. आनुभविक अधिगम से

C. अनुकूलित अधिगम से

D. सूझ अधिगम से

Ans-(B)

9. कुत्ते के साथ पावलोव के प्रसिद्ध प्रयोग में, वह शब्द कौनसा था जिसका उपयोग उस भोजन का वर्णन करने के लिए किया गया था जिसके लिए कुत्ता स्वाभाविक रूप से लार टपकाता था 

(A) स्वाभाविक अनुक्रिया दीपक

(B) तटस्थ उद्दीपक

(C) स्वाभाविक उद्दीपक

(D) अनुबंधित उद्दीपक

Ans-(C)

10. चिन्तन क्या है।

A. प्रतीकों का प्रयोग

B. भाषा का प्रयोग

C. प्रत्यक्षिक प्रक्रिया

D. सम्प्रत्यय अधिगम

Ans-(A)

11. एक बच्चे को काले कुत्ते से डरना सिखाया गया था। अब, वह किसी भी काली वस्तु से डरता है। यहां कौनसा अधिगम सिद्धांत स्पष्ट है.

(A) पुनर्बलन

(B) स्वतः पुनरावर्तन

(C) उद्दीपक सामान्यीकरण

(D) उद्दीपक विभेदीकरण

Ans-(C)

12. चिंतन संज्ञानात्मक पक्ष में एक मानसिक क्रिया है। यह कथन दिया गया है.

A. डिवी द्वारा

B. गिलफर्ड द्वारा

C. क्रूज द्वारा

D. रॉस द्वारा

Ans-(D)

13. चिन्तन प्रारम्भ होने के लिए क्या आवश्यक है

A. पूर्वानुभव

B. भाषा

C. तर्क

D. समस्या

Ans-(D)

14. समस्या समाधान उपागम का प्रथम सोपान है –

A. तथ्यों की जाँच

B. आकड़ों का एकत्रीकरण

C. निष्कर्ष निकालना

D. समस्या का परिभाषीकरण

Ans-(D)

15. अवधारणा मानचित्रण के प्रवर्तक हैं

A. जोसफ डी. नोवक

B. एबिंगहास

C. एटकिंसन शिफरिन

D. पॉवलव

Ans-(A)

Read More:

REET 2022: ब्लूम के शिक्षण उद्देश्यों के वर्गीकरण से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई में होगी आयोजित, पूछे जाएंगे ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ‘चिंतन और अधिगम’ (Thinking and Learning Questions for REET) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment