MP PAT Exam 2022: 31 अगस्त से प्रारम्भ होगी एमपी पीएटी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया, जानें अन्य संबन्धित जानकारी 

Spread the love

MP PAT Exam 2022: मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल यानि एमपीपीईबी द्वारा मध्य प्रदेश प्री एग्रिकल्चर टेस्ट (MP PAT) के लिए आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिफ़िकेशन के अनुसार पीएटी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 अगस्त 2022 से प्रारम्भ की जाएगी। परीक्षा के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। 

आपको बता दें, इस प्रक्रिया के जरिये योग्य अभ्यर्थियों को राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों के बी.एस सी. ऑनर्स (कृषि,उद्यानिकी,वानिकी) तथा बी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिलाया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफ़िकेशन चेक करें। 

जानें कितना देना होगा आवेदन शुल्क 

वर्ग (श्रेणी)आवेदन शुल्क 
अनारक्षित (UR), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 500 रु. 
अन्य पिछड़ा वर्ग यानि (OBC) अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थी (केवल मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासी)250 रु. 
निःशक्तजन अभ्यर्थी (केवल मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासी)250रु. 

आपको बता दें, ऐसे सभी अभ्यर्थी जो मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासी नहीं हैं, उन्हें अनारक्षित वर्ग में सम्मिलित किया जाएगा। अतः ऐसे सभी अभ्यर्थियों को 500 रु. आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी ध्यान दें, कि यदि वे कियोस्क के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर रहे हैं, तो उन्हें 60 रु. एवं रैजिस्टर्ड सिटिज़न यूज़र के माध्यम से शुल्क भरने पर केवल 20 रु. पोर्टल शुल्क देना होगा। 

प्रक्रिया से संबन्धित महत्वपूर्ण तिथियाँ 

प्रक्रिया तिथि 
ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 अगस्त 2022 से 14 सितंबर 2022 तक 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2022
एप्लिकेशन फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2022
परीक्षा की तिथि 15 अक्टूबर तथा 16 अक्टूबर 2022 

कैसे करें आवेदन 

इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अभ्यर्थी इन स्टेप्स को फॉलो करें- 

Step-1. सबसे पहले एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएँ। 

Step-2. यहाँ होमपेज पर दिख रहे “Online Form” टैब पर क्लिक करें। 

Step-3. यहाँ दिख रही “Application link for Pre Agriculture Test (PAT)” की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-4. पूछी गई जानकारी दर्ज करें। 

Step-5. आवश्यक दस्तावेज़, फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें। 

Step-6. आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म को सबमिट करें। 

Step-7. फॉर्म को डाऊनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकलवा लें।

ये भी पढ़ें-

MP Samvida Varg 3: एमपी टीईटी रिज़ल्ट आने के बाद, अब नियुक्ति का इंतज़ार, जानें क्या है नई अपडेट


Spread the love

Leave a Comment