CTET CDP Practice Set 6: बाल विकास के इन सवालों का निकालें हल, और चेक करें अपनी तैयारी का लेबल

Spread the love

CTET Bal Vikas Practice MCQ: टीचिंग एक बेहतर कैरियर विकल्पों में से एक माना जाता है जिसकी तैयारी लाखों युवा प्रतिवर्ष करते हैं इन्हीं परीक्षाओं में से एक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसका आयोजन इस वर्ष दिसंबर माह में किया जाएगा बता दें कि इस वर्ष भी सीबीएसई के द्वारा यह परीक्षा ऑनलाइन CBT मोड पर ही आयोजित की जाएगी परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से कर रहे हैं यदि आप भी इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां आज हम बाल विकास शिक्षा शास्त्र की कुछ बेहद महत्वपूर्ण 15 ऐसे सवाल लेकर आए हैं आपको एग्जाम हॉल में देखने को मिल सकते हैं इसलिए इन सवालों का अभ्यास आगामी परीक्षा के दृष्टिकोण से अभी से शुरू कर दें ताकि बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके.

बाल विकास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Bal Vikas practice question for CTET exam 2022 paper 1 and 2

1. यह अवधारणा कि बच्चों के आचरण को प्रबलीकरण और दण्डों द्वारा परिवर्तित किया जा सकता है, इस विचार पर आधारित है। कि प्राथमिक रूप से विकास किससे प्रभावित होता है?

(a) केवल आनुवंशिकता से

(b) आनुवंशिकता और वातावरण से 

(c) केवल वातावरण से

(d) none

Ans- c 

2. एक बच्चा पेंसिल पकड़ने और लिखने से पहले  गेंद को  फेंकने की क्षमता पहले प्राप्त कर लेता है। यह स्थिति विकास के किस सिद्धांत की ओर इशारा करती है?

(a) शीर्षगामी सिद्धांत 

(b) अधोगामी सिद्धांत

(c) विकासक्रम की एकरूपता 

(d) एकीकरण का सिद्धांत

Ans- b 

3. गत्यात्मक और संज्ञानात्मक विकास ——होता है।

(a) बाल्यावस्था तक

(b) किशोरावस्था तक

(c) व्यस्कावस्था तक

(d) सम्पूर्ण जीवनकाल के दौरान

Ans- d 

4. निम्न में से कौन सी संस्था बच्चों के प्राथमिक समाजीकरण के लिए जिम्मेदार है?

(a) विद्यालय

(b) धर्म

(c) परिवार

(d) समुदाय

Ans- c 

5. जीन पियाजे के अनुसार भाषा एवं चिंतन के संदर्भ में,निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(a) चिन्तन भाषा का निर्धारण करता है।

(b) भाषा चिन्तन का निर्धारण करती है। 

(c) भाषा और चिन्तन दोनों स्वतन्त्र प्रक्रिया है।

(d) भाषा और चिन्तन दोनों आन्तरिक प्रवितियाँ हैं।

Ans- a 

6. दो गिलासों में समान मात्रा में जल है परंतु अनु सोचती है कि लम्बे गिलास में छोटे और चौड़े’ गिलास से अधिक जल है। जीन पियाजे के अनुसार, अनु की सोच का आधार क्या है?

(a) केन्द्रीयता

(b) क्रमबद्धता

(c) संरक्षणता

(d) परिपक्वता

Ans- a 

7. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत के अनुसार, प्रतिवर्तीयता- ‘किसी क्रिया को उलटे क्रम में कर पाना किस चरण की बुनियादी उपलब्धि है?

(a) संवेदीगामे चरण

(b) पूर्व संक्रियात्मक चरण

(c) मूर्त संक्रियात्मक चरण

(d) औपचारिक संक्रियात्मक चरण

Ans- c 

8. एक गणित अध्यापिका उच्चतर कौशल – पूर्ण छात्रों को अपने सहपाठियों की सहायता और मार्गदर्शन करवाती है। वे किस सैद्धान्तिक कार्य गठन का उपयोग करने का प्रयास कर रही हैं? 

(a) लेव वायगोत्सकी का सामाजिक संरचनावाद

(b) बी.एफ. स्किमर का क्रिया प्रसूत अनूकूलन का सिद्धांत

(c) जीरोम ब्रूनर का रचनावाद

(d) जीन पियाजे का संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत

Ans- a 

9. किस पर आधारित है लेव वायगोत्सकी द्वारा दिए बच्चों के विकास का सिद्धांत ?

(a) परिपक्वता और संस्कृति

(b) भाषा और भौतिक जगत

(c) भाषा और संस्कृति

(d) भाषा और परिपक्वता

Ans- c 

10. जेण्डर एक ———–अवधारणा है।

(a) मनोवैज्ञानिक

(b) जैविक

(c) सामाजिक

(d) शारीरिक

Ans- c 

11. नीता सभी प्रकार के जानवरों, पौधों, धातुओं और खनिजों की पहचान और वर्गीकरण कर सकती है। हावर्ड गार्डनर के बहुबुद्धि सिद्धांत के अनुसार, वह कौन-सी बुद्धि का प्रदर्शन कर रही है?

(a) अंतः वैयक्तिक

(b) प्रकृतिवादी

(c) भाषाई

(d) अंतर वैयक्तिक

Ans- b 

14. बच्चों द्वारा पूरे वर्ष के दौरान किए गए विभिन्न कार्यों का संग्रहण, जिसका लक्ष्य उनके प्रदर्शन का रिकॉर्ड रखना है. कहलाता है? 

(a) रूबरिक

(b) फाइल

(c) आंकड़ों का प्रपत्र

(d) पोर्टफोलियो

Ans- d 

15. बच्चों को प्रगतिशील स्कूल में दी गई शिक्षा उन्हें निम्न में से कैसा बनाती है?

(a) सक्रिय अन्वेषक

(b) सक्रिय अनुयायी

(c) निष्क्रिय अनुयायी

(d) निष्क्रिय अन्वेष्क

Ans- a 

Read more:

CTET EXAM 2022: दिसंबर सीटीईटी पेपर 1 & 2 में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे, अभी पढ़ें

CTET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों के साथ दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा की, बेहतर तैयारी

इस आर्टिकल में हमने सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहें अभ्यर्थीयो के लिए ‘बाल विकास‘ (CTET Bal Vikas Practice MCQ) से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल शेअर किए है. परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है-


Spread the love

Leave a Comment