MP Patwari 2023: 2 दिन बाद होगी मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा, सामान्य प्रबंधन से जुड़े सवाल बढ़ाएंगे आपका स्कोर!

Spread the love

General Management Practice MCQ for MP Patwari: मध्य प्रदेश के लाखों युवा लंबे समय से पटवारी भर्ती परीक्षा के आयोजन के इंतजार में थे, जो कि अब समाप्त होने वाला है. बता दें कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPESB) द्वारा 15 मार्च से पटवारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन यह जाने वाला है एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं इस परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किए गए हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां सिलेबस को ध्यान में रखते हुए करनी होंगी ताकि बेहतर अंक हासिल किए जा सके. इस आर्टिकल में हम इस वर्ष जोड़े गए ‘सामान्य प्रबंधन’ विषय से पूछे जाने वाले प्रश्नों का आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार अवश्य करना चाहिए.

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले, सामान्य प्रबंधन पर आधारित प्रश्नों को यहां पढ़िए!—general management practice MCQ for MP patwari exam 2023

Q. प्रबन्ध में, नीति निर्धारण किसका हिस्सा है? In management, policy formulation is a part of

(a) नियोजन का / Planning

(b) निर्देशन का / Directing

(c) समन्वय का / Coordinating

(d) नियन्त्रण का / Controlling

Ans- a

Q. नियोजन निम्नलिखित प्रक्रिया है: Planning is a process.

(a) लक्ष्य – अभिमुखी / Goal oriented

(b) लचीली / Flexible

(c) समय आबद्ध/Time bound

(d) उपर्युक्त सभी / All of the above

Ans- d

Q. स्वॉट (SWOT) शब्द में ‘ओ’ O का आशय है?

(a) संगठन

(b) अवसर

(c) स्वामी

(d) सम्प्रेषण

Ans- b

Q. निम्नलिखित में से कौन निर्धारित करता है कि क्या करना है?

(a) नीतियां

(b) व्यूह रचना

(c) कार्यविधि

(d) उद्देश्य

Ans- d

Q. नियोजन की प्रकृति नहीं है-

(a) नियोजन सतत प्रक्रिया है।

(b) नियोजन सभी प्रबन्धकों से सम्बन्धित है।

(c) नियोजन उपक्रम का भविष्य के लिये प्रतिबद्ध बनाता है।

(d) नियोजन यथास्थिति का होता है।

Ans- d

Q. निम्नलिखित प्रबन्धकीय कार्यों में से कौन से कार्य निकटतम रूप से संबंधित है?/Which of the following management functions are closely related?

(a) नियोजन तथा संगठन / Planning and Organising

(b) स्टाफिंग तथा नियंत्रण / Staffing and Control

(c) नियोजन तथा नियंत्रण / Planning and Control

(d) नियोजन तथा स्टाफिंग / Planning and Staffing

Ans- c

Q. The Grapewine falls under: अंगूरीलता आता है-

(a) Horizontal / समतल संवहन के अन्तर्गत

(b) Vertical Communication लम्बवत संवहन के अन्तर्गत

(c) Formal Communication औपचारिक संवहन के अन्तर्गत

(d) Informal Communication अनौपचारिक संवहन के अन्तर्गत

Ans- d

Q. निम्न में से विषम को पहचानिए : /Identify the odd one out from the following :

(a) नैत्यक लिपिक / routine clerk

(b) निर्देशन कार्ड लिपिक / directed card clerk

(c) अनुशासनाधिकारी/ Officer Disciplinary

(d) निरीक्षक / supervisor

Ans- d

Q. Which of the following is not a feature of the advertising?/निम्नलिखित में कौन-सी विज्ञापन की एक विशेषता नहीं है?

(a) Paid activity / भुगतान परक गतिविधि

(b) Identified sponsor / निश्चित प्रायोजक

(c) Visual or oral / दृश्यमान अथवा मौखिक

(d) Personal / व्यक्तिगत

Ans- d

Q. Which of the following is/are not sales promotion tool(s) ? /निम्न में से कौन विक्रय संवर्द्धन का उपकरण नहीं है

(a) News article / समाचार पत्र में लेख

(b) Premium / प्रीमियम

(c) Coupons

(d) Contests / प्रतियोगितायें

Ans- a

Q. Market concept is /विपणन अवधारणा है-

(a) Production oriented

(b) Sales oriented / विक्रयोन्मुखी

(c) Customer oriented/

(d) Seller oriented / विक्रेता उन्मुखी

Ans- c

Q. “Marketing is delivery of standard of living” is the definition of marketing given by

” विपणन जीवन स्तर प्रदान करता है” विपणन की एक परिभाषा है, जो के गई है- द्वारा दी

(a) Philip Kotler / पिलिप कोटलर

(b) William J.Stanton / विलियम जे.स्टेन्टन

(c) Paul Mazor / पाल मजूर

(d) Hansen / हेनसन

Ans- c

Q. Which is not the element of marketing mix ? कौन-सा विपणन मिश्रण का तत्व नहीं है?

(a) Product / उत्पाद

(b) Segmentation / विभक्तीकरण

(c) Price / मूल्य

(d) Promotion / संवर्द्धन

Ans- b

Q. Holistic marketing is an approach to marketing that includes / समग्र विपणन विपणन एक ऐसा दृष्टिकोण है जिससे शामिल है

(a) Integrated marketing/ एकीकृत विपणन

(b) Social responsibility marketing/ सामाजिक उत्तरदायित्व विपणन

(c) Relationship marketing /संबंध आधारित विपणन

(d) All are correct / सभी सही है

Ans- d

Q. Firms more desperately look for ways and means to defend market share in / फर्म अधिक निराशाजनक स्थिति में बाजार में अपना हिस्सा बचाने के लिए साधनों तथा तरीकों को अपनाती है-

(a) Maturity stage of product life cycle / उत्पाद जीवनचक्र का परिपक्वता स्तर

(b) Growth stage of product life cycle / उत्पाद जीवन चक्र का विकास स्तर

(c) Decline stage of product life cycle / उत्पादन जीवन • चक्र का घटता हुआ स्तर

D All are correct / सभी सही है।

Ans- a

Read More:

MP Patwari Exam 2023: मध्य प्रदेश करंट अफेयर के इन रोचक सवालों को हल कर, जाने! पटवारी भर्ती परीक्षा में अपनी तैयारी का लेबल

MP Patwari Exam 2023: मध्यप्रदेश में पटवारी की जॉब पाने के लिए, पढ़िए! सामान्य विज्ञान से पूछे जाने वाले चुनिंदा सवाल

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment