MP पटवारी भर्ती 2023: मध्य प्रदेश में पटवारी के 6 हज़ार से अधिक पदों पर भर्ती, सामान्य प्रबंधन से पूछे जाएँगे इस तरह के सवाल

Spread the love

MP Patwari Exam 2023 General Management MCQ: मध्यप्रदेश राज्य में सरकारी नौकरी इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। प्रदेश में पटवारी के 6755 पदों पर भर्ती के लिए मध्य प्रदेश राजस्व विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया नए साल 5 जनवरी 2023 से शुरू होगी, तथा परीक्षा का आयोजन 15 मार्च के दिन किया जाएगा। यदि आप भी मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा मे शामिल होने का मन बना चुके हैं तो आपके लिए यह जरूरी है कि आप परीक्षा के लिए अपनी तैयारी अभी से प्रारंभ कर दें।

आपको बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा के सिलेबस में इस बार काफी बदलाव किए गए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां हमने नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य प्रबंधक से जुड़े अत्यधिक महत्वपूर्ण सवालों को शेयर किया है। अतः इन सवालों (MP Patwari Exam 2023 General Management MCQ) को परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व बेहतर तैयारी हेतु एक नजर अवश्य पढ़ ले।

ये भी पढ़ें: MP Patwari Syllabus 2023: मध्यप्रदेश मे पटवारी के पदों पर बंपर भर्ती, परीक्षा सिलेबस में हुए नए बदलाव

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 में सामान्य प्रबंधन से पूछे जाएँगे इस तरह के सवाल- General Management MCQ for MP Patwari Exam 2023

1.  Who coined word POSDCORB to indicate the functions of management ?

 प्रबन्ध के कार्यों को इंगित करने के लिए POSDCORB शब्द को किसने दिया? 

(a) Henry Fayol/ हेनरी फेयोल 

(b) Luther Gulik / लुथर गुलिक 

(c) Ernest Dale / अर्नेस्ट डेल  

(d) F. W. Taylor / एफ. डब्ल्यू. टेलर

Ans- b 

2. Which of the following function of management of concerned with means and ends?

निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबन्धकीय कार्य साधन और परिणाम से संबंधित है?

(a) Organising / संगठन 

(b) Controlling / नियंत्रण 

(c) Planning / नियोजन 

(d) Directing  / निर्देशन  

Ans- c 

3. निम्नवर्ती प्रबंधन के कार्य हैं : 

A. शीर्ष प्रबंधन की नीतियाँ और निर्देशों के अनुसार योजनाओं को लागू करना । 

B. कामगारों में अनुशासन बनाए रखना।

C. सुयोग्य प्रचालकों और पर्यवेक्षकों का चयन करना।

D. कामगारों को प्रशिक्षण प्रदान करना । नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

(a) केवल A और B

(b) केवल A, B और C 

(c) केवल B, D 

(d) केवल C और D

Ans- c

4. In what order do managers perform the managerial functions? 

 प्रबन्धक किस क्रम में प्रबन्धकीय कार्यों को निष्पादित करते हैं?

(a) Planning, organising, controlling, directing / नियोजन, संगठन, नियंत्रण, निर्देशन

(b) Organising, planning, directing, controlling / संगठन, नियोजन, निर्देशन, नियंत्रण

(c) Organising, directing, planning, controlling/संगठन, निर्देशन, नियोजन, नियंत्रण 

(d) Planning, organizing, directing, controlling/नियोजन, संगठन, निर्देशन, नियंत्रण

Ans- d 

5. Policy making is an important function of:

नीति निर्धारण निम्न का आवश्यक कार्य है-

(a) motivation / प्रेरणा 

(b) coordination / समन्वयन 

(c) planning / नियोजन 

(d) communication / सम्प्रेषण 

Ans- c

6. Deciding in advance what is to be done in future is called: 

भविष्य में क्या करना है, उसे पहले से ही निर्णय कर लेना कहलाता है-

(a) Management / प्रबन्धन

(b) Coordination/समन्वय

(c) Planning / नियोजन

(d) Decision-making/ निर्णयन

Ans- c 

7. Planning includes: 

नियोजन में सम्मिलित हैं-

(a) Objectives / उद्देश्य

(b) Policy / नीति 

(c) Strategy / व्यूह रचना 

(d) All of the above / उपर्युक्त सभी

Ans- d 

8. ‘Structure of an organisation should be tailor made,’ have been suggested by the approach

एक संगठन का ढाँचा सिला हुआ होना चाहिए, किस सिद्धान्त द्वारा सुझावित है?

(a) System / प्रणाली

(b) Contingency / आकस्मिकता 

(c) Neo-classical/नवशास्त्रीय

(d) Classical / शास्त्रीय

Ans- b 

9. A descriptive thought which a person holds about some object is referred to as

किसी व्यक्ति का विवरणात्मक विचार जो वह किसी चीज के प्रति रखता है, कहलाता है-

(a) Attitude / मनोवृत्ति

(b) Belief / धारणा

(c) Emotion / मनोभाव

(d) None of these / इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

10. The main advantage of  functional organisation is –

कार्यात्मक संगठन का प्रमुख लाभ है-

(a) Specialisation / विशेषज्ञता 

(b) Co-ordination / समन्वयन 

(c) Communication / सम्प्रेषण 

(d) Simplification / सरलीकरण

Ans- a 

11. शीर्ष पाद उपागम के अनुसार निम्न संगठनात्मक उद्देश्यों को सुसज्जित कीजिए।

1. व्यक्तिगत स्तरीय उद्देश्य

II. विभागात्मक उद्देश्य

III. प्रभागीय उद्देश्य

IV. संगठनात्मक लक्ष्य (मिशन)

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए ।

(a) I, II, IV, III

(b) IV, II, III, I

(c) I, II, III, IV

(d) IV, III, II, I

Ans- b 

12. The controlling function does not include the function of: 

नियंत्रण कार्य में शामिल नहीं होता-

(a) Assigning duties to the staff कर्मचारियों में कार्य आवंटन का कार्य

(b) Setting standards of performance. निष्पादन के मानकों की स्थापना

(c) Measuring performance from time to time. समय-समय पर निष्पादन का मापन

(d) Taking action to bring the performance to right tracks. निष्पादन को सही दिशा में लाने के लिए कार्यवाही करना

Ans- a

13. प्रबन्धन के विस्तार का अर्थ है :

(a) एक अच्छी संस्था में विभाग होने चाहिए

(b) प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों को स्पष्ट परिभाषित होना चाहिए

(c) प्रत्येक कनिष्ठ के ऊपर एक वरिष्ठ होना चाहिए

(d) एक प्रबन्धक सीमित संख्या में कर्मचारियों को प्रबन्धित कर सकता है।

Ans- d

14. Decision making is a –

 निर्णयन प्रक्रिया है एक

(a) Function / कार्य 

(b) Process / प्रविधि 

(c) Objective / उद्देश्य

(d) Policy / नीति 

Ans- b 

15. Motivation is basically –

अभिप्रेरणा मूलत: है-

(a) an intellectual process / एक बौद्धिक प्रक्रिया

(b) a psychological process /एक मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया

(c) a physiological process /एक शरीर- विज्ञान सम्बन्धी प्रक्रिया

(d) a sociological process /एक समाजशास्त्रीय प्रक्रिया

Ans- b 

ये भी पढ़ें-

MP PATWARI 2022-23: मध्यप्रदेश में पटवारी की जॉब पाने के लिए मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान के इन सवालों से करें परीक्षा की तैयारी

MP शिक्षक भर्ती 2023: मध्यप्रदेश मे होने जा रही है, 7 हजार 500 शिक्षकों की नियुक्ति, यहाँ जाने पूरी जानकारी


Spread the love

Leave a Comment