MP Patwari Exam 2023: पटवारी भर्ती परीक्षा के एनालिसिस के आधार पर, हिंदी व्याकरण से अभी तक पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए

Hindi Grammar MCQ Based on Patwari Exam Analysis: मध्यप्रदेश में पटवारी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा के आयोजन का क्रम जारी है. बता दें कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा इस परीक्षा को ऑनलाइन माध्यम से 2 Shift में अलग-अलग जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है 15 मार्च से प्रारंभ यह परीक्षा अप्रैल के अंत तक लगभग 35 दिनों तक चलने वाली है जिसमें रोजाना लाखों युवा सरकारी नौकरी पाने का सपना लिए शामिल हो रहे हैं. यदि आप भी इस परीक्षा में अपना चयन पक्का करना चाहते हैं तो, यहां दिए गए एग्जाम एनालिसिस के आधार पर ‘हिंदी व्याकरण’ से जुड़े प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ लेवे.

हिंदी व्याकरण के इन सवालों को हल कर चेक करें, पटवारी परीक्षा की तैयारी—MP Patwari Hindi grammar exam analysis based MCQ

Q. निम्न में से सही वर्तनी का चयन कीजिए-

(a परिस्तिथि

(b) परस्तिथि

(c) परिस्थिति

(d) परीस्थिति

Ans c

Q. ‘सुषुप्ति’ का विलोम शब्द है-

(a) जागृति

(b) जागरण

(c) सुषुप्त

(d) सलज्ज

Ans a

Q. ‘पापी मनुज भी आज मुख से,, राम नाम निकालते’ इस काव्य पंक्ति में अलंकार है-

(a) उदाहरण

(b) विरोधाभास

(c) दृष्टांत

(d) विभावना

Ans b

Q. निम्न में कौन-सा विराम-चिह्न अंग्रेजी भाषा में प्रचलित नहीं है?

(a) ;

(b),

(c) !

(d)।

Ans d

Q. ‘चक्षु’ तथा ‘दूंग’ किस शब्द के पर्यायवाची है?

(अ) मुँह

(b) आँख

(c) नाक

(d) कान

Ans b

Q. कौन-सा अशुद्ध है-

(a) इस बात का उजागर तब हुआ जब पुलीस अपराधी को गिरफ्तार करने पहुँची

(b) नेताजी का वहि भाषण किसी को उत्तेजित नहीं कर सका।

(c) हमारे घर की इज्जत ही हमारे लिए सब कुछ है।

(d) उसने सोचा कि शादी के बाद कुछ सुनहरे पल आएँगें ।

Ans a

Q. ‘मत्स्येन्द्र’ में कौन सी संधि है?

(a) दीर्घ संधि

(b) गुण संधि

(c) वृद्धि संधि

(d) अयादि संधि

Ans b

Q. कौन-सा वाक्य शुद्ध है?

(a) जो परिश्रम करता है, वह सफल होता है।

(b) उसके अपने पिता का क्या नाम हैं?

(c) अब मैं सब कुछ समझ गया हूँ।

(d) यहाँ भूखों को अन्न दिया जाता है।

Ans a

Q. ‘घर का भेदी लंका ढाए’ कहावत का अर्थ हैं-

(a) घर का भेद किसी को न बताने वला

(b) घर का भेदी लंका गिराए

(c) घर के भेद से लंका का गिरना

(d) आपसी फूट से हानि

Ans d

Q. जिस वाक्य में विराम-चिह्नों का सही प्रयोग हुआ है, उसका चयन कीजिए। 

(a) नहीं, यह मुझसे न होगा। 

(d) नहीं! यह मुझसे न होगा

(b) नहीं यह, मुझसे न होगा।

(c) नहीं! यह मुझसे न होगा?

Ans a

Q. ‘कुच कूच’ शब्द युग्म का सही अर्थ है

(a) उरोज-सेना

(b) सेना-स्तन

(c) उरोज प्रस्थान

(d) स्तन – कली

Ans c

Q. ‘नष्ट-भ्रष्ट कर देना’ हेतु मुहावरा है-

(a) छक्के छुड़ाना

(b) ईंट से ईट से बजाना

(c) ईट का जवाब पत्थर से देना

(d) दाँत खट्टे करना

Ans b

Q. निम्नलिखित में से कौन सा समास का भेद नहीं है?

(a) अव्यययीभाव

(b) द्वन्द्व समास

(c) द्विगु समास

(d) कर्मकारक समास

Ans d

Q. जहाँ न पहुँचे रवि वहाँ पहुँचे कवि’ लोकोक्ति का अर्थ हैं-

(a) कवि के लिए कुछ भी अगम्य नहीं

(b) कवि निरकुंश होता हैं

(c) कवि कल्पनाशील होता है

(d) कवि भाव प्रणव होता है

Ans c

Q. ‘वि’ उपसर्ग से बना शब्द निम्न में से कौन-सा है?

(a) वीराग

(b) बिराग

(c) वीरग

(d) विराग

Ans d

Q. इति- इति’ शब्द युग्म का सही अर्थ है

(a) समाप्त-शुभ

(b) प्रारम्भ- विघ्न

(c) विघ्न- समाप्त

(d) समाप्त-विघ्न

Ans d

Read More:

MP PATWARI 2023: सामान्य ज्ञान के इन सवालों को हल कर, जाने! मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा में पूछे जा रहे सवालों का लेबल

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में सामान्य कंप्यूटर से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment