MP Samvida Shikshak Varg 3 Jean Piaget MCQ: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘जीन पियाजे’ के सिद्धांत पर आधारित कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

Spread the love

MP Samvida varg 3 Jin Piaget Question: मध्य प्रदेश संविदा वर्ग 3 भर्ती परीक्षा का आगाज 5 मार्च 2022 यानी आज से हो चुका है जिसकी पहली शिफ्ट सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा परीक्षा ऑनलाइन मोड पर 2 shift में ली जा रही है जिसमें शामिल हो चुके अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार यह ज्ञात हुआ है कि परीक्षा में जीन प्याजे से संबंधित सवाल पूछे जा रहे हैं ऐसे में यदि आपका पेपर में आने वाली शिफ्ट में होने वाला है तो एग्जाम हॉल में जाने से पहले ‘जीन पियाजे’ के सिद्धांत पर आधारित इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ ले,

संविदा वर्ग 3 परीक्षा देने जा रहे हैं तो जीन पियाजे के इन सवालों को जरूर पढ़ ले—Jean piaget theory based questions for MP Samvida varg 3 exam

प्रश्न -1 निम्न में से कौन सा निहितार्थ पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत से नहीं निकाला जा सकता ?

(1) बच्चों की अधिगमनात्मक तत्परता के प्रति संवेदनशीलता

(2) व्यक्तिक भेदों की स्वीकृति

(3) खोजपूर्ण अधिगम

(4) शाब्दिक शिक्षण की आवश्यकता

Ans- (4)

प्रश्न – 2 सीता ने हाथ से दाल और चावल खाना सीख लिया है जब उसे दाल और चावल दिए जाते हैं तो वह टाल चावल मिलाकर खाने लगता है उसने चीजों को करने के लिए अपने स्कीमा में दाल और चावल खाने को………… कर लिया है ?

(1) अंगीकार

(2) अनुकूलित

(3) समायोजित

(4) समुचित्तता

Ans-(2)

प्रश्न – 3 लिपी हुई वस्तुएं ढूंढ निकालना इस बात का संकेत है कि बालक निम्न में से संज्ञानात्मक कार्य में दक्षता करने लगता है ?

(1) प्रयोग करना 

(2) वस्तु स्थायित्व

(3) साभिप्राय व्यवहार

(4) समस्या समाधान

Ans-(2)

प्रश्न-4 भाषा विकास के संदर्भ में निम्न में से कौन सा क्षेत्र द्वारा कमतर आंका गया है ?

(1) अनुवांशिकता 

(2) सामाजिक अन्तः क्रिया

(3) अहम केंद्रित भाषा 

(4) विद्यार्थी द्वारा संक्रियात्मक संरचना

Ans-(2)

प्रश्न -5 जीन पियाजे अधिगम को किस रूप में देखता है ?

(1) कौशल अर्जन

(2) अनुबन्धन

(3) सक्रिय विनियोजन से अर्थ निर्माण प्रक्रिया

(4) संरक्षण

Ans- (3)

प्रश्न-6 पियाजे की कौन सी अवस्था का संबंध अमूर्त एवं तार्किक चिंतन से है ?

(1) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था

(2) संवेदिगामक अवस्था

(3) अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था 

(4) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

Ans- (3)

प्रश्न -7 जीन पियाजे के अनुसार बच्चे ?

(1) पुरस्कार व दंड का प्रयोग करके सीखते हैं

(2) ज्ञान को सक्रिय रूप में संरक्षित करते हैं

(3) उद्दीपन अनुक्रिया के माध्यम से सीखते हैं

(4) सभी

Ans-(2)

प्रश्न -8 जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के अनुसार कौन सा कथन सही है ?

(1) संज्ञानात्मक विकास निरंतर नहीं होता है

(2) संज्ञानात्मक विकास के 5 चरण होते हैं

(3) संज्ञानात्मक विकास के किसी भी चरण को छोड़ा नहीं जा सकता

(4) संज्ञानात्मक विकास संस्कृति के अनुसार होता है

Ans- (3)

प्रश्न-10 मानसिक संरचनाए जो चिंतन के निर्माण प्रखंड है जीन पियाजे ने इसके लिए किस शब्द का प्रयोग किया है ?

(1) समावेशन

(2) आत्मसात्करण

(3) स्थानीकरण 

(4) स्कीमा

Ans- (4)

प्रश्न-11 राम अपनी नजर और इच्छा के अनुसार दुनिया को देखता है तथा दूसरों के नजरिए की सराहना करने में सक्षम नहीं है जीन पियाजे के अनुसार राम की स्थिति को कहा जा सकता है ?

(1) विकेन्द्रण

(2) जीववाद

(3) आत्म केन्द्रितता

(4) संरक्षण

Ans- (3)

प्रश्न – 12 वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषयों में चिंतन आरंभ करता है ?

(1) संवेदी गामक अवस्था

(2) अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था

(3) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था

(4) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

Ans- ??? इस प्रश्न का उत्तर आप कॉमेंट बॉक्स में दीजिए

Read More:-

MP Samvida Varg 3 Jean Piaget Theory Based MCQ: 5 मार्च से होगी MP संविदा वर्ग 3 परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘जीन पियाजे’ के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल, अभी पढ़े

MP Samvida Varg 3 Intelligence Based MCQ: बुद्धि पर आधारित ऐसे सवाल जो 5 मार्च से शुरू होने वाली संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

यहा हमने बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘जीन पियाजे’ के सिद्धांत पर (MP Samvida varg 3 Jin Piaget Question) आधारित सवालों का अध्ययन किया MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

1 thought on “MP Samvida Shikshak Varg 3 Jean Piaget MCQ: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘जीन पियाजे’ के सिद्धांत पर आधारित कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न”

Leave a Comment