Math Pedagogy MCQ for MP Samvida Varg 3: मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए लंबे समय से लंबित संविदा वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से किया जाना संभावित है, मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) के द्वारा वर्ग 3 के लगभग 5000 से अधिक रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जानी हैं, जिसमें 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है,परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द मध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दिए गए मैथ्स पेडगॉजी के इन सवालों को परीक्षा से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.
परीक्षा से पूर्व पढ़ें गणित शिक्षण शास्त्र के यह महत्वपूर्ण सवाल—Math Pedagogy Important MCQ for MP Samvida Shikshak Varg 3
1. बर्थलॉट ने गणित विषय को किस प्रकार का आवश्यक उपकरण माना है ?
(B) भौतिक
(D) काल्पनिक
(A) विज्ञान
(C) प्राकृतिक
उत्तर – (B)
2. चिन्तर स्तर के शिक्षण का प्रतिमान दिया था?
(A) ब्लूम ने
(C) सिम्पसन ने
(B) हरबर्ट ने
(D) डेवी व लेविन ने
उत्तर – (D)
3. किसका कथन है- “गणित वह विज्ञान है जिसमें आवश्यक निष्कर्ष निकाले जाते हैं।
(A) पेस्टोलॉजी
(B) ब्लूम
(C) बैन्जामिन (पीयर्स)
(D) सिम्पसन
उत्तर – (C)
4. गणित के अधिकांशतः प्रत्ययों को जटिल माने जाने का कारण है ?
(A) अस्थायी
(B) अमूर्त
(C) अन्वेशी
(D) विशेष
उत्तर – (B)
5. गणित सभ्यता एवं संस्कृति का दर्पण है। – किस गणितज्ञ ने कहा है ?
(A) हरबर्ट मे
(B) हॉगबेन ने
(C) पेस्टोलॉजी ने
(D) लेबनित्ज ने
उत्तर – (B)
6. गणित का सबसे अधिक सह-सम्बन्ध किस विषय से होता है ?
(A) कला से
(B) नृत्य से
(C) विज्ञान से
(D) भाषा से
उत्तर – (C)
7. गणित की विभिन्न शाखाओं का एक-दूसरे के साथ सम्बन्ध क्या कहलाता है ?
(A) ऐकिक सहसम्बन्ध
(B) प्रासंगिक
(C) व्यवस्थित
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A)
8. रेखागणित एवं तर्कशास्त्र में कौन-सा सम्बन्ध स्थापित हो सकता है ?
(A) निकटता का
(B) यथार्थ का
(C) कल्पना का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A)
10. किसका कथन है- “संगीत मानव के अवचेतन मन का अंकगणितीय संख्याओं से सम्बन्धित एक आधुनिक गुप्त व्यायाम है।”
(A) ब्लूम
(B) लेबनित्ज
(C) सिम्पसन
(D) हरबर्ट
उत्तर -(B)
11. जैन साहित्य की किन कृतियों में गणित सम्बन्धित ज्ञान की प्राप्ति हुई है ?
(A) सूर्य प्रज्ञाप्ति
(B ) चन्द्र प्रज्ञाप्ति
(C) ‘A’ व ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C)
12. ब्रह्मगुप्त ने गणित की कितनी क्रियाओं पर प्रकाश डाला ?
(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) 30
उत्तर – (B)
13. नृसिंह बापू देव शास्त्री ने अपनी पुस्तकों में किस उपविषय को स्थान दिया ?
(A) सायनवाद
(B) रेखागणित
(C) अंकगणित
(D) ये सभी
उत्तर – (D)
14. श्रीधर गणित के किस उपविषय के आचार्य थे ?
(A) रेखागणित
(B) बीजगणित
(C) अंकगणित
(D) त्रिकोणमिति
उत्तर – (B)
15. ‘विभिन्न वस्तुओं को उन्हीं का नाम देना ही गणित है।’ यह किसके द्वारा परिभाषित है ?
(A) हेनरी पायंकर
(B) काण्ट
(C) वर्थलॉट
(D) रसेल
उत्तर – (A)
ये भी पढ़ें-
यहा हमने गणित शिक्षाशास्त्र के कुछ महत्वपूर्ण (Math Pedagogy MCQ for MP Samvida Varg 3) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।
Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special) |
Follow us on Twitter – Click Here |