MP Samvida Varg 3 Paryavaran प्रैक्टिस सेट: पर्यावरण अध्ययन के इन 15 संभावित सवालों को हल कर, परखे अपनी परीक्षा की तैयारी

Spread the love

Samvida varg 3 Paryavaran MCQ: संविदा वर्ग 3 परीक्षा के आयोजन में आप कुछ ही दिन का समय शेष बचा है ऐसे में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं, इस परीक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी mppeb के द्वारा एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी  वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

आपको बता दें कि: 5 मार्च 2022 से आयोजित की जाने वाली संविदा वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 2 Shift में ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा, परीक्षा बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, गणित, हिंदी, पर्यावरण, संस्कृत /अंग्रेजी 30-30 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें सभी सब्जेक्ट में 15 नंबर की पेडगॉजी भी पूछी जाती है.

यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, इस आर्टिकल में हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अतः इन सवालों को परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेवे.

पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों को हल कर चेक करें अपना स्कोर—Paryavaran Adhyayan Important MCQ for Samvida Varg 3 Exam

1. नाइट्रोजनयुक्त उर्वरक है –

(A) डीएपी

(B) सोडियम फास्फेट

(C) यूरिया

(D) सुपर फास्फेट

उत्तर – (C)

2.कीटनाशी रसायन है –

(A) सुपर फॉस्फेट

(B) पोटैशियम सल्फेट

(C) मेलाथियोन

(D) अमोनियम क्लोराइड

उत्तर- (C)

3. विश्व में सर्वाधिक पशुधन किस देश में है ? 

(B) अमेरिका

(D) भारत

(A) चीन

(C) रूस

उत्तर- (D)

4. दराँती उपकरण किस काम आता है?

(A) फसल जुताई में

(B) फसल बुआई में

(C) फसल कटाई में

(D) फसल भंडारण में

उत्तर-(C)

5. साइलो है

(A) जुताई का एक उपकरण

(B) कटाई का एक उपकरण

(C) कटाई के समय का एक त्योहार

(D) फसल भंडारण हेतु बड़े भंडार गृह

उत्तर-(D)

6. निम्नलिखित में से कौन अम्ल वर्षा का वृहद प्रदूषक है ?

(A) सल्फर डाइऑक्सड

(B) कार्बन डाइऑक्सड

(C) कार्बन मोनोऑक्साइड

(D) हाइड्रोजन पर ऑक्साइड

उत्तर – (A)

7. विश्व ऊष्मायन के लिए निम्नलिखित से कौन एक कारक है ?

(A) वाहनों से निकली गैसें

(B) पेड़- पोधो से निकली गैसें

(C) भट्टियों से निकली गर्म हवा

(D) रसोई गैस

उत्तर -(A)

8. किसी नदी के प्रदुषण स्तर की माप की जा सकती है.

(A) ATP

(B) STP

(C) BOD

(D) WPL

उत्तर – (C)

9. अत्यधिक चारण का परिमाप है.

(A) मृदा प्रदूषण

(B) मृदा अपरदन

(C) ताप प्रदूषण 

(D) जल परिवर्तन

उत्तर – (b)

10. धुंध वनता है.

(A) धुएं तथा कोहरे से

(B) वाष्प के संघनन से

(C) कोहरा तथा NO2 से

(D) धुएं तथा CO2 से

उत्तर – (A)

11. निम्नलिखित में से कौनसा विचारात्मक खेल नहीं है ?

(B) ताश

(D) नाटक

(A) शतरंज

(C) पहेलियाँ बुझाना

उत्तर – (D)

12. बालक जिन अन्य बालकों के साथ रहना, खेलना एवं पढ़ना पसन्द करता है. वे उसके होते हैं

(A) मित्र

(B) शत्रु

(D) अभिभावक

(C) सहयोगी

उत्तर -(A)

Read more:-

MP Samvida Varg 3 EVS Final Revision MCQ: संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में खेल, व्यायाम और योगासन से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, अभी पढ़े

MP Samvida Varg 3 Paryavaran Adhyayan MCQ: मध्य प्रदेश संविदा वर्ग 3 के आयोजन में बचा है कुछ ही दिन का समय शेष, पूछे जाएंगे पर्यावरण के ये सवाल

यहा हमने ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण (Samvida varg 3 Paryavaran MCQ) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment