Psychology Questions for MP Samvida Varg 3: मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति हेतु MPPEB के द्वारा आयोजित की जाने वाली संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2022 से किया जाएगा यह परीक्षा दो चरणों में ऑनलाइन सीबीटी मोड पर आयोजित होगी. जिसके 5000 से अधिक पदों के लिए 11 लाख आवेदन किए गए हैं. ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण और खास है. ऐसे में उन्हें रिवीजन और प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करना चाहिए.
इस आर्टिकल में हम संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘मनोविज्ञान’ (Psychology) के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों का संकलन लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
मनोविज्ञान से परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल यहां पढ़ें—Psychology Question for MP Samvida Varg 3 Exam
Q.1“शिक्षा की प्रकिया पूर्णतया मनोविज्ञान की कृपा पर निर्भर है।” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है?
(A) एस.एस. चौहान
(B) जे.एम. स्टीफन
(C) लिंग्रेन
(D) बी. एन. झा
Ans-(D)
Q.2 बालकेंद्रित शिक्षा के लिए किस मनोवैज्ञानिक ने शिक्षा शास्त्रियों का ध्यान केन्द्रित किया ?
(A) कोहलर ने
(B) फ्रायड ने
(C) रूसो ने
(D) स्किनर ने
Ans-(C)
Q.3 अधिगम, आदतों, ज्ञान और अभिवृतियों का अर्जन है’ यह परिभाषा किस वैज्ञानिक ने दी है ?
(A) मार्गन ने
(B) क्रो एंड क्रो ने
(C) वुडवर्थ ने
(D) गिल्फोर्ड ने
Ans- (B)
Q.4 -मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है किसने कहा?
(A) बी एन झा
(B) स्किनर
(C) डेविस
(D) वुडवर्थ
Ans- (B)
Q.5- बच्चे को सक्रिय दुनिया की अपनी समझ का निर्माण एक बयान के लिए जिम्मेदार ठहराया
(A) Piaget
(B) Pavlov
(C) Kohlberg
(D) स्किनर
Ans- (A)
Q.6-किशोरावस्था बडे सघर्ष, तनाव व तुफान की अवस्था है। यह किसने कहा?
(A) थॉर्नडाइक
(B) स्किनर
(C) फ्रायड
(D) स्टेनले हॉल
Ans- (D)
Q.7-निम्नलिखित में से लम्बात्मक विधि का का अध्ययन किसने किया था ?
(A) कार्ल सी. गैरिसन ने।
(B) जॉन ड्यूवी ने ।
(C) जॉन लॉक ने ।
(D) उपरोक्त में से किसी ने नहीं
Ans-(A)
Q.8- निम्नलिखित में से मनोविज्ञान को मन का विज्ञान किसने कहा था ?
(A) जॉन ड्यूवी ने ।
(B) डगलस ने ।
(C) अरस्तु ने ।
(D) स्किनर ने ।
Ans- (C)
Q.9 -तुम मुझे एक बालक दो और मैं उसे वो बना सकता हूँ जो मैं बनाना चाहता हूँ”
(A) स्किनर
(B) वाटसन
(C) पियाजे
(D) कोहलर
Ans- (B)
Q.10-मनोविज्ञान व्यवहार और आचरण का विज्ञान है”
(A) स्किनर
(B) वाटसन
(C) पियाजे
(D) मैक्डूगल
Ans-(D)
Q.11- मनोविज्ञान, मानव व्यवहार और मानव संबंधों का अध्ययन है”
(A) स्किनर
(B) वाटसन
(C) पियाजे
(D) क्रो एंड क्रो
Ans- (D)
Q.12 – मनोविज्ञान व्यवहार और अनुभव का विज्ञान है”
(A) स्किनर
(B) वाटसन
(C) पियाजे
(D) क्रो एंड क्रो
Ans- (A)
Q.13-मनोविज्ञान व्यवहार का शुद्ध विज्ञान है।
(A) स्किनर
(B) वाटसन
(C) पियाजे
(D) क्रो एंड क्रो
Ans- (C)
Q.14 -मनोविज्ञान एक शुद्ध विज्ञान है जो मनुष्यों एवं पशुओं के व्यवहार का अद्ययन करता है।
(A) स्किनर
(B) वाटसन
(C) पियाजे
(D) जेम्स ड्रेवर
Ans- (D)
Q.15 -किशोरों में जो मानसिक शारीरिक और संवेगात्मक परिवर्तन होते हैं वह अचानक होते हैं
(A) जी एस हाल
(B) वाटसन
(C) पियाजे
(D) क्रो एंड क्रो
Ans – (A)
Q.16 कॉल व ब्रूस ने बाल्यावस्था को माना है। –
(A) समस्यात्मक काल
(B) अनोखा काल
(C) मिथ्या परिपक्वता काल
(D) जिज्ञासा काल
Ans-(?) इस सवाल का सही जवाब हमें कमेंट बॉक्स में दीजिए
Read more:-
यहाँ हमने MPTET Grade 3 के लिए मनोवैज्ञानिकों के कथन पर आधारित सवालों का अध्ययन किया (Psychology Questions for MP Samvida Varg 3) MP TET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।
Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special) |
Follow us on Twitter – Click Here |
(B) अनोखा काल
16) D
anokha kal
B- anoka kaal
B-anokha kal
Anokha kal
C
Q. N. 16
C
16B अनोखा काल