MPTET 2022 परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़िए मैथ्स टीचिंग मेथड के ये सम्भावित सवाल

Spread the love

MPTET 2022 Maths Teaching Method Questions: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा MPTET (संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा) का आयोजन 5 मार्च 2022 से 2 Shift में किया जाएगा. जिसके एडमिट कार्ड mppeb की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं, ऐसे में अभ्यर्थियों को अपना महत्वपूर्ण समय नष्ट ना करते हुए रिवीजन और मॉक टेस्ट का अभ्यास करना बेहद आवश्यक है, यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.

इस आर्टिकल में हम संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए मैथ्स टीचिंग मेथड के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

MPTET परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़िए मैथ्स टीचिंग मेथड के यह संभावित सवाल—Maths Teaching Method Questions

1. भारतीय गणित के इतिहास का शुभारम्भ किस ग्रंथ से होता

(1) अर्थववेद

(2) सामवेद

(3) ऋग्वेद

(4) यर्जुवेद

Ans- 3

2. गणित शिक्षण भी वह कौनसी विधि जिसमें “अज्ञात से ज्ञात की और शिक्षण” होता है

(1) प्रयोगशाला विधि

(2) आगमन

(3) संश्लेषणात्मक

(4) विश्लेषणात्मक

Ans- 4

3. “यह वास्तविकता है कि गणित आज भी बहुत से छात्रों को कठिन प्रतीत होती है। स्कूल व शिक्षकों को ऐसे कदम उठाने चाहिये कि जिससे छात्रों में गणित का स्तर बढ़ाया जा सके।” विचार है

(1) कोठारी आयोग

(2) केन्द्रीय मा.शि. बोर्ड

(3) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986

(4) डॉ. राधाकृष्णन

Ans- 3

4. “पाइथागोरस प्रमेय” किस भारतीय गणितज्ञ ने पूर्व ‘ही ज्ञात कर ली थी

(1) कात्याययन

(2) ब्रह्मगुप्त

(3) बोधायन

(4) यूक्लिड़

Ans- 3

5. निम्न में से किस क्रिया में यह पता लगाया। जाता है कि छात्र गणित के किस क्षेत्र में कमजोर है

(1) लिखित कार्य

(2) मौखिक कार्य

(3) निदानात्मक 

(4) दत्त संकलन

Ans- 3

6. “विज्ञान उस सीमा तक ही सत्य है जहां तक कि उसमें गणित का प्रयोग हुआ है”, कथन है

(1) फ्रॉवेल

(2) यंग

(3) हरबर्ट 

(4) कान्ट

Ans- 4

7. उच्च प्राथमिक स्तर पर गणित शिक्षण का सर्वाधिक महत्त्व क्या है

(1) व्यावहारिक 

(2) मानसिक

(3) सांस्कृतिक

(4) सामाजिक

Ans- 1

8. पाठ्यक्रम में अंकगणित शिक्षण का महत्त्व नहीं है –

(1) घरेलू कार्य हेतु

(2) मजदूरी व व्यवसाय हेतु 

(3) व्यावहारिक उपयोग हेतु

(4) नौकरी पाने हेतु

Ans- 4

9. रेखागणित शिक्षण हेतु सर्वाधिक उपयोग शिक्षण विधि है

(1) आगमन- -निगमन

(2) विश्लेषण-संश्लेषण

(3) प्रयोगशाला

(4) प्रायोजना

Ans- 2

10. ‘बालकिशन प्राथमिक स्कूल में गणित के अध्यापक हैं। उनके अनुसार गणित शिक्षण की समस्या को दर करने के लिए एक बालक में ज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिए है 

(1) शिक्षण विधि

(2) अभिरूचि विधि

(3) प्रेरणा विधि

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans- 3

MP Samvida Varg 3 Psychology Question: मनोवैज्ञानिकों द्वारा दिए गए कथनों पर आधारित ऐसे सवाल, जो संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें

MP Samvida Shikshak Varg 3 EVS Pedagogy: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे गए यह EVS पेडगॉजी के ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 10 संभावित प्रश्न

यहा हमने Maths Teaching Method के कुछ महत्वपूर्ण सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप MPTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment