Sanskrit Mock Test Varg 3: सरकारी शिक्षक बनने का सपना संजोए ऐसे हजारों अभ्यर्थी मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में रोजाना शामिल हो रहे हैं. इस परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) के द्वारा करवाया जा रहा है. अभी तक आयोजित हो चुकी सभी shift में परीक्षा के पैटर्न में बदलाव देखने को मिल रहे हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को बेहतर अंको से सफलता अर्जित करने के लिए अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है. इसी संदर्भ में इस आर्टिकल में हम ‘संस्कृत भाषा’ के कुछ 15 संभावित सवाल आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘Sanskrit language’ के इन सवालों पर, एक नजर अवश्य डालें—Sanskrit language expected MCQ for MP Samvida varg 3 exam
1.ऊर्ध्वम् इत्यस्य विरुद्धार्थपदं किम्?
(a) अधः
(b) ऊषः
(c) अर्थः
(d) ऊनम्
Ans. A
2. द्वेषः इत्यस्य विरुद्धार्थकपदं किम् ?
(a) क्रोषः
(b) मदः
(c) विरोधः
(d) रागः
Ans. D
3.’काव्यप्रकाश’ पुस्तक के रचयिता हैं
(a) आचार्यकुन्तक
(b) आचार्यमम्मट
(c) आनन्दवर्धनाचार्य
(d) श्रीहर्ष
Ans. B
4. ‘किरातार्जुनीयम्’ में सर्ग हैं
(a) उन्नीस
(b) अट्ठारह
(c) सत्रह
(d) सोलह
Ans. B
5. “नाट्याख्यं पञ्चमं वेदम्” – यह कथन है
(a) भरतमुनि का
(b) अश्वघोष का
(c) श्रीहर्ष का
(d) शूद्रक का
Ans. A
6. ‘अर्थगौरव’ के लिए प्रसिद्ध हैं
(a) भारवि
(b) कालिदास
(c) बाणभटूट
(d) दण्डी
Ans. A
7. “वाक्यं रसात्मकं काव्यम्”
(a) आचार्यमम्मट का
(b) आनन्दवर्धनाचार्य
(c) आचार्यविश्वनाथ का
(d) कविकालिदास का
Ans. C
8. गलत वर्तनी वाला शब्द चुनिए
(a) पुल्लिङ्ग
(b) स्त्रीलिङ्गः
(c) नपुंसकलिङ्गः
(d) उभयलिङ्गः
Ans. A
9. किस वाच्य में क्रिया, कर्म के अनुसार चलती है?
(a) कर्तृवाच्य
(b) कर्मवाच्य
(c) भाववाच्य
(d) तीनों में
Ans. B
10. कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
(a) मम न रोचते मोदकम्
(b) माम् न रोचते मोदकम्
(c) मस्यं न रोचते मोदकम्
(d) मत् न रोचते मोदकम् ।
Ans. C
11. संस्कृत व्याकरण के अनुसार कौन-सा रूप शुद्ध है?
(a) उपरोक्त
(b) उपर्युक्त
(c) उपरोक्त
(d) ऊपरोक्त
Ans. B
12. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(a) विप्रं गां ददाति ।
(b) विप्रस्य गां ववाति।
(c) प्रिपाय गां दवाति ।
(d) विप्रे गां बवाति ।
Ans. C
13. शुद्ध वाक्य चुनिए
(a) सः किं पठतः
(b) तौ किं कुर्वन्ति
(c) बालिका कुत्र गच्छसि
(d) ताः विद्यालयं गच्छन्ति
Ans. D
14. ‘माता गुरुतरा भूमेः’ का हिन्दी में अनुवाद होगा
(a) माता भूमि से बड़ी होती है
(b) माता गुरु जैसी होती है
(c) माता और गुरु भूमि जैसे होते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. A
15.निम्नांकित में ‘अरविन्दम्’ शब्द का पर्याय है
(a) नीरम्
(b) गगनम्
(c) वायुः
(d) कमलम्
Ans. D
Read More:-
यहा हमने संस्कृत के कुछ महत्वपूर्ण (Sanskrit Mock Test Varg 3) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।
Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special) |
Follow us on Twitter – Click Here |