MP Teacher Vacancy 2022: शिक्षक बनने के लिए इक्षुक अभ्यर्थियों को टेट या बिएड परीक्षा मे उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है वही मध्यप्रदेश मे शिक्षक की भर्ती अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह मे निकालें जाने का नोटिस जारी हुआ है, जिसमे कुल 18 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। लेकिन छात्रों द्वारा ज्यादा पदों पर भर्ती की मांग किए जाने पर आंदोलन किया जा रहा है।
बात दे इस भर्ती परीक्षा मे शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास TET या B.ED का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। शिक्षक भर्ती परीक्षा की के इक्षुक उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया का 11 सालों से इंतेजार कर रहे थे, अर्थात आयोग द्वारा 11 वर्ष के पश्चात शिक्षकों की नियुक्ति हेतु भर्ती प्रक्रिया कराई जा रही।
आखिर क्या है छात्रों की मांग-
मध्यप्रदेश मे लगभग 11 सालों के समयंत्राल के पश्चात प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। लेकिन इस खबर के बाद इक्षुक अभ्यर्थी धरणे पर बेठ गए। दरअसल अभ्यर्थियों का यह कहना है कि सरकार मात्र 18 हजार शिक्षकों की नियक्ति की तैयारी मे है, जबकि टीईटी की परीक्षा मे कई गुना अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए है।इतनी कम भर्ती होने से अभ्यर्थी निराश है उनका यह कहना है कि प्रदेश मे सरकारी स्कूलों के 1 लाख 25 हजार शिक्षकों के पद खाली पड़े हुये है। अतः अभ्यर्थियों की मांग यह कि प्रशासन को 18 हजार के वजाय 51 हजार शिक्षकों की भर्ती की जानी चाहिए, क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में टीईटी पास अभ्यर्थी बेरोजगार है। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी वे अपने आंदोलन से नहीं हटेंगे।
ये भी पढ़ें- MPTET Exam: मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नए नियम जारी, अब 50 फीसदी मार्क्स वाले भी MPTET में होंगे पास