MS Excel Questions and Answers In Hindi
इस पोस्ट में हम MS Excel से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (MS Excel Important Questions In Hindi ) को जानेंगे। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे Computer Awareness से प्रश्न पूछे जाते हैं। यदि आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको भी MS Excel से संबंधित प्रश्न उत्तर का अध्ययन अवश्य कर लेना चाहिए। क्योंकि इससे संबंधित प्रश्न परीक्षाओं मेंअक्सर पूछे जाते हैं। इस पोस्ट में हमने MS Excel के कुछ चुनिंदा प्रश्नों को आप सभी के समक्ष प्रस्तुत किया है, आशा है यह आपके लिए उपयोगी साबित होंगे। MS Excel Important Questions In Hindi
TOP 30 MS EXCEL Important Questions
-
- वर्कशीट को Save करने के लिए पासवर्ड कितना बड़ा हो सकता है? – 255 कैरेक्टर का
- MS Excel क्या है? – विंडो पर आधारित स्प्रेडशीट पैकेज
- Microsoft Office Excel document mail address में क्या होता है? – पहले कॉलम फिर रो का नाम
- MS Excel में format की कितनी विधियां होती है? – 3
- Value entry में एक सेल में कितनी संख्या तक आ सकती है? – 9
- Excel में default headerक्या होता है? – शीट नेम
- 7th row व 7th column का क्या एड्रेस होगा? – G7
- MS Excel किसी पुरानी फाइल को नए नाम या नई लोकेशन पर saveकरने के लिए किस commandका प्रयोग करना चाहिए? – save as
- रेंज क्या है? – Group of Rectangle cells
- MS Excel में सबसे छोटी रेंज होती है? – 255
- जब किसी सेल में Formula entry की जाती है तो Formula के स्थान पर क्या आता है? – उसका परिणाम
- Excelमें कितने प्रकार की एंट्री की जा सकती है? – तीन प्रकार
- एक्सेल में कौन सा बार मैसेज व प्रॉम्ट को रखता है? – स्टेटस बार
- कौन सा फंक्शन हमें वर्तमान दिनांक एवं समय बताता है? – Now()
- कौन सा Function किसी रेंज का योग कर देता है? – Sum (Range) Function
- एक वर्ग शीट में कितने कॉलम होते हैं? – 256
- कौन सा Function Range में से कम से कम को लौटता है? – MIN (Range) Function
- रेंज में कितने नॉन्जीरो सेल्स हैं? यह कौन सा Function बताता है? – Count (Range) Function
- MS Excel में कौन सा बार title bar के नीचे होता है? – मैन्यू बार
- MS Excel में फार्मूला कैसे प्रारंभ होता है? – =
-
- किस फंक्शन के द्वारा हमें वर्तमान डाटा प्राप्त होता है? – Today()
- स्प्रेडशीट में कॉलम एवं रो के intersection को क्या कहते हैं? – Cell
- एम एस एक्सेल एक फाइल में कितने वर्ग शीट होती है? – 15
- सूचना जो worksheet मैं भरी जा सकती है, वह हो सकती है? – formula text number
- वर्कशीट में कंट्रोल पैनल कहां प्रदर्शित होता है? – टॉप बॉर्डर के ऊपर
- एक्सेल में कार्य करते समय F5 key को किस कार्य हेतु काम में लिया जाता है? – Go To
- एमएस एक्सल में एक फाइल को क्या कहते हैं? – वर्क बुक
- एम एस एक्सेल में सेव एस के लिए शॉर्टकट की है? – F12
- एक्सेल में फाइल को सेव करने की शॉर्टकट की कौन सी होती है? – ctrl + s
- किसी भी वर्कशीट में टेक्स्ट को किसी अन्य वर्कशीट में लिंक करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? – ctrl + k
- MS Excel में scroll bar का उपयोग कहां होता है? – फाइलों को सरकाने में
- किसी भी वर्कशीट में Spelling Check करने के लिए किसका प्रयोग करते हैं? – F7 key
- किसी भी वर्क बुक में से किसी वर्कशीट को हटाने के लिए एडिट मैन्यू में से किस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं? – Delete
- MS Excel में डिलीट ऑप्शन किस महीने में होता है? – Edit
- बिलिंग अकाउंट का ट्रैक रखने के लिए किस प्रकार के सॉफ्टवेयर के प्रयोग किए जाने की सबसे ज्यादा संभावना होती है ? – स्प्रेडशीट
- Excel में 2 टेक्स्ट की तुलना करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले टैक्स फंक्शन कौन सा होता है? – Exact
- एक्सेल में किसी दिए हुए कोर्ट का character निकालने के लिए प्रयोग किया जाने वाला Text Function कौन सा होता है? – Char
- एक्सेल में दी हुई संख्याओं का औसत ज्ञात करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला Statistical Function कौन सा है? – Average
More updates please like our Facebook page