NEET UG 2023 Counselling: 1 जुलाई से शुरू होगी काउन्सलिंग, तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट वर्ना हो सकती है परेशानी

NEET UG 2023 Counselling: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की गई नीट यूजी परीक्षा 2023 का रिजल्ट हाल ही में (13 june) जारी किया जा चुका है. अब इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक NEET UG 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया 1 जुलाई/ 15 जुलाई से शुरू की जाएगी. काउंसलिंग में शामिल होने के लिए कैंडिडेट को  आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

नीट UG काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट को कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट तैयार रखने होंगें, नीचे इन सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट दी गई है।

ये भी पढ़ें:- NEET UG Counselling 2023: MBBS  में एडमिशन को लेकर NMC का सख्त रुख, अब ऐसें कैंडिडेट की डिग्री होगी अमान्य!

Documents Required For NEET UG 2023

1. Class 10th Certificate and Marksheet 

2. Class 12th Certificate and Marksheet

3. NEET Admit Card

4. NEET Confirmation Form 

5. NEET 2023 Score Card

6. Category Certificate (if applicable)

7. 8 Passport Size Photographs

8. Proof of Identity (Aadhar Card/PAN/Voter ID) 

9. TC/Migration Certificate

10. Gap Certificate (if applicable)

11. Equivalence Certificate (For Telangana)

12. Health Certificate (Some State)

काउंसलिंग प्रक्रिया MCC याने मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा की जाएगी, MCC NEET काउंसलिंग 2023 सरकारी कॉलेजों में 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों और डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ESIC/AFMS, AIIMS, JIPMER, और NEET पर आधारित बीएससी नर्सिंग कार्यक्रमों में 100% के लिए आयोजित की जाती है। 2023 के लिए NEET AIQ काउंसलिंग प्रक्रिया को चार राउंड में विभाजित किया जाएगा.

Read More:

NEET Result 2023: NTA ने जारी किया नीट यूजी परीक्षा परिणाम, देखें टॉपर लिस्ट

Leave a Comment