NEET UG Counselling 2023 Date: इंतजार खत्म! नीट यूजी काउंसलिंग डेट इसी सप्ताह होगी जारी, यहां देखें टेंटेटिव डेट्स

Spread the love

NEET UG Counselling 2023 Date: मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए नीट यूजी काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी याने MCC किसी भी समय नीट यूजी काउंसलिंग की तारीखों का ऐलान कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 10 जुलाई तक MCC राउंड 1 और उसके बाद के राउंड के लिए NEET UG काउंसलिंग 2023 की डेट की घोषणा करेगी. काउंसलिंग की डेट आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर घोषित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: NEET Counselling 2023: मेडिकल कॉलेज में दाख़िले के लिए NMC ने जारी की तारीख़, इन नये नियमों के मुताबिक़ मिलेगी एडमिशन 

नीट यूजी में 11 लाख से अधिक कैंडिडेट पास

इस बार NEET UG परीक्षा का रिजल्ट 13 जून 2023 को जारी किया गया था, इस बार परीक्षा में 11 लाख  से अधिक स्टूडेंट ने सफलता प्राप्त की है. MCC NEET Counselling 2023 ऑल इंडिया कोटे की 15 फीसदी सरकारी कॉलेज की सीटों और 100% डीम्ड विश्वविद्यालयों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, एम्स, जिपमर, ईएसआईसी और एएफएमएस की सीटों के लिए लेगा. एमसीसी जल्द ही नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. 

4 राउंड में होगी काउंसलिंग

मेडिकल पढ़ाई के ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 2023 का आयोजन MCC द्वारा कुल चार राउंड में किया जाएगा. पहला तथा दूसरा राउंड माप अप राउंड होगा इसके बाद के अन्य राउंड स्टे वैकेंसी के होंगे. आपको बता दें कि पिछले सप्ताह MCC की आधिकारिक वेबसाइट ओपन नहीं होने के चलते कैंडिडेट अधिकारिक जानकारियां प्राप्त नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in लाइव हो गई है सभी ताजा अपडेट के लिए ऑफिशल वेबसाइट चेक करें.

News Source: Timesnownews

Read More:

CTET Exam 2023: भारत के लोक नृत्य से जुड़े ऐसे सवाल जो सीटेट में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं, अभी पढ़े


Spread the love

Leave a Comment