NEET Counselling 2023: मेडिकल कॉलेज में दाख़िले के लिए NMC ने जारी की तारीख़, इन नये नियमों के मुताबिक़ मिलेगी एडमिशन 

Spread the love

NEET Counselling 2023 Date Update: नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) द्वारा नीट यूजी के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC)  द्वारा काउंसलिंग की डेट कर दी गई है. एनएमसी द्वारा चिकित्सा शिक्षा नियमों में बड़ा बदलाव  किया गया है जिसके अनुसार 30 अगस्त के बाद कोई भी एडमिशन नहीं लिया जाएगा. यानी कि 30 अगस्त के बाद अगर किसी स्टूडेंट का एडमिशन होता है तो वह  केंद्रीय समझ आ जाएगा. एनएमसी ने एमबीबीएस कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी को निर्देश दिया है जिसके अंतर्गत ही काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 

इस तारीख से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीट के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू की जा सकती है, बता दें कि एमबीबीएस की कुल 1.07 लाख सीटों में 54 हज़ार के लगभग सीट सरकारी कॉलेज की है. 

बीते साल ऑनलाइन की काउन्सलिंग के तीन राउंड के बाबजूद MBBS की 4299, BDS की 1280 तथा BSC नर्सिंग की 4299 सीट ख़ाली रह गई थी.

NEET UG Counselling 2023 Important FAQs

What is NEET Counselling?

NEET Counselling is the process through which candidates who have qualified the NEET exam are allotted seats in medical and dental colleges across India. The counselling is conducted by the Medical Counselling Committee (MCC) for the All India Quota (AIQ) seats, and by the respective state authorities for the state quota seats.

Who is eligible for NEET Counselling 2023?

To be eligible for NEET Counselling 2023, candidates must have:
– Qualified the NEET exam 2023
– Passed their 10+2 with Physics, Chemistry, Biology/Biotechnology, and English as core subjects
Fulfilled the eligibility criteria as per their category

What are the steps involved in NEET Counselling 2023?

– NEET admit card 2023
– NEET rank letter
– Class 10 or 12 certificate and mark sheet
– ID Proof
– Domicile Proof (only for state quota seats)

Where can I get more information about NEET Counselling 2023?

The official website of the Medical Counselling Committee (MCC) is the best source of information about NEET Counselling 2023. You can also find information on the websites of the respective state authorities.


Spread the love

Leave a Comment