NEET UG 2023 Counselling Date: इस दिन जारी होगा नीट काउंसलिंग का शेड्यूल, तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट वर्ना पड़ सकता है पछताना!

NEET UG 2023 Counselling Date and Required Document: मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए MCC (Medical Counseling Committee) जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है, NEET UG परीक्षा का रिजल्ट 14 जून 2023 को जारी किया जा चुका है तथा अब इस परीक्षा में सफल हुए छात्र मेडिकल कॉलेज में दाख़िले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

बता दें कि काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर MCC (Medical Counseling Committee) ने हाल ही में नई गाइडलाइन जारी की है जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जा कर चेक कर सकते है। NEET UG काउंसलिंग से जुड़ी अब तक की सभी नई अपडेट इस आर्टिकल में शेयर की गई है, अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) जल्द ही किसी भी समय राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – स्नातक (NEET UG) काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर सकता है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इसी सप्ताह में विस्तृत काउंसलिंग शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा।

 20.38 लाख कैंडिडेट ने दी थी परीक्षा, इतने को मिली सफलता

इस बार मेडिकल कॉलेज में दाख़िला लेने के लिए कुल 20.87 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किए थे, जिसमें से 20.38 लाख कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी। NEET परीक्षा के रिजल्ट में 11,45,976 कैंडिडेट सफल हुए थे। अब इन सफल उम्मीवरों को MCC द्वारा विभिन्न राउंड में काउंसलिंग कर कॉलेज ऐलोट किए जाएँगें।

NEET Counseling 2023 Fees

काउंसलिंग में शामिल होने के लिए कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करना होगा, सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 1000 रुपए और SC/ST/OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए शुल्क भुगतान करना होगा जो की नोन-रिफ़ंड होगी। इसके अलावा कैंडिडेट को सुरक्षा शुल्क भी देना होगा जो बाद में बापस कर दी जाएगी, यह फ़ीस सामान्य वर्ग के लिए ये फ़ीस 10 हज़ार रुपए है जबकि SC/ST/OBC वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5 हज़ार रुपए है।

नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज:

1. NEET UG admit card and rank card.
2. Candidate’s photograph and signature.
3. Date of Birth (DOB) Certificate (10th pass certificate).
4. Qualification Certificate (12th Marksheet or Certificate).
5. Category Certificate (if applicable).
6. Character Certificate.
7. Medical Fitness Certificate.
8. Identity Proof (Aadhaar Card/Passport/Voter ID/PAN Card/Driving License/Ration Card).

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

NEET UG Counselling 2023: MBBS  में एडमिशन को लेकर NMC का सख्त रुख, अब ऐसें कैंडिडेट की डिग्री होगी अमान्य!

Leave a Comment