SSC CGL Marks Out: एसएससी नें सीजीएल टियर 1 परीक्षा के नॉर्मलाइज़्ड/फ़ाइनल मार्क्स घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक

Spread the love

SSC CGL 2022: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) की टियर 1 परीक्षा के फ़ाइनल मार्क्स जारी कर दिये गए हैं। बता दें, एसएससी द्वारा इस परीक्षा की प्रोवीजनल आन्सर-की पहले ही जारी कर दी गई है, तथा अब आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के नॉर्मलाइज़्ड/फ़ाइनल मार्क्स घोषित कर दिये गए हैं। अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे अपने मार्क्स एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

एसएससी द्वारा सीजीएल की परीक्षा 11 अप्रैल से 21अप्रैल 2022 तक तीन शिफ्टों में आयोजित कराई गई थी। आयोग द्वारा इस परीक्षा का रिज़ल्ट 5 जुलाई 2022 को जारी किया गया था। अभ्यर्थी अपने मार्क्स 12 जुलाई से 1 अगस्त 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट के जरिये चेक कर सकते हैं। मार्क्स चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकृत आईडी व पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करना होगा।

इन पदों के लिए चलाई जा रही है प्रक्रिया 

एसएससी द्वारा सीजीएल की परीक्षा भारत सरकार के मुख्य मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप ‘बी’ तथा ‘सी’ के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा के जरिये असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, जूनियर स्टेटिकल ऑफिसर, स्टेटिकल इंवेस्टिगेटर जीआर. II तथा ऐसे ही अन्य पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति कराई जाएगी। 

ऐसे चेक करें मार्क्स 

अभ्यर्थी अपने मार्क्स नीचे बताई प्रक्रिया के जरिये चेक कर सकते हैं- 

Step-1. सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. यहाँ अपनी एप्लिकेशन आईडी तथा पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step-3. यहाँ दिख रहे ‘Result/Marks’ के सेक्शन पर क्लिक करें। 

Step-4. परीक्षा का नाम सिलैक्ट कर सबमिट पर क्लिक करें। 

Step-5. आपके फ़ाइनल मार्क्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगे, इस पेज को डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

UPSSSC PET Exam 2022: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे सामान्य विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?

SSC MTS 2022 GK/GS Question: एसएससी एमटीएस परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए सामान्य ज्ञान के इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें


Spread the love

Leave a Comment