NEET के लिए लागू हुए नए नियम, 12वीं में पासिंग परसेंटेज के आधार पर नीट परीक्षा में बैठ सकेंगे छात्र

Spread the love

NEET 2023-24 New Rules and Regulations Update: कक्षा 12वीं में बायोलॉजी विषय लेने वाले स्टूडेंट मेडिकल पढ़ाई के लिए नीट परीक्षा में बैठते हैं, अब नीट एग्जाम  (National Eligibility cum Entrance Test) में बैठने के लिए स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी गई है. दरअसल नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने कुछ नए नियम लागू किए हैं. नीट परीक्षा में बैठने के लिए अब स्टूडेंट पर न्यूनतम अंक की बाध्यता नहीं होगी यानी कि पासिंग परसेंटेज के आधार पर वे नीट परीक्षा में आसानी से बैठ पाएंगे.

Read More: NTA NEET 2024: नीट परीक्षा के आयोजन में होगा बड़ा बदलाव, अगले सत्र से NTA नहीं लेगा परीक्षा?

इसके साथ ही नेशनल मेडिकल कमीशन (MNC) द्वारा उम्र के प्रावधान में भी संशोधन कर 1 माह की अवधि बढ़ा दी गई है. इस संशोधन के मुताबिक 31 जनवरी तक स्टूडेंट की आयु 17 साल की पूरी होनी चाहिए. ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट परीक्षा में बैठ जाएं इसलिए यह नए संशोधन किए गए हैं.  मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के बाद अधिकतम 9 वर्ष में एमबीबीएस की पढ़ाई खत्म करना जरूरी होगा. 

नियमों के उल्लंघन पर मेडिकल कॉलेजों पर लगेगा तगड़ा जुर्माना

नए संशोधनों के अंतर्गत मेडिकल कॉलेजों पर भी नए नियम लागू किए गए हैं जिसके मुताबिक कॉलेज अगर स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के अलावा किसी अन्य तरीके से एडमिशन देता है तो कॉलेज को 1 करोड़ रुपए या पूरे पाठ्यक्रम के दौरान लिए जाने वाली फीस को बतौर जुर्माना भरना होगा. यदि कॉलेज दूसरी बार यह करते पाया जाता है तो जुर्माने के साथ ऐसी सीटों की संख्या का 2 गुना  हटा दी जाएगी.

काउंसलिंग में समान रैंक की स्थिति में ऐसे होगा चयन

नीट परीक्षा में सफल हुए दो या दो से अधिक कैंडिडेट की समान रेंक आती है तो फिजिक्स के बाद केमिस्ट्री और बायोलॉजी में प्राप्त अंकों के आधार पर वरीयता दी जाएगी, यदि अंक भी बराबर होते हैं तो कंप्यूटर के जरिए ड्रॉ निकालकर कैंडिडेट को चयनित किया जाएगा.

एमबीबीएस की पढ़ाई के पांचवे साल देना होगा नेशनल एग्जिट टेस्ट (NEXT)

NMC ने साल 2024 के लिए नेशनल एग्जैक्ट ट्रस्ट (NEXT) को लागू करने का निर्णय लिया है यह टेस्ट मेडिकल स्टूडेंट को एमबीबीएस के पांचवे साल में देना होगा, इस टेस्ट को पास करने वाले स्टूडेंट को पीजी के लिए अलग से इंट्रेंस टेस्ट देने की आवश्यकता नहीं होगी. यह नियम विदेशों से मेडिकल की पढ़ाई कर कर आए हुए कैंडिडेट पर भी लागू  होंगे.

Key Changes in NEET and Medical Education: Check Important FAQs

What are the new rules the National Medical Commission (NMC) implemented for students pursuing medical studies after the 12th?

The new rules implemented by the NMC state that there is no compulsion of minimum marks for NEET (National Eligibility cum Entrance Test). Students can now sit for NEET based on their passing percentage in the 12th grade.

Is there a compulsion for minimum marks for NEET now?

No, there is no longer a compulsion of minimum marks for NEET. The new rules allow students to appear for NEET based on their passing percentage in the 12th grade.

Has there been any change in the age requirement for appearing in NEET?

Yes, there has been a change in the age requirement for appearing in NEET. According to the amendment, the student should have completed 17 years by January 31.

How long do students have to complete their MBBS studies after getting a place in medicine?

students will have a maximum of 9 years to complete their MBBS studies after getting a place in a medical program.

How will the selection be made if two or more students have the same rank in NEET?

If two or more students have the same rank in NEET, the selection will be based on the marks obtained in Physics, followed by Chemistry and Biology. If the effects are also equal, a computerized draw will be conducted to determine the selection.

Will students still need to take separate entrance exams for PG programs after the implementation of NEXT?

No, students will not need to take separate entrance exams for PG programs after the implementation of the NEXT exam. The results of the NEXT exam will be the basis for their place in PG merit.

Read More:

NEET Result 2023 Date: 20 लाख  कैंडिडेट का इंतजार खत्म, नीट यूजी फाइनल आंसर-की तथा रिजल्ट पर बड़ी अपडेट


Spread the love

Leave a Comment