NIRF Ranking 2022: आईआईटी मद्रास शीर्ष पर, जानिए और कौन से इंस्टीट्यूट शामिल है एनआईआरएफ़ की लिस्ट में

Spread the love

NIRF Ranking 2022: केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानि एनआईआरएफ़ की सत्र 2022 की रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट कुल पाँच मापदण्डों के आधार पर तैयार की गई है। एनआईआरएफ़ द्वारा ओवरऑल तथा सभी क्षेत्र के लिए अलग-अलग लिस्ट तैयार की गई है। आप संस्थागत रैंकिंग लिस्ट एनआईआरएफ़ की आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर जाकर देख सकते हैं। 

बता दें, इस लिस्ट में ओवरऑल प्रथम स्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालजी मद्रास (IIT Madras) नें 87.59 स्कोर के साथ, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइन्स बैंगलोर (IISc Bengaluru) नें कुल 83.57 स्कोर के साथ द्वितीय स्थान तथा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालजी बॉम्बे (IIT Bombay) नें 82.35 स्कोर के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

जानें किस क्षेत्र में कौन से संस्थान रहे शीर्ष पर 

एनआईआरएफ़ की ओर से संबन्धित क्षेत्र के संस्थानों की अलग-अलग लिस्ट जारी की गई है। एनआईआरएफ़ द्वारा ओवरऑल रंकिंग के अलावा, यूनिवरसिटि, कॉलेज, रिसर्च इंस्टीट्यूट, इंजीन्यरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, डेंटल, लॉ तथा आर्किटैक्चर के शीर्ष संस्थानों की लिस्ट जारी की गई है। संबंधित क्षेत्र के शीर्ष 3 संस्थानों का विवरण हम यहाँ आपके साथ साझा कर रहे हैं- 

Category Top 3 Institute 
Overall Indian Institute of Technology, MadrasIndian Institute of ScienceIndian Institute of Technology, Bombay
Universities Indian Institute of ScienceJawaharlal Nehru UniversityJamia Millia Islamia, New Delhi
Colleges Miranda House Hindu College Presidency College 
Research Institutions Indian Institute of ScienceIndian Institute of Technology, MadrasIndian Institute of Technology, Delhi 
EngineeringIndian Institute of Technology, MadrasIndian Institute of Technology, Delhi Indian Institute of Technology, Bombay 
Management Indian Institute of Management, Ahmedabad Indian Institute of Management, Bangalore Indian Institute of Management, Calcutta 
Pharmacy Jamia HamdardNational Institute of Pharmaceutical Education and Research, HyderabadPanjab University
Medical All India Institute of Medical Sciences, DelhiPost Graduate Institute of Medical Education and ResearchChristian Medical College
Dental Saveetha Institute of Medical and Technical SciencesManipal College of Dental Sciences, Manipal Dr. D. Y. Patil Vidyapeeth
Law National Law School of India UniversityNational Law UniversitySymbiosis Law School
ArchitectureIndian Institute of Technology, RoorkeeNational Institute of Technology, CalicutIndian Institute of Technology, Kharagpur

ये भी पढ़ें-

CUET UG: परीक्षा केन्द्रों में किए आकस्मिक परिवर्तन से काफी अभ्यर्थियों को हुई परेशानी, दोबारा दे सकेंगे परीक्षा 

CUET PG 2022: एनटीए ने सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन की अंतिम तारीख़ आगे बढ़ाई, अब इस डेट तक कर सकते है आवेदन 


Spread the love

Leave a Comment