NVS Teacher Recruitment 2022: 1616 पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफ़िकेशन जारी, जानें! किन पदों के लिए हैं कितनी वेकेंसी 

Spread the love

NVS Teacher Recruitment 2022 Notitication: नवोदय विद्यालय समिति यानि एनवीएस द्वारा लगभग 1616 शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है। इस बार एनवीएस नें प्रिन्सिपल, पीजीटी शिक्षक, टीजीटी शिक्षक तथा अन्य पदों के लिए नोटिफ़िकेशन जारी किया है। इस शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई 2022 से शुरू कर दी गयी है। नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी 22 जुलाई 2022 से पहले एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in

पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

किन पदों के लिए हैं कितनी वेकेंसी

एनवीएस नें कुल 1616 शिक्षक पद नियुक्ति के लिए नोटिफ़िकेशन जारी किया है। इनमें प्रिन्सिपल, पीजीटी शिक्षक, टीजीटी शिक्षक व अन्य शिक्षक पद शामिल हैं। पदवार वेकेंसी की संख्या सूची में दी गई है- 

  • प्रिन्सिपल – 12 पद 
  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) – 397 पद 
  • ट्रैंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) – 1026 पद 
  • अन्य शिक्षक पद – 181 पद 

क्या होगी शिक्षक पद नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया 

नियुक्ति के लिए सबसे पहले एक परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कम्प्युटर माध्यम (CBT) से आयोजित होगी। सीबीटी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को एक इंटरव्यू (पर्सनल इंटरेक्शन) देना होगा। बता दें, कि लाइब्रेरियन पदों के अलावा अन्य सभी पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी को इंटरव्यू देना होगा। सीबीटी व इंटरव्यू दोनों परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। 

कितना देना होगा आवेदन शुल्क 

एनवीएस द्वारा संबन्धित पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क- 

  • प्रिन्सिपल – 2000 रु. 
  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) – 1800 रु. 
  • ट्रैंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) तथा अन्य शिक्षक पद – 1500 रु.

नियुक्ति के लिए क्या है न्यूनतम आयुसीमा तथा शैक्षणिक योग्यता 

पद आयुसीमा शैक्षणिक योग्यता 
प्रिन्सिपल अधिकतम 50 वर्ष60% अंकों के साथ स्नातकोत्तर (PG) उत्तीर्ण बी.ed. या समकक्ष शैक्षणिक डिग्री न्यूनतम 15 वर्ष का अनुभव हो या समकक्ष पद पर हो 
पीजीटी शिक्षक अधिकतम 40 वर्षसंबन्धित विषय से स्नातकोत्तर(PG) न्यूनतम 50% अंकों से उत्तीर्ण स्नातकोत्तर समकक्ष द्वि-वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम (संबन्धित विषय से) न्यूनतम 50% अंकों से उत्तीर्ण 
टीजीटी शिक्षक अधिकतम 35 वर्षसंबन्धित विषय से स्नातक (UG) न्यूनतम 50% अंकों से उत्तीर्ण  स्नातक समकक्ष चार-वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम (संबन्धित विषय से) न्यूनतम 50% अंकों से उत्तीर्ण स्नातक होनर्स उत्तीर्ण तथा संबन्धित विषय व परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक
संगीत शिक्षक अधिकतम 35 वर्षसंगीत संस्थान में 5 वर्ष का अध्ययन संगीत विषय से स्नातक उत्तीर्ण 10+2 कक्षा के साथ संगीत विशारद परीक्षा उत्तीर्ण 
कला शिक्षक अधिकतम 35 वर्षकक्षा 12वीं के साथ कला विषय में 4 वर्षों का डिप्लोमा कक्षा 10वीं के साथ कला विषय में 5 वर्षों का डिप्लोमा फ़ाइन आर्ट्स विषय से डिग्री 
पीईटी शिक्षक अधिकतम 35 वर्षबी.पी.एड. (B.P.Ed.) 
पुस्तकालय अध्यक्ष अधिकतम 35 वर्षलाइब्रेरियन साइन्स विषय से स्नातक उत्तीर्ण स्नातक के साथ लाइब्रेरी विषय में 1 वर्ष का डिप्लोमा 

Important Links-

NVS Online Application Link

NVS Website

Read More:

CTET Exam 2022: सीटेट परीक्षा पर बड़ा सवाल, जुलाई सत्र की परीक्षा होगी या नहीं


Spread the love

Leave a Comment