REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘व्यक्तित्व’ से जुड़े इन सवालों को सॉल्व कर, परखे अपनी परीक्षा की तैयारी का लेबल

Spread the love

Objective Questions on Personality for REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय अब बेहद करीब आता जा रहा है ऐसे में परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों युवा की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं दरअसल 23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) के द्वारा रीट परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें शिक्षक बनने का सपना लिए अनेकों अभ्यर्थी शामिल होंगे.इस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्न सांझा कर रहे  है उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज हम शिक्षा मनोविज्ञान

में ‘व्यक्तित्व’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न (Objective Questions on Personality for REET) शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आप को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए

व्यक्तित्व के ऐसे सवाल जो रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े— Objective Question on Personality for REET Exam 2022 level 1 & 2

Q. स्प्रेंजर के व्यक्तित्व प्रकार के वर्गीकरण में, निम्नलिखित में से कौन-सा प्रकार शामिल नहीं है?

(1) राजनीतिक

(2) धार्मिक

(3) आर्थिक

(4) भौतिकवादी

Ans-(4)

Q. व्यक्तित्व का समाजशास्त्रीय प्रकार का सिद्धांत’ दिया गया?

(1) हिप्पोक्रेटस के द्वारा

(2) क्रेचमर के द्वारा

(3) शेल्डन के द्वारा

(4) स्प्रेन्जर के द्वारा

Ans-(4)

Q. आउटगोइंग (निर्गामी) में किस तरह का व्यक्तित्व गुण सर्वाधिक रूप से सामान्यत: जुड़ा हुआ है?

(1) बहिर्मुखता

(2) अंतर्मुखता

(3) अवसाद

(4) मनोव्याधिता

Ans-(1)

Q. काले युंग ने पहली बार वर्ड एसोसिएशन टेस्ट का प्रयोग निम्न वर्ष में किया था?

(1) 1909

(2) 1922

(3) 1912

(4)1848

Ans-(1)

Q. सामान्यतः बहिर्मुखी होता है?

(1) व्याकुल

(2) कम बातचीत करने वाला

(3) विचारशील

(4) आउटगोइंग (मिलनसार)

Ans-(4)

Q. व्यक्तित्व का मानवतावादी सिद्धांत इनके द्वारा प्रस्तावित किया गया था?

(1) अब्राहम मास्लो

(2) कार्ल रोजर्स

(3) पावलाव

(4) कार्ल युंग

Ans-(1)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक ‘मानवतावादी मनोविज्ञान’ का समर्थक नहीं है?

(1 ) फ्रायड

(2) मैस्लो

(3) रोजर्स

(4) आर्थर कौम्ब्स

Ans-(1)

Q. किसने व्यक्तित्व के आकलन को बाह्य और आंतरिक दो आयामों पर निर्धारित किया?

(1) केटल

(2) आईसेंक

(3) फ्रायड

(4) बंडूरा

Ans-(2)

Q. आइसेंक ने व्यक्तित्व के एक तीसरे आयाम की बात की है, यह कौनसा है?

(1) सहमतता (एग्रीएबलनेस)

(2) अंतर्विवेकशीलता (कॉन्शीयसनेस)

(3) न्यूरोटिज्म

(4) साइकोटिज्म

Ans-(4)

Q. रोशार्क स्याही का धब्बा परीक्षण निम्न से बना होता है?

(1) काले पत्ते और 5 रंगीन पत्ते

(2) 10 काले और 10 सफेद पत्ते

(3) 5 काले और सफेद पत्ते और 5 रंगीन पत्ते

(4) 10 बहुरंगी पत्ते

Ans-(3)

Q. निम्नलिखित में से कौनसी प्रक्षेपण तकनीक व्यक्तित्व का आकलन करने के लिए होती है?

(1) रोशार्क स्याही का धब्बा (रोशार्क इंकब्लॉट)

(2) साक्षात्कार

(3) प्रश्नावली

(4) प्रेक्षण

Ans-(1)

Q. निम्नलिखित परीक्षणों में से किसमें अंतर्निहित व्यक्तित्व की कहानियों और व्याख्याओं का विश्लेषण शामिल होता है?

(1) विषय-आत्मबोधन परीक्षण

(2) स्याही-धब्बा परीक्षण

(3) शब्द संधि परीक्षण (वर्ड एसोसिएशन टेस्ट) 

(4) कथा वाचन परीक्षण 

Ans-(1)

Q. मिनेसोटा मल्टीफेजिक पर्सनालटी इंवेंटरी (एमएमपीआई-2) में निम्न है?

(1) 400 आइटम से अधिक

(2) 500 आइटम से अधिक

(3) 500 आइटम से कम

(4) 300 आइटम से कम

Ans-(2)

Q. व्यक्तित्व परीक्षण निम्न होना चाहिए?

(1) लिंग पक्षपाती

(2) अधिक से अधिक प्रश्न वाला

(3) विश्वनीय और वैद्य

(4) नवाचारी

Ans-(3)

Q. निम्न में से कौन-सा व्यक्तित्व का जैविक निर्धारक है?

(1) जन्म क्रम

(2) सामाजिक-आर्थिक स्तर

(3) आनुवंशिक प्रभाव

(4) आकांक्षा स्तर

Ans-(3)

Q. निम्न में से कौन-से पर्यावरणीय कारक व्यक्तित्व को प्रभावित करते हैं?

(1) सामाजिक कारक

(2) सांस्कृतिक कारक

(3) आर्थिक कारक

(4) सभी विकल्प सही हैं

Ans-(4)

Q. कौनसी विशेषता व्यक्तित्व को सीधे प्रभावित करती है?

1. शारीरिक गठन एवं सामाजिक व्यवहार

2. मानसिक एवं आध्यात्मिक योग्यता

3. संवेगात्मक आयाम

4.अनुभव

Q. नीचे दिए हुए कूटों का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(1) सिर्फ 1

(2) 1 एवं 4

(3) 2 एवं 3

(4) उपर्युक्त सभी

Ans-(4)

Q. ‘सामूहिक अचेतन’ का सम्प्रत्यय…..द्वारा दिया गया था।

(1) पावलोव

(2) स्किनर

(3) फ्रायड

(4) युंग

Ans- (4)

Read more:

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘समायोजन’ से पूछे जाने वाले सवालों को हल कर, परखे अपनी तैयारी का लेबल!

REET 2022: अल्बर्ट बंडूरा के ‘सामाजिक अधिगम के सिद्धांत’ से रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए (शिक्षा मनोविज्ञान)व्यक्तित्वसे जुड़े (Objective Questions on Personality for REET) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

1 thought on “REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘व्यक्तित्व’ से जुड़े इन सवालों को सॉल्व कर, परखे अपनी परीक्षा की तैयारी का लेबल”

Leave a Comment