REET Mains Exam 2023: रीट मुख्य परीक्षा में ‘शिक्षण विधि’ से जुड़े कुछ इस लेवल के प्रश्न ही पूछे जाएंगे !

REET Mains Exam Teaching Methods: राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 25 फरवरी से 1 मार्च 2023 तक परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है 48 हजार से अधिक पदों पर होने वाली इस शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रदेश के लाखों युवा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां पर हम आपके लिए परीक्षा के अंतिम दिनों में शिक्षण विधियों पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं जो कि आपको परीक्षा में उत्तम परिणाम दिलाने में मदद कर सकते हैं

परीक्षा हॉल में जाने से पहले रीट मुख्य परीक्षा के लिए शिक्षण विधि से संबंधित प्रश्न —Teaching Methods Multiple Choice Questions For REET Mains Exam 2023

1. स्वतंत्रता के पश्चात बनी शिक्षा नीतियों में शिक्षा नीति 2020 किस क्रम की शिक्षा नीति है ?

(1) प्रथम

(2) द्वितीय

(3) तृतीय

(4) चतुर्थ

Ans- 3 

2. स्वतंत्र भारत की प्रथम शिक्षा नीति बनी-

(1) 1960

(2) 1965

(3) 1968

(4) 1990

Ans- 3

3. प्रथम शिक्षा नीति किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में लागू की गई ?

(1) जवाहर लाल नेहरू 

(2) लाल बहादुर शास्त्री

(3) इंदिरा गांधी

(4) गुलजारी लाल नंदा

Ans- 3

4. शिक्षा नीति 2020 का प्रारूप किस समिति द्वारा तैयार किया गया ?

(1) प्रो. यशपाल समिति

(2) रंगराजन समिति

(3) के. कस्तूरीरंगन समिति 

(4) चोपड़ा समिति

Ans- 3 

5. नई शिक्षा नीति 2020 की घोषणा कब की गई ?

(1) 29 जुलाई, 2020

(2) 20 जुलाई, 2020 

(3) 19 जुलाई, 2020

(4) 29 मई  2020

Ans- 1 

6. नई शिक्षा नीति 2020 की घोषणा के साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम परिवर्तन कर ………………. कर दिया गया-

(1) शिक्षा मंत्रालय

(2) शिक्षा आयोग

(3) शिक्षा विभाग

(4) केन्द्रीय शिक्षा समिति

Ans- 1 

7. शिक्षा नीति 2020 10 + 2 वाली विद्यायलयी व्यवस्था में परिवर्तन कर नई व्यवस्था में किस आयु स्तर के विद्यार्थियों को शामिल करती है ?

(1) 6 से 14 वर्ष

(2) 6 से 18 वर्ष

(3) 3 से 18 वर्ष

(4) 5 से 18 वर्ष

Ans- 3 

8. नई शिक्षा नीति में 3 से 18 वर्ष के आयु स्तर हेतु नई व्यवस्था के अन्तर्गत किस प्रकार का शैक्षणिक ढांचा तैयार किया गया है ?

(1) 4+3+5+4

(2) 5+3+3+4

(3) 3+5+3+4

(4) 3+3+4+5

Ans- 2 

9. शिक्षा नीति 2020 के नए शैक्षणिक ढांचे 5 +3+3+4 में ECCE की मजबूत बुनियाद हेतु किस आयु वर्ग को सम्मिलित किया गया है ?

(1) 3 से 6 वर्ष

(2) 3 से 5 वर्ष

(3) 3 से 8 वर्ष

(4) 3 से 10 वर्ष

Ans- 1 

10. प्रारंभिक बाल्यावस्था और शिक्षा के अन्तर्गत किस प्रकार की शिक्षा को शामिल किया गया है ?

(1) खेल आधारित

(2) खोज आधारित

(3) गतिविधि आधारित

(4) उपर्युक्त सभी

Ans- 4 

11. 8 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए दो भागों में ECCE के लिए NCPFECCE किसके द्वारा तैयार किया जायेगा ?

(1) NCERT

(2) NCTE

(3) RSCERT

(4) IGNOU

Ans- 1 

12. शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में सही कथन है-

(1) विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला मानविकी, खेल के बीच एक बहुविषयक (Multi Disciplinary) व समग्र शिक्षा का विकास करना ।

(2) तार्किक सोच व रचनात्मकता को बढ़ावा दिया जाए। 

(3) तकनीकी के यथासंभव उपयोग पर जोर दिया जाए

(4) उपर्युक्त सभी

Ans- 4 

13. ECCE शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण प्रारूप किसके द्वारा तैयार किया जायेगा ?

(1) RSCERT

(2) NCTE

(3) NCERT

(4) IGNOU

Ans- 3 

14. 10 + 2 व इससे अधिक योग्यता वाले शिक्षक / आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की प्रशिक्षण अवधि है-

(1) 6 माह

(2) 1 वर्ष

(3) 2 वर्ष

(4) 8 माह

Ans- 1 

15. शिक्षा नीति 2020 में कक्षा 5 तक की शिक्षा में किस भाषा को शिक्षा का माध्यम बनाने की बात कही गई है ?

(1) स्थानीय भाषा

(2) हिन्दी भाषा

(3) हिन्दी व संस्कृत

(4) मातृभाषा, स्थानीय भाषा या क्षेत्रीय भाषा

Ans- 4

Read More:-

REET Math Teaching Method: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘गणित शिक्षण विधियों’ पर आधारित कुछ ऐसे प्रश्न

REET Mains 2023: जीन पियाजे के सिद्धांत से रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले बेहद जरूरी सवाल, यहां पढ़िए

Leave a Comment