KVS Exam 2023 Pedagogy Quiz Test: केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा टीजीटी, पीजीटी तथा पीआरटी सहित Non-Teaching पोस्ट पर 13 हज़ार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यदि आप भी शिक्षक बनने के लिए केवीएस शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 5 दिसंबर से 26 दिसंबर 2022 तक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. भर्ती में शामिल होने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते है। शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को पेडगॉजी विषय पर अच्छी पकड़ बनाना बेहद जरूरी है, इसीलिए यहां हम विगत वर्षों में आयोजित परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर पेडागोजी के कुछ संभावित सवाल शेयर कर रहे हैं जो आपको परीक्षा में सफलता हासिल करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
परीक्षा में पूछे जाएँगें ये सवाल- Pedagogy Expected Questions for KVS Exam 2022-23
1. निम्नलिखित में से कौन बच्चों में विकास के प्रमुख चरणों में नहीं आता है ? Which of the following does not comes under the major stages of development in children?
(a) प्रसवपूर्व / Prenatal
(b) बाल्यावस्था / Childhood
(c) किशोरवस्था / Teenage
(d) प्रौढ़ावस्था / Adulthood
Ans- d
2. बारह वर्ष की उम्र वाले एक सामान्य बच्चे के निम्र में से क्या करने की अधिक संभावना होती है ? The normal twelve years old child is most likely to
(a) उसे सकल मोटर समन्वय के साथ कठिनाई होती है / Have difficulty with gross motor coordination
(b) वह वयस्कों को खुश करने के बारे में चिंता की भावनाएं रखता है / Have anxiety feelings about pleasing adults
(c) वह यहाँ और अभी उसके हितों को सीमित करता है / Confine his/ her interests to the here and now
(d) वह सहकर्मी के अनुमोदन के लिए उत्सुक रहता है / Be eager for peer’s approval
Ans- d
3. शारीरिक अंगों अथवा संपूर्ण जीव की बढ़ोत्तरी को —————– कहते हैं। An increase in the size of body parts or of the organism as a whole is called-
(a) वृद्धि / Growth
(b) विकास / Development
(c) परिपक्वता / Maturation
(d) क्रम विकास / Evolution
Ans- a
4. चरित्र का विकास ———– होता है Character is developed by-
(a) इच्छाशक्ति द्वारा / Will power
(b) आचरण एवं व्यवहार द्वारा / Conduct and behavior
(c) नैतिकता द्वारा / Morality
(d) उपरोक्त सभी के द्वारा / All of the above
Ans- d
5. शर्म तथा गर्व जैसी भावना का विकास किस अवस्था में होता है ? At what stage do feelings like shame and pride develop?
(a) बाल्यावस्था / Childhood
(b) वृद्धावस्था / Old age
(c) किशोरावस्था / Adolescence
(d) शैशवावस्था / Infancy
Ans- a
6. शैशवावस्था की मुख्य विशेषता क्या नहीं है ? What is not the main feature of infancy?
(a) चिन्तन प्रक्रिया / Thinking process
(b) सीखने की प्रक्रिया में तीव्रता / Intensity in the learning process
(c) जिज्ञासा की प्रवृत्ति / Tendency to curiosity
(d) अनुकरण द्वारा सीखने की प्रवृत्ति / Tendency to learn by imitation
Ans- a
7. बचपन का साम्प्रतिक दृष्टिकोण की मान्यता है – Contemporary) view of childhood is recognized by –
(a) बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की एक अनूठी अवधि है / Childhood is a unique period of growth and change
(b) बच्चों को युवा प्राप्त वयस्कों के रूप में सबसे अच्छा माना जाता है /Children are best treated as young attained adults
(c) बहुत तरीके से बच्चे प्राप्त वयस्कों के बराबर हो जाते है / In many ways children become equal to adults
(d) बचपन आधारभूत रूप से प्रतीक्षा अवधि है / Childhood is basically a waiting period
Ans- a
8. एक 13 वर्षीय बालक अपने बड़ों से झगड़ा करने लगता है और हमेशा स्वयं को सही साबित करने की कोशिश करता है। वह विकास की किस अवस्था में है ? A 13 year old boy starts quarreling with his elders and always tries to prove himself right. What stage of development is he in?
(a) किशोरावस्था / Adolescence
(b) बाल्यावस्था / Childhood
(c) प्रारम्भिक बाल्यावस्था / Early childhood
(d) व्यस्कवास्था / Adulthood
Ans- a
9. तनाव और क्रोध की अवस्था है – There is a state of tension and anger
(a) बाल्यावस्था / Childhood
(b) वृद्धावस्था / Old age
(c) किशोरावस्था / Adolescence
(d) शैशवावस्था / Infancy
Ans- c
10. निम्नलिखित में से कौन किशोरावस्था का विकसात्मक कार्य नहीं है ? Which one of the following is not a developmental function of adolescence?
(a) व्यवसाय का चयन / Business selection
(b) वस्तु स्थायित्व प्राप्त करना / Achieve object stabilization
(c) आत्म-पहचान का विकास / Development of self-identity
(d) शारीरिक परिवर्तनों को स्वीकार करना / Accepting physical changes
Ans- b
11. किशोरावस्था की प्रमुख समस्या है – The main problem of adolescence is
(a) वजन बढाने की / To gain weight
(b) शिक्षा / Education
(c) समायोजन की / Adjustment
(d) अच्छे परीक्षा परिणाम देने की / To give good exam results
Ans- c
12. निम्नलिखित में से कौन सा संज्ञानात्मक कार्य पद्धति के स्वस्थ स्तर को बनाये रखने में सहायता करने के लिये उपयुक्त नहीं है? Which of the following has not been shown to help maintain a healthy level of a cognitive functioning?
(a) क्रीड़ा में भाग लेना / Participating in games
(b) क्रॉस वर्ड पहेली पर काम करना / Working crossword puzzles
(c) गतिहीन जीवन शैली / Sedentary lifestyle
(d) पठन करना / Reading
Ans- c
13. अधिगम के विकास के किस चरण के तहत अवधारणा सीखने को बढ़ावा देने की अधिक गुंजाइश है ? There is abundant scope for promoting concept learning under which stage of development of learner ?
(a) शैशवावस्था के दौरान / During infancy
(b) बचपन के दौरान / During childhood
(c) किशोरावस्था के दौरान / During adolescence
(d) पूर्व किशोरावस्था के दौरान / During pre-adolescence
Ans- d
14. किशोरों में निम्नलिखित में से कौन-सा एक लक्षण है जो उनकी निर्णय लेने की क्षमता में बाधक डालता है ? Which of the following is a trait in adolescents that hinders their decision making ability ?
(a) आत्म-चिंता / Self-concern
(b) आदर्शवाद / Idealism
(c) आलोचना / Criticism
(d) अमूर्त चिंतन / Abstract thinking
Ans- d
15. संवेगात्मक विकास को प्रभावित करने वाले कारक हैं। Factors influencing the emotional development are
(a) शारीरिक स्वास्थ्य / Physical health
(b) मानसिक क्षमताएं / Mental abilities
(c) थकान / Fatigue
(d) उपरोक्त सभी / All of the above
Ans- d
ये भी पढ़ें-
CTET Admit Card 2022: कब जारी होगा सीटेट एडमिट कार्ड? जाने नई अपडेट
सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |