CTET EVS Model Test Paper: एग्जाम पैटर्न पर आधारित परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण अध्ययन’ के महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए

Spread the love

EVS For CTET 2022: दिसंबर 2022 में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आ चुका है ऐसे में परीक्षण अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए ताकि आगामी परीक्षा में  बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके इस आर्टिकल में ‘पर्यावरण अध्ययन’ से जुड़े कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्नों (EVS For CTET 2022) को आपके लिए लेकर आए हैं, जो सीटेट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं जिनका अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व जरूर करना चाहिए.

सीटेट 2022 में अच्छा स्कोर दिलाएंगे, ईवीएस के यह चुनिंदा सवाल—EVS Model Test Paper For CTET 2022

1. निम्नलिखित में से सही कथन चुनिए : 

 Choose the correct statement from the following

1. जिन जानवरों के बाहरी कान व शरीर पर बाल होते हैं, वे बच्चे देते हैं |/ Animals that have hair on the outer ear and body give children

2. जिन जानवरों के बाहर कान व शरीर पर बाल नहीं होते, वे अंडे देते हैं / Animals that do not have hair on the ears and body outside, they lay eggs.

3. जिन जानवरों के बाहरी कान व शरीर पर बाल नहीं होते, वे बच्चे देते हैं / Animals that do not have hair on the outer ear and body give children.

4. जिन जानवरों के बाहर कान वा शरीर पर बाल होते हैं, वे अंडे देते हैं। Animals that have hair on the ears or on the outside of the body lay eggs

कूट :

(a) केवल 1 और 3

(b) केवल 2 और 4

(c) केवल 2 और 3

(d) केवल 1 और 2

Ans- d 

2. Find the wrong statements about snakes from the following statements

निम्नलिखित कथनों में से सांपों के बारे में गलत कथन खोजें: सांप के कान नहीं होते 

l. Snakes do not have ears / सांप के कान नहीं होते

II. Snake feels the vibrations produced on the ground /साँप जमीन पर उत्पन्न कंपन को महसूस करता है

III. Snakes have four hollow teeth / सांप के चार खोखले दांत होते हैं

IV. In India six types of poisonous snakes are found / भारत में छह प्रकार के जहरीले सांप पाए जाते हैं

V. Snake are friends of farmers / सांप हैं किसानों के दोस्त

(a) I II

(b) III, IV

(c) IV, V

(d) None of these

Ans- b 

3. Which of the following is a nocturnal animal 

 निम्नलिखित में से कौन-सा रात्रिचर प्राणी है/

(a) Earthworm / केंचुआ

(b) Rhinoceros / गैंडा

(c) Tiger / बाघ

(d) sloth / आलस

Ans- d 

4. Which of the following is a characteristic of Mesophytes plants ? 

निम्नलिखित में से कौन मेसोफाइट्स पौधों की विशेषता है? 

(a) They have waxy coating on their leaves. / इनके पत्तों पर मोम जैसा लेप होता है।

(b) They have large, broad, thin and differently shaped leaves. / इनके बड़े, चौड़े, पतले और भिन्न आकार के पत्ते होते हैं।

(c) Their leaves are small / इनके पत्ते छोटे होते हैं।

(d) None of these / इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

5. Which of the following is / are true ? 

निम्नलिखित में से कौन सा/से सत्य है/हैं?

I. Banyan has prop roots. / बरगद की जड़ें होती हैं।

II. Banana is an herb. /केला एक जड़ी बूटी है।

III. Nepenthes eat insects to get nitrogen. / नेपेंथेस नाइट्रोजन प्राप्त करने के लिए कीड़े खाते हैं।

IV. Desert Oak has water stored in its trunk. / डेजर्ट ओक की सूंड में पानी जमा होता है।

(a) I, II, III

(b) I, III, IV

(c) Only III

(d) I, II, III, IV

Ans- d 

6. In which part of flower pollen is found ?

परागकण पुष्प के किस भाग में पाया जाता है ?

(a) Sepals / बाह्यदल

(b) Petals / पंखुड़ियों

(c) Stamen / पुष्प-केसर

(d) Pistil / पुष्प-योनि

Ans- c 

7. Which type of relationship is found between an egret bird and a buffalo ? 

 बृहदांत्र और भैंस के बीच किस प्रकार का संबंध पाया जाता है?

(a) Symbiotic /सहजीवी

(b) Parasite / परजीवी

(c) Scavangeric / मेहतर

(d) Photosynthetic / संश्लेषक

Ans- a 

8. Which of the following is an example of a shrub ? 

 निम्नलिखित में से कौन एक झाड़ी का उदाहरण है?

(a) Tulsi / Basil / तुलसी /

(b) Wheat / गेहूं

(c) Lemon / नींबू

(d) Guava / अमरूद

Ans- c 

9. Which of the following show hibernation ?

निम्नलिखित में से कौन हाइबरनेशन दिखाता है?

(a) Scorpin / वृश्चिक 

(b) Bear / भालू 

(c) Frog / मेढक

(d) All of the above / ऊपर के सभी

Ans- d 

10. The fundamental unit of the life is –

 जीवन की मौलिक इकाई है ? 

(a) Water / पानी 

(b) air

(c) cell

(d) Photoshynthesis / प्रकाश संश्लेषण

Ans- c 

11. Consider the following statements –

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

I. It play in water to keep its body cool. / यह अपने शरीर को ठंडा रखने के लिए पानी में खेलता है।

II. Its group consist of 10 – 12 animals. / इसके समूह में 10-12 जानवर होते हैं।

III. Its children leave group after 14 – 15 years. / इसके बच्चे 14- 15 वर्ष के बाद समूह छोड़ देते हैं।

IV. It sleeps for 2 – 4 hours. / यह 2-4 घंटे सोता है।

(a) Elephant

(b) Buffalo

(c) Tiger

(d) Sloth

Ans- a

12. Which of the following organs purifies the blood ?/

निम्नलिखित में से कौन सा अंग रक्त को शुद्ध करता है?

(a) Heart / दिल 

(b) Kidney / गुर्दा

(c) Lungs / फेफड़े

(d) Stomach / पेट 

 Ans- b 

13. The bark of which tree is used as a medicine ?  

किस पेड़ की छाल का प्रयोग औषधि के रूप में किया जाता है ?

(a) Pipal / पीपल

(b) Banyan / बरगद

(c) Khejadi / खेजड़ी

(d) Desert Oak / डेजर्ट ओकी

Ans- c 

14. The blood of which of the following is not red ? 

 निम्नलिखित में से किसका रक्त लाल नहीं होता है?

(a) Cockroach / तिलचट्टा

(b) Crab / केकड़ा

(c) Both / दोनों

(d) None of these / इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

15. Where does the digestion of Carbohydrate, Fat and Protein take place ? 

 कार्बोहाइड्रेट, वसा और प्रोटीन का पाचन कहाँ होता है?

(a) Stomach / पेट 

(b) Small Intestine / छोटी आंत  

(c) Large Intestine / बड़ी आंत 

(d) Mouth / मुह 

Ans- b 

Read More:

CTET 2022 Admit Card: इंतज़ार ख़त्म, इस दिन जारी होंगें एडमिट कार्ड, परीक्षा में सफल होने के लिए लाने होंगे इतने अंक

CTET Exam 2022: हिंदी पेडगॉजी के हमेशा पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के सही जवाब, क्या? आप जानते हैं, अभी पढ़े

सभी TET तथा शिक्षक भर्ती परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment