Psychology is one of the important sections of the many Teacher Eligibility Test (TET). To score good marks in the CTET Exam practice as many as questions to gain command over the section and score high in the exam. Go through the details given below and brush up on your preparation level now.
Psychology One-liner Questions for CTET & All TET
Q.1 मनोविश्लेषणवाद के प्रवर्तक कौन है? -फ्रायड
Q.2. मानसिक परीक्षण की विधि विकसित करने वाले विद्वान कौन थे? – बीने
Q.3 मनोविज्ञान को विशुद्ध विज्ञान माना है? -जेम्स ड्रेवर
Q.4. शिक्षा मनोविज्ञान आवश्यक है? – शिक्षक, छात्र और अभिभावक
Q.5 अध्यापक वही सफल है जो- बालको की रुचि जानता हो
Q.6 कक्षा से पलायन करने वाले के प्रति आपका व्यवहार होगा – निदानात्मक
Q.7 “शिक्षा मनोविज्ञान व्यक्ति के जन्म से वद्धावस्था तक सीखने के अनुभवों का वर्णन एवं व्याख्या करती है।- ” यह
कथन है – क्रो व क्रो का
Q.8 शिक्षा मनोविज्ञान एक शिक्षक के लिए मूल्यवान है। उसका सबसे महत्त्वपूर्ण कारण है -उसे विद्यार्थी के बारे में ज्ञान मिलता है।
Q.9 “मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है।” यह कथन किसका है- स्किनर
Q.10 “मनोविज्ञान मन का वैज्ञानिक अध्ययन है।” कथन किसका है- वैलेंटाइन
Q.11 मनोविज्ञान है – विधायक विनीत
Q.12 मनोविज्ञान के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है – मानव जीवजन्तु तथा संसार के अन्य सभी प्राणियों का अध्ययन
Q.13 व्यवहारवाद का जन्मदाता किसे माना जाता है?- वाटसन
Q.14 शिक्षा में मनोवैज्ञानिक आंदोलन का सूत्रपात किसने किया -स्सो ने
Q.15 “शिक्षा मनोविज्ञान अध्यापको की तैयारी की आधारशिला है।” यह कथन किसका है?- स्किनर
Q.16 कोलसनिक शिक्षा मनोविज्ञान का आरम्भ किससे मानते है?- प्लेटो से
Q.17 मूलप्रवृत्तियाँ सम्पूर्ण मानव व्यवहार की चालक है। किसने कहा? –मैक्डूगल
Q.18 शिक्षा मनोविज्ञान ने स्पष्ट व निश्चित स्वरुप कब धारण किया?- अमरीकी मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक, जुड, स्टेनले हाल
टरमन आदि के प्रयासों से शिक्षा मनोविज्ञान ने 1920 ई. में स्पष्ट व निश्चित स्वरुप धारण किया।
Q.19 मनोविज्ञान का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान है- बाल केंद्रित मूल्यांकन और पाठ्यक्रम
Q.20. शिक्षा मनोविज्ञान के क्षेत्र में अध्ययन किया जाता है – मूल प्रवृत्तियों अनुशासन और अधिगम
Q.21 शिक्षण का मुख्य केंद्र होता है? – बालक
Q.22 “मनोविज्ञानशिक्षक को अनेक धारणाएँ और सिद्धान्त प्रदान करके उसकी उन्नति में योग देता है।” यह किसने कहा-
कुप्पूस्वामी ने
Q.23 मनोविज्ञान का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान नही है – शिक्षा के सैद्धांतिक पथ पर बन
Q.24 आधुनिक मनोविज्ञान का सम्बंध व्यवहार की खोज से है।” यह परिभाषा किसकी है?- मन की
Q.25 मनोविज्ञान के अंग्रेजी पर्याय ‘साइकोलॉजीशब्द की व्युत्पत्ति हुई – ग्रीक भाषा से
Q.26 शिक्षा मनोविज्ञान की विषय सामग्री संबंधित है- सीखना
Q.27 शिक्षा मनोविज्ञान की प्रकृति है। – वैज्ञानिक
Q.28 शिक्षा में बालक का सम्बन्ध किससे होता है?- शिक्षक, विषयवस्तु और समाज से
Q.29 शिक्षक मनोविज्ञान का उपयोग किसके लिए करता है?- स्वयं बालक और अनुशासन के लिए
Q.30 मूल्यांकन किसके लिए आवश्यक है?- छात्र और शिक्षक के लिए
Q.31 शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन अध्यापक को इसलिए करना चाहिए ताकि – इससे वह अपने शिक्षण को प्रभावी बना
सकता है।
Read More: CTET Certificate Validity Extended Till Lifetime Get complete Details Here
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |