Psychology Practice Question for REET: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) के द्वारा 23 और 24 जुलाई 2022 को आयोजित की जाने वाली परीक्षा की तैयारियां जोरों पर है, level-1 और level-2 के शिक्षकों की नियुक्ति हेतु इस परीक्षा का आयोजन सभी आवश्यक दिशा निर्देशों के पालन को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा जिसमें शिक्षक बनने शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे.
आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए लगभग 17 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है बेहतर परिणाम पाने के लिए आवश्यक है अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना इस परीक्षा के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न आपके लिए लेकर आ रहे हैं उसी संख्या में आज हम ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ सवाल (Psychology Practice Question for REET) आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका ध्यान आपको एक बार जरूर करना चाहिए.
आगामी दिनों में होने वाली रीट परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाएंगे, मनोविज्ञान से पूछे जाने वाले, यह सवाल—psychology practice question for Rajasthan Teacher Eligibility Test 2022
1. भारत में प्रथम मनोवैज्ञानिक संस्था ‘इंडियन साइकोएनालिटिक एसोसिएशन’ की स्थापना किसने की –
a) प्रो. नरेन्द्रनाथ सेनगुप्ता
b) प्रो. गिरीन्द्र शेखर बसु
c) राधाकमल मुखर्जी
d) प्रो. दुर्गानन्द सिन्हा
Ans.b
2. विश्व में निर्देशन एवं परामर्श मनोविज्ञान को स्थापित करने का श्रेय है
a) विलियम वुण्ट
b) जे. बी. वॉटसन
c) विलियम जेम्स
d) बी. एफ. स्किनर
Ans.c
3. मनुष्य के व्यवहार, व्यक्तित्व, आवश्यकताओं की व्याख्या सर्वप्रथम किस मनोवैज्ञानिक ने की –
a) अब्राहम मास्लो
(b) हेनरी मरें
c) सिगमण्ड फ्रॉयड
d) विलियम मैक्डूगल
Ans.d
4. मानव व्यवहार उसके अन्तनोंद तथा आदतों का गुणन होता है, इस अवधारणा को अधिगम में प्रस्तुत करने वाला मनोविज्ञानी था
a) सी. एल. हल
b) एटकिंसन
c) एडवर्ड टॉलमैन
d) कुर्त लेविन
Ans.a
5. “मनोविज्ञान को संज्ञानात्मक प्रक्रिया एवं व्यवहार के विज्ञान के रुप में उत्तम ढ़ग से परिभाषित किया जाता है”, कथन है
a) जेम्स ड्रेवर
b) बैरॉन
c) मन
d) हिलगार्ड
Ans.b
6. एक शिक्षक के रूप में आप प्राथमिक स्तर के एक छात्र का व्यवहारगत निरीक्षण करना चाहते है, तो निम्न में से किस विधि को प्रयुक्त करना अधिक उपयुक्त रहेगा
a) स्वाभाविक प्रेक्षण
b) असहभागी प्रेक्षण
c) सहभागी प्रेक्षण
d) अस्वाभाविक प्रेक्षण
Ans.c
7. एक शिशु सर्वप्रथम रुदन करता है तश्पचात् वह बलबलाना, संवेगात्मक अभिव्यक्ति और कालान्तर में वह सार्थक शब्दों का उच्चारण प्रारम्भ करता है । यह उदाहरण विकास के किस सिद्धांत का समर्थन करता है –
a) समान घटकों का सिद्धांत
b) शीर्षपूच्छक सिद्धांत
c) सामान्य – विशिष्ट सिद्धांत
d) सतत् विकास सिद्धांत
Ans.c
8. एक मनोवैज्ञानिक जिसने शिकागों और मिसिसीपी क्षेत्रों के कीट पतंगों पर प्रयोग करके यह अवधारणा दी कि प्राणी वातावर अर्जित गुणों को आगामी पीढ़ी में स्थानातंरित करते है
a) मैक्डूगल
b) लैमार्क
c) गोडार्ड
d) हैरीसन
Ans.d
9. एक बालक बार – बार अपने माता-पिता से यह प्रश्न पूछता रहता है कि जब सूरज आसमान में उल्टा लटक रहा है तो वह नीचे क्यों नहीं गिरता है। यह किस सम्प्रत्यय का उदाहरण है
a) आगमनात्मक तर्क
b) निगमनात्मक तर्क
c) आदिम तर्क
d) विचारात्मक तर्क
Ans.c
10. “किशोरावस्था, बाल्यकाल की संक्रमण अवस्था है, जिसमें थोड़े ही समय में बालक प्रौढ़ो जैसी शारीरिक संरचना और बुद्धिमता को प्राप्त कर लेता है” कथन है
a) मॉर्गन तथा किंग
b) रॉस तथा जैम्स
c) कुलहण
d) बिगे तथा हण्ट
Ans.a
11. एक किशोर अपने मित्रो के सामने यह डींगे हाँकता है कि उसे पॉकेट मनी में बहुत सारे रुपये मिलते है तथा उसके बहुत सारी महिला मित्र है। यह प्रवृति किशोरावस्था की किस विशेषता को प्रकट करत है
a) किशोरावस्था आत्मकेन्द्रितता
b) किशोरावस्था काल्पनिक श्रोता
c) किशोरावस्था दन्तकथा ज्ञान
d) किशोरावस्था स्व-पहचान
Ans.c
12. बालको के शारीरिक विकास के संबंध में असत्य विकल्प का चयन कीजिए
a) चार वर्ष की अवस्था तक शिशु अपनी सम्पूर्ण लम्बाई की लगभग आधी से अधिक लम्बाई प्राप्त कर लेता है ।
b) छः वर्ष की अवस्था तक बालक लगभग 35 से 40 पौण्ड का वजन प्राप्त कर लेता हैं ।
c) तीन वर्ष की अवस्था तक शिशु के मस्तिष्क का वजन लगभग 1 किलो और 260 ग्राम तक हो जाता है ।
d) 18 वर्ष की अवस्था तक आते आते मांसपेशियाँ सम्पूर्ण शरीर की — लगभग 27 से 30 प्रतिशत तक हो जाती हैं ।
Ans.d
13. एक बालक भाषागत एवं सम्प्रेषणीय बाधा के साथ-साथ सामाजिक एवं व्यवहारगत बाधा को भी प्रकट कर रहा है। बालक में यह लक्षण किस विकासात्मक विकार को प्रकट कर रहा हैं –
a) ऑटिज्म
b) ए.डी.एच.डी
c) अफेजिया
d) डिसफेजिया
Ans.a
14. मैक्डूगल ने मूल प्रवृत्ति एवं संवेगों की विभिन्न विमाओं का निर्धारण किया है। निम्नलिखित में से कौनसी विमा इसमें शामिल नहीं है
a) गंभीर – तुच्छ
b) प्रचुर – क्षीण
c) नियंत्रित – आवेगी
d) दृश्य अदृश्य
Ans.d
15. एक लड़की अपनी शादी से अत्यंत भयभीत रहती है तथा प्रत्येक समय परिजनों के समक्ष शादी की अनिच्छा प्रकट करती रहती है। लड़की में प्रकट फोबिया है – –
a) केकोफोबिया
b) साइनोंफोबिया
c) गेमोफोबिया
d) हीमोफोबिया
Ans.c
Read more:
यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘मनोविज्ञान’ पूछे जाने वाले (Psychology Practice Question for REET) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।