REET Psychology Previous Year Question: टीचिंग एक बेहतरीन जॉब प्रोफेशन में से एक माना जाता है जिसकी तैयारी लाखों युवा प्रतिवर्ष करते हैं उन्हीं परीक्षाओं में से एक राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम रीट के नाम से जानते हैं का आयोजन इस वर्ष जुलाई माह में किया जाएगा जिसमें शिक्षक बनने की चाल लेकर आने को अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम ‘मनोविज्ञान’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले ऐसे सवाल लेकर (REET Psychology Previous Year Question) आए हैं जो विगत वर्षों में आयोजित रीट परीक्षा में पूछे जा चुके हैं इन सवालों को हल कर आप परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का पैटर्न समझ सकते हैं जिससे आपको आगामी परीक्षा की तैयारी में आसानी होगी.
मनोविज्ञान के ऐसे प्रश्न जो विगत वर्षों में आयोजित परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, एक नजर अवश्य पढ़ें—Psychology Previous Year Question for REET Exam 2022
प्रश्न : निम्नांकित में से बच्चों की शारीरिक वृद्धि की दर अधिक होती है?
(a) पूर्व बचपन में उत्तर बचपन की बजाय
(b) उत्तर बचपन में किशोरावस्था की बजाय
(c) किशोरावस्था में पूर्व बचपन की बजाय
(d) प्रौढ़ावस्था में किशोरावस्था की बजाय
उत्तर- a
प्रश्न : एक बच्चे को लाल गुलाब का कांटा चुभ गया जिससे उसे काफी चोट पहुंची। आगे चलकर वह लाल पौषाक या किसी भी लाल चीज को देखकर डरने लगा/लगी। यह उदाहरण है?
(a) उद्दीपक सामान्यीकरण
(b) अनुक्रिया सामान्यीकरण
(c) उद्दीपक एवं अनुक्रिया दोनों सामान्यीकरण
(d) न तो उद्दीपक सामान्यीकरण व न ही अनुक्रिया सामान्यीकरण
उत्तर – a
प्रश्न : निम्नलिखित में से संज्ञानात्मक विकास की कौनसी अवस्था का वर्णन ब्रूनर द्वारा किया गया है?
(a) पूर्व संक्रियात्मक
(b) पश्च रूढिगत
(c) प्राक् रूढिगत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -d
प्रश्न : वो कौन-सा प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक है जिसने कहा कि “परिणाम पाने के लिए व्यवहार वातावरण में क्रियाशील होता है।”
(a) गुथरी
(b) थार्नडाइक
(c) वॉटसन
(d) स्कीनर
उत्तर – d
प्रश्न : निम्न में से कौनसा शब्द अनुबंधन की प्रक्रिया से सम्बन्धित नहीं है?
(a) सहज उद्दीपक
(b) संज्ञानात्मक प्रक्रिया
(c) पुन: अनुबंधन
(d) विलोपन
उत्तर – b
प्रश्न : बाण्डुरा के सामाजिक संज्ञात्मक सिद्धांत में ज्ञानात्मक प्रक्रिया समूह से स्त्री या पुरुष अपने व्यवहार को महसूस, मूल्यांकन और नियंत्रित करता है, उसे कहते है ?
(a) स्व पद्धति (Self system)
(b) स्वयथार्थीकरण मूल लक्षण (Self actualization)
(c) स्वबलीकरण (Self reinforcement)
(d) स्व सामर्थ्य (Self efficacy)
उत्तर – a
प्रश्न: जब प्रेरणा व्यक्ति के बाहरी उद्देश्य की ओर निर्देशित होती है, तो उसे कहते है?
(a) बाह्य अभिप्रेरणा
(b) आंतरिक अभिप्रेरणा
(c) इम्प्रिंटिंग (समान व्यवहार अनुसरण)
(d) मूल प्रवृत्ति
उत्तर – a
प्रश्न : अन्वेषण प्रणाली समस्या समाधान के लिये निर्भर करती है-
(a) चित्त प्रकृति (Temperament)
(b) गत अनुभव (Past experience)
(c) वर्तमान अनुभव
(d) भविष्य के अनुभव
उत्तर – b
प्रश्न : सरंचनावाद (निर्मितवाद) के संदर्भ में कौनसा कथन गलत है –
(a) ज्ञान का संचरण आवश्यक रूप से शिक्षक द्वारा किया जाता है।
(b) नवीन ज्ञान का सृजन पूर्व ज्ञान के आधार पर होता है।
(c) अधिगमकर्ता स्वयं के अधिगम के लिये सक्रिय उत्तरदायी होता है।
(d) अधिगमकर्ता ज्ञान का सृजन कर सकता है।
Ans- a
प्रश्न : निम्न में से वृद्धि और विकास के कौनसे आयाम एक-दूसरे से जुड़े हुए है
1. शारीरिक
2. बौद्धिक
3. सामाजिक
4. संवेगात्मक
5. नैतिक
(a) केवल 1,3 व 5
(b) केवल 4 व 5
(c) केवल 1,3, 5
(d)1 ,2 , 3,4 व 5
उत्तर – d
प्रश्न : मस्तिष्काधोमुखी सिद्धांत के अनुसार विकास होता है–
(a) दांयी से बांयी ओर
(b) पैर से सिर की ओर
(c) बांयी से दांयी ओर
(d) सिर से पैर की ओर
उत्तर – d
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET Psychology Previous Year Question) के लिए “मनोविज्ञान” से जुड़े संभावित सवालों का अध्ययन किया. अन्य TET परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनल को जरूर फॉलो करें.