रीट के बाद जनवरी-फरवरी में आयोजित होगी राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा, परंतु इससे पहले आ गई ये समस्या

Spread the love

जयपुर: (Rajasthan Teacher Exam) राजस्थान के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में 46,500 पदों पर शिक्षकों की भर्ती को लेकर नई अपडेट सामने आई है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 और 24 जुलाई 2022 को रीट  यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी. रीट के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा जनवरी या फरवरी में आयोजित होना प्रस्तावित है, लेकिन शिक्षक भर्ती परीक्षा के सिलेबस को लेकर शिक्षा विभाग और परीक्षा एजेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के बीच पेज फंसता नजर आ रहा है, दरअसल शिक्षा विभाग जहां सिलेबस जारी करने के निर्देश बोर्ड को दे चुका है तो वही बोर्ड द्वारा कहा जा रहा है कि राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस विज्ञप्ति जारी होने के बाद जारी किया जाएगा. 

बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से रीट के बाद आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा एजेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को नियुक्त किया गया है।

परीक्षा के कठिनाई स्तर को कम करने सहित अभ्यर्थी कर रहे हैं यह मांग

ज़ी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओं द्वारा शिक्षा मंत्री से मुलाकात की गई, जिससे बाद शिक्षा विभाग और बोर्ड के बीच चल रहे इस विवाद में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने हस्तक्षेप करते हुए शिक्षा विभाग को जल्द संज्ञान लेने का निर्देश दिया है.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने मीडिया को बताया कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित होगी ऐसे में रीट के बाद जनवरी-फरवरी में आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों के पास 6 से 7 महीने ही बचे हैं लेकिन बोर्ड द्वारा परीक्षा का सिलेबस अभी तक जारी नहीं किया गया है इसके साथ ही कठिनाई स्तर को भी बढ़ा दिया गया है जिसको जल्द से जल्द कम करने की मांग हमारे द्वारा की जा रही है

दरअसल पिछली शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में कठिनाई का स्तर दसवीं कक्षा था परंतु माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इससे दसवीं से बढ़ाकर 12वीं कर दिया है अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा के कठिनाई स्तर को कम करने की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

REET EXAM 2022: पिछले वर्षों में आयोजित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘मनोविज्ञान’ से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

REET 2022 Pavlov Theory & MCQ: मनोवैज्ञानिक ‘पावलव’ के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल, जो आगामी रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें!


Spread the love

Leave a Comment