Psychology Questions for Super TET: उत्तर प्रदेश में प्राथमिक सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हेतु शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसका इंतजार प्रदेश के लाखों युवा को लंबे समय से है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली सुपर टीईटी परीक्षा में केवल सीटेट अथवा यूपीटेट क्वालीफाई अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होते हैं ऐसे में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET-2021) के परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को इस शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर काफी उम्मीदें हैं.
सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चंस और विगत वर्षों में पूछे गए सवाल शेयर करते रहते हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए मनोविज्ञान के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का संग्रह लेकर आए हैं जिन्हें आप को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.
सुपर TET परीक्षा में पूछे जाने वाले मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल—Psychology Expected Questions For Super TET Exam 2022
Q. व्याख्यान विधि के सन्दर्भ में असत्य कथन है–
(a) यह उच्च कक्षा हेतु उपयोगी है
(b) शिक्षक हेतु सरल है।
(c) छात्र सक्रिय रहते है
(d) कम समय में अधिक सूचना मिलती है
उत्तर – (c)
Q. प्रोजेक्ट विधि के सन्दर्भ में असत्य कथन है–
(a) यह मनोवैज्ञानिक विधि है
(b) प्राप्त ज्ञान स्थायी होता है
(c) केवल मानसिक कार्यपर बल
(d) करके सीखने पर बल
उत्तर – (c)
Q. शिक्षक के हाथ का सबसे महत्वपूर्ण शस्त्र है।
(a) चाक
(b) विधि
(c) कौशल
(d) चार्ट
उत्तर – (c)
Q. शिक्षण सिद्धान्तों की प्रकृति होती है।
(a) सामाजिक
(b) मनोवैज्ञानिक
(c) दार्शनिक
(d) a, b दोनों
उत्तर – (a)
Q. किस कौशल का सम्बन्ध भावों से जुड़ा है।
(a) प्रश्नीकरण
(b) प्रस्तावना
(c) उद्दीपन परिवर्तन
(d) व्याख्यान
उत्तर – (c)
Q. पाठ्यक्रम का तथ्यरूप होता है?
(a) स्मृति स्तर पर
(b) बोध स्तर पर
(c) चिन्तन स्तर पर
(d) सभी
उत्तर – (a)
Q. बहुविकल्पीय प्रश्न किस स्तर पर मूल्यांकन का विषय होगा।
(a) बोध स्तर
(b) स्मृति स्तर
(c) चिन्तन स्तर
(d) b, c दोनों
उत्तर – (a)
Q. उद्दीपन-अनुक्रिया किस शिक्षण स्तर पर विशेष उपयोगी है।
(a) स्मृति स्तर
(b) बोध स्तर
(c) चिन्तन स्तर
(d) सभा
उत्तर – (a)
Q. शिक्षण अन्तःक्रिया में शामिल है–
(a) विधि चुनाव
(b) उद्देश्य निर्माण
(c) शैली प्रयोग
(d) योजना निर्माण
उत्तर- (c)
Q. बोध शिक्षण प्रतिमान के सोपान में शामिल नहीं है
(a) प्रस्तुतीकरण
(b) अन्वेषण
(c) तुलना
(d) आत्मीकरण
उत्तर – (c)
Q. स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के अनुसार शिक्षण कौशलों की संख्या होगी।
(a) 13
(b) 14
(c) 21
(d) 20
उत्तर – (b)
Q. अध्यापक के प्रश्न पूँछने पर छात्र मौन रहता है तो अध्यापक किस कौशल का प्रयोग करेगा।
(a) संकेत
(b) विस्तृत सूचना प्राप्ति
(c) पुनः केन्द्रण
(d) पुनः प्रेक्षण
उत्तर – (a)
Q. प्रश्नीकरण कौशल के घटकों में शामिल नहीं है।
(a) संकेत
(b) भाव संचालन
(c) पुनः प्रेषण
(d) पुनः केन्द्रण
उत्तर – (b)
Q. किस कौशल का सम्बन्ध भावों से जुड़ा है।
(a) प्रश्नीकरण
(b) प्रस्तावना
(c) उद्दीपन परिवर्तन
(d) व्याख्यान
उत्तर – (c)
Q. उद्दीपन परिवर्तन कौशल के घटकों में शामिल नहीं है।
(a) भाव संचालन
(b) शरीर संचालन
(c) संकेत
(d) मौन विराम
उत्तर – (c)
Q. पृष्ठपोषण किस क्रिया अवस्था का विषय है–
(a) पूर्व क्रिया अवस्था
(b) उत्तर क्रिया अवस्था
(c) अन्तः क्रिया अवस्था
(d) सभी
उत्तर – (b)
Read more:-
यहां हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘मनोविज्ञान’ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Psychology Questions for Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं