Question on Personality for CTET 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए अभ्यर्थियों द्वारा लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। हालांकि सीबीएसई ने हाल ही में पब्लिक नोटिस के माध्यम से दिसंबर में आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा को लेकर आवेदन तिथि की सूचना जारी कर दी है, जिसके अनुसार अभ्यर्थी 31अक्टूबर से 24 नवंबर तक आवेदन दे सकेंगे।
सीटेट में अपना Score बेहतर बनाने के लिए पेडागोजी सेक्शन पर अपनी पकड़ मजबूत करना बेहद जरूरी है इसी संदर्भ में आज हमने यहां बाल विकास शिक्षा शास्त्र के अंतर्गत मानव व्यक्तित्व (Personality) से पूछे जाने वाले प्रश्नों को सांझा किया है जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए.
बता दें कि इस परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थियों को भी केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने का अवसर मिलेगा बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल करने के लिए एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है।
व्यक्तित्व पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—CTET 2022 question based on personality
1. अन्तर्मुखी, बहिर्मुखी तथा उभयमुखी व्यक्तित्व का वर्गीकरण. द्वारा किया गया है।
(a) क्रेचनर
(b) युंग
(c) शैल्डन
(d) स्प्रेंजर
Ans- b
2. मानव-व्यक्तित्व परिणाम है—
(a) केवल आनुवंशिकता का।
(b) पालन पोषण और शिक्षा का (Upbringing and Education) |
(c) आनुवंशिकता और वातावरण की अंतः क्रिया का ।
(d) केवल वातावरण का
Ans- c
3. क्रेशमर ने व्यक्तित्व को निम्न में से किस प्रमुख प्रकार में वर्गीकृत किया है?
(a) कृशकाय (दुर्बल)
(b) सुडौलकाय
(c) गोलकाय
(d) उपरोक्त सभी
Ans- d
4. सीमा हर पाठ को बहुत जल्दी सीख लेती है जबकि लीना उसे सीखने में ज्यादा समय लेती है। यह विकास के सिद्धांत को दर्शाता है।
(a) वैयक्तिक भिन्नता
(b) अंतःसंबंध
(c) निरंतरता
(d) सामान्य से विशिष्ट की ओर
Ans- a
5. फ्रायड के अनुसार हमारे मूल्यों का आन्तरिकीकरण ———– में होता है।
(a) इदम्
(b) अहम्
(c) पराहम्
(d) परिस्थितियों
Ans- c
6. व्यक्तित्व के संगठन का स्वरूप है।
(a) सामाजिक-आर्थिक
(b) मनोवैज्ञानिक-शारीरिक
(c) सामाजिक-राजनीतिक
(d) मनोवैज्ञानिक-आध्यात्मिक
Ans- b
7. 16-PF का प्रयोग किसके मापन हेतु किया जाता है?
(a) सृजनात्मकता
(b) अभिरुचि
(c) व्यक्तित्व
(d) दबाव
Ans- c
8. व्यक्तित्व का ‘समाजशास्त्रीय प्रकार का सिद्धान्त’ दिया गया-
(a) हिप्पोक्रेटस के द्वारा
(b) क्रेचमर के द्वारा
(c) शेल्डन के द्वारा
(d) स्प्रेन्जर के द्वारा
Ans- d
9. बाल अन्तर्बोध (एपरसेप्शन) परीक्षण का निर्माण किसने किया?
(a) मर्रे
(b) बेलक
(c) रॉबर्ट
(d) रोजनविग
Ans- b
10. विपिन एक दिवास्वपन है और पुस्तकों को पढ़ने में रुचि रखता है और गैर मित्रों से अपने विचार प्रस्तुत नहीं कर सकता है यह व्यक्तित्व का कौन-सा प्रकार है
(a) बाह्यर्मुखी
(b) अंतर्मुखी
(c) मध्यर्मुखी
(d) खिलाड़ी प्रवृत्ति
Ans- b
11. व्यक्तित्व व्यक्ति में उन मनोदैहिक व्यवस्थाओं का गत्यात्मक संगठन है जो वातावरण के साथ उसके अपूर्व समायोजन को निर्धारित करता है। व्यक्तित्व की यह परिभाषा दी है
(a) मुर्रे
(b) जे. बी. वाटसन
(c) जी. डब्ल्यू. आलपोर्ट
(d) स्कीनर ।
Ans- c
12. एक सन्तुलित व्यक्तित्व वह है जिसमें –
(a) इदम् एवं परम अहम् के बीच सन्तुलन स्थापित किया जाता है।
(b) इदम् एवं अहम् के बीच सन्तुलन स्थापित किया जाता है
(c) अहम् एवं परम् अहम् के बीच सन्तुलन स्थापित किया जाता है।
(d) मजबूत अहम् को बनाया जाता है।
Ans- a
13. व्यक्तित्व विकास की अवस्था है –
(a) अधिगम एवं वृद्धि
(b) व्यक्तिवृत्त अध्ययन
(c) उपचारात्मक अध्ययन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
14. व्यक्तित्व के मूल्यांकन हेतु प्रयुक्त शब्द साहचर्य परीक्षण विधि का प्रयोग जुंग द्वारा किस वर्ष में किया गया?
(a) 1912 में
(b) 1922 में
(c) 1848 में
(d) 1910 में
Ans- d
15. बालक के व्यक्तित्व की नींव किस अवस्था में पड़ती है?
(a) शैशवावस्था
(b) गर्भकालीन अवस्था
(c) बचपनावस्था
(d) इनमें से कोई नहीं ।
Ans- c
Read more:
इस आर्टिकल में हमने मानव व्यक्तित्व (Question on Personality for CTET 2022) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास किया, परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।