Question on Panchayati Raj for RRC Group D: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के दूसरे चरण की परीक्षा के आयोजन का क्रम लगातार जारी है जिसमें प्रतिदिन रेलवे में नौकरी पाने की चार लिए लाखों युवा शामिल हो रहे हैं अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार परीक्षा के पैटर्न में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है ऐसे में अगली शिफ्ट में जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम होने वाला है उन्हें परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले टॉपिक को अच्छे से कवर कर लेना चाहिए, ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके.
यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला ,है तो यहां हम परीक्षा में पूछे जा रहे सवालों के आधार पर प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं, जो कि ‘पंचायती राज व्यवस्था’ पर आधारित है इस टॉपिक से रेलवे ग्रुप डी की सभी Shift में सवाल पूछे जा रहे हैं, इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें.
पंचायती राज व्यवस्था के ऐसे सवाल, जो ग्रुप डी परीक्षा की सभी Shift में पूछे जा रहे हैं—Question on Panchayati Raj for RRC Group D for RRB group D exam 2022
Q1: पंचायती राज विषय किस सूचि में आता है?
A) समवर्ती सूची में
B) केंद्रीय सूची में
C) राज्य सूची में
D) विशेष अधिकार सूची में
Ans- C
Q2: कौनसा पंचायतीराज का अंग नही है?
A) पंचायत समिति
B) ग्राम निगम
C) जिला परिषद
D) ग्राम सभा
Ans- B
Q3: तीन स्तरीय पंचायती राज में क्या क्या शामिल है।
A) ग्राम स्तर पंचायत, अंचल स्तर पंचायत और पंचायत समिति।
B) जिला पंचायत, उप जिला पंचायत, और अंचल स्तर पंचायत
C) ग्राम पंचायत (ग्राम स्तर पर), पंचायत समिति (मध्यवर्ती स्तर पर और ज़िला परिषद (ज़िला स्तर पर)
D) ग्राम स्तर पंचायत, पंचायत समीति और जिला परिषद्
Ans- C
Q4: पंचायत राज संस्था को संवैधानिक मान्यता किस संविधान संशोधन में दे दी गयी है।
A) 71 वें
B) 72 वें
C) 73 वें
D) 74 वें
Ans- C
Q5: 73वाँ संविधान संशोधन किस से सम्बन्धित है?
A) पंचायती राज
B) मुद्रा विनमय
C) वित्त आयोग
D) आर.बी.आई.
Ans- A
Q6: पंचायतीराज में महिलाओं को कितना आरक्षण है ?
A) 33.3%
B) 50%
C) 60%
D) 40%
Ans- A
Q7: भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायती राज से संबंधित प्रावधान है?
A) भाग 6
B) भाग 7
C) भाग 8
D) भाग 9
Ans- D
Q8 : नगर निगम का मुख्य कौन होता है?
A) प्रधानमंत्री
B) सरपंच
C) राज्यपाल
D) महापौर
Ans- D
Q9: संविधान में पंचायतों से संबन्धित 11वीं अनुसूची मे विषय है –
A) 18
B) 16
C) 27
D) 29
Ans- D
Q10 : पंचायती राज प्रणाली पहले किन दो राज्यों में लागू की गई थी?
A) आंध्र प्रदेश और राजस्थान
B) असम और बिहार
C) अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश
D) पंजाब और चंडीगढ़
Ans- A
Q11 : निम्न में से किस राज्य में पंचायत राज संस्थाएं नहीं है ?
A) बिहार
B) केरल
C) त्रिपुरा
D) नगालैंड
Ans- D
Q12 भारत में स्थानीय स्वशासन का पिता किसे कहा जाता है ?
A) लॉर्ड रिपन
B) केनिंग
C) वेलेंजली
D) महात्मा गांधी
Ans- A
Q13 : लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण का आशय है
A) संघीय सरकार
B) संसदीय सरकार
C) लोकतंत्रीय सरकार
D) स्थानीय सरकार
Ans- D
Q14 : निम्न में कौन सा आयोग पंचायती राज से संबंधित है?
A) शाह आयोग
B) नानावती आयोग
C) बलवंतराय मेहता आयोग
D) लिब्रहन आयोग
Ans- C
Q15 : निम्नलिखित में से किस राज्य ने सबसे पहले पंचायती राज अपनाया था ?
A) आंध्रप्रदेश
B) बिहार
C) गुजरात
D) राजस्थान
Ans- D
Read More:
आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-