UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, भारत के लोक नृत्य पर आधारित इन जरूरी सवालों को जरूर पढ़ कर जाएं

Quiz on Folk Dance of India for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा ग्रुप ‘सी’ लेवल के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अनिवार्य प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की जानी है देखा जाए तो परीक्षा में केवल 9 दिन का समय ही शेष रह गया है ऐसे में अभ्यर्थियों को  इन बचे हुए दिनों में कोई नया टॉपिक ना पढ़कर पढ़ें हुए टॉपिक का रिवीजन करना बेहद आवश्यक है ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके आज के इस आर्टिकल में हम भारत के लोक नृत्य पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह लेकर आए हैं जहां से परीक्षा में 1 से 2 प्रश्न पूछे जा सकते हैं इसलिए इन्हें एक बार जरूर पढ़ लेवे.

एग्जाम हॉल में बेहद काम आएंगे भारत के ‘लोक नृत्य’ से पूछे जाने वाले, यह सवाल—quiz on folk dance of india for UPSSSC PET EXAM 2022EXAM 2022

1.  जवारा नृत्य, जो धन का उत्सव मनाने की एक नृत्य शैली है, उसकी उत्पत्ति किस राज्य में हुई है –

(a) मध्यप्रदेश

(b) राजस्थान

(c) केरल

(d) गुजरात

Ans- a 

2. गौर नृत्य …….. का एक प्रसिद्ध लोक नृत्य है –

(a) त्रिपुरा

(b) छत्तीसगढ़

(c) झारखंड

(d) उत्तराखंड

Ans- c

3. तेरताली……का लोक नृत्य है –

(a) छत्तीसगढ़

(b) मध्यप्रदेश

(c) मणिपुर

(d) कर्नाटक

Ans- b 

4. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का शास्त्रीय नृत्य नहीं है –

(a) कथकली

(b) भांगड़ा

(c) ओडिश

(d) मोहिनीअट्टम

Ans- b

5. निम्न में से कौन सी शास्त्रीय नृत्य की एक शैली है –

(a) कथक

(b) कथकली

(c) कालबेलिया

(d) ओडिसी

Ans- c 

6. निम्नलिखित में से कौन सा केरल का लोक नृत्य नहीं है –

(a) कथकली

(b) थुलाल

(c) कायकोट्टीकली

(d) चप्पेली

Ans- d

7. कुचिपुड़ी ……… का एक लोक नृत्य है –

(a) मिजोरम

(b) आंध्र प्रदेश

(c) जम्मू एंड कश्मीर

(d) महाराष्ट्र

Ans- b 

8. भरतनाट्यम किस राज्य का लोक नृत्य है –

(a) केरल

(b) तमिलनाडु 

(c) आंध्र प्रदेश

(d) उत्तराखंड

Ans- b

9. बिहू किस राज्य का लोक नृत्य है –

(a) असम

(b) महाराष्ट्र

(c) ओडिशा

(d) उत्तराखंड

Ans- a

10. असम में “काटी बिहू” पर्व को …………  के पेड़ / पौधे के सामने दीप जलाकर मनाया जाता है –

(a) केला

(b) वरगढ़

(c) नीम

(d) तुलसी

Ans- d 

11. मयूरभंज छऊ भारत के किस राज्य का लोक नृत्य है –

(a) ओडिशा

(b) महाराष्ट्र

(c) राजस्थान

(d) कर्नाटक

Ans- a 

12. निम्नलिखित में से कौन सी नृत्य शैली मार्शल आर्ट प्रथाओं से ली गई है –

(a) घूमर

(b) भरतनाट्यम

(c) छऊ

(d) झोरा

Ans- c

13. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत है –

(a) घूमर – राजस्थान

(b) बिहू – बिहार

(c) भांगड़ा- पंजाब

(d) लावणी – महाराष्ट्र

Ans- b 

14. कौन सही रूप से सुमेलित नहीं है –

(a) मोहिनीअट्टम  –  ओडिशा

(b) गरवा            –   गुजरात

(c) यक्षगान         –  कर्नाटक

(d) कुचिपुड़ी       – आंध्र प्रदेश

Ans- a 

15. गिद्दा किस राज्य का लोक नृत्य है –

(a) राजस्थान

(b) उत्तर प्रदेश

(c) पंजाब

(d) विहार

Ans- c

Read More:

UP PET Important Summits 2022: PET परीक्षा में 1 से 2 अंक दिलाएंगे, हाल ही में आयोजित शिखर सम्मेलन 2022 से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़ें

UPSSSC PET GK/GS: PET परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बेहद काम आएंगे, जीके/जीएस के लिए महत्वपूर्ण सवाल, अभी पढ़े

Leave a Comment