Railway Group D Chemistry Question: लंबे इंतजार के बाद आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है यह परीक्षा 23 फरवरी 2022 से कई चरणों में आयोजित होगी। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पूर्व ऑफिशल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किए जाएंगे । इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे।यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इस आर्टिकल में दिए गए ‘रसायन विज्ञान’ के महत्वपूर्ण सवाल (Railway Group D Chemistry Question) आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
रेलवे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘रसायन विज्ञान’ के महत्वपूर्ण सवाल—Chemistry Practice Set Paper for Railway Group D Exam 2022
1. एक संतृप्त हाइड्रोकार्बन से प्राप्त यौगिक का सूत्र CH3CH2X है। सूत्र का X भाग कहलाता है?
(1) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन समूह
(2) संतृप्त हाइड्रोकार्बन समूह
(3) हाइड्रोकार्बन समूह
(4) अभिक्रियाशील समूह
Ans- (4)
2. किसी उदासीन परमाणु में समान संख्या में पाए जानेवाले मौलिक कण होते हैं?
(1) प्रोट्रॉन और इलेक्ट्रॉन
(2) न्यूट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन
(3) प्रोट्रॉन एवं न्यूट्रॉन
(4) प्रोट्रॉन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
Ans- (1)
3. निम्नलिखित में से कौन अधातु नहीं है?
(1) कार्बन
(2) सल्फर
(3) एल्युमिनियम
(4) नाइट्रोजन
Ans- (3)
4. सोडियम बाइकार्बोनेट को आमतौर पर जाना जाता है –
(1) कपड़े धोने का सोडा के रूप
(2) खाने का सोडा के रूप में
(3) हँसाने वाली गैस के रूप में
(4) भारी जल के रूप मे
Ans- (2)
5. ‘जंग (रस्ट) उदाहरण है?
(1) यौगिक का
(2) मिश्रण का
(3) मिश्रधातु का
(4) तत्व का
Ans- (1)
6. एक संतृप्त हाइड्रोकार्बन से प्राप्त यौगिक का सूत्र CH3CH2X है। सूत्र का X भाग कहलाता है?
(1) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन समूह
(2) संतृप्त हाइड्रोकार्बन समूह
(3) हाइड्रोकार्बन समूह
(4) अभिक्रियाशील समूह
Ans- (4)
7. किसी उदासीन परमाणु में समान संख्या में पाए जानेवाले मौलिक कण होते हैं?
(1) प्रोट्रॉन और इलेक्ट्रॉन
(2) न्यूट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन
(3) प्रोट्रॉन एवं न्यूट्रॉन
(4) प्रोट्रॉन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
Ans- (1)
8. वायु की संघटक गैसें सामान्यतया होती हैं :
(1) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन
(2) केवल नाइट्रोजन
(3) केवल ऑक्सीजन
(4) केवल कार्बन मोनोक्साइड
Ans- (1)
9. इनमें से कौन सा अ-धात्विक तत्व है?
(1) पारद
(2) मैंगनीज
(3) कार्बन
(4) सोना
Ans- (3)
10. निम्नलिखित में किस गैस को सबसे आसानी से द्रव अवस्था में बदला जा सकता है ?
(1) कार्बन डाइऑक्साइड
(2) नाइट्रोजन
(3) ऑक्सीजन
(4) अमोनिया
Ans- (4)
11. कार्बन डाइऑक्साइड की प्रकृति कैसी होती है?
(1) ज्वलनशील
(2) गंधहीन
(3) पीलापन
(4) खट्टा स्वाद
Ans- (4)
12. लूनर कास्टिक का रायायनिक नाम है?
(1) सोडियम सल्फेट
(2) सिल्वर नाइट्रेट
(3) कैल्सियम कार्बोनेट
(4) मरक्यूरिक क्लोराइड
Ans- (2)
13. AlO, + NaOH + H_O_
(1) NaAl (OH), (s)
(2) NaAl (OH), (aq)
(3) NaCl H,O4 (s)
(4) NaCl H·O4 (aq)
Ans- (2)
14. वायुमंडलीय दाब पर 1kg ठोस को इसके गलनांक बिंदु पर तरल अवस्था में बदलने के लिए आवश्यक ऊष्मीय ऊर्जा की राशि क्या है?
(1) द्रवण की गुप्त उष्मा
(2) गलनांक बिंदु
(3) वाष्पन की गुप्त उष्मा
(4) क्वथनांक बिंदु
Ans- (1)
15. मेंडलीफ का नियम बताता है कि तत्वों के गुण उनके……….. के आवर्ती होते हैं?
(1) परमाणु
(2) परमाणुकता
(3) परमाणु क्रमांक
(4) परमाणु भार
Ans- (1)
ये भी पढे……..
Top 10 General Science MCQ For RRB Group D Exam Click Here
Biology Expected Questions for RRB Group D Exam 2022 Click Here
For the Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |