RRB Group D Biology Practice Set 1: ग्रुप D परीक्षा से पूर्व जीव विज्ञान के 25 महत्वपूर्ण सवाल पर एक नजर, अवश्य डालें

Spread the love

RRB Group D Exam 2022: (RRB Group D Biology MCQ) भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी भर्तियों से एक ग्रुप डी भर्ती 2019 के लिए रेलवे ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है, यह परीक्षा 1.03 लाख पदों के लिए 23 फरवरी 2022 से शुरू होगी, इस परीक्षा के लिए रेलवे ने अभ्यर्थियों से मार्च 2019 में आवेदन मांगे थे। हालांकि, कोरोना महामारी तथा अन्य कारणों की वजह से भर्ती के लिए अभी तक परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी, इस भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा नहीं होने से अभ्यर्थी काफी परेशान थे, लेकिन अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो आपको परीक्षा में सफलता प्राप्त करने हेतु अपनी तैयारी को और बेहतर तरीके से शुरू कर देना चाहिए।

इस परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन शेयर करते रहते हैं, इसी श्रंखला में आज हम ‘जीव विज्ञान’ (Biology Practice) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल (RRB Group D Biology MCQ) आपके लिए लेकर आए हैं, जो आपकी आने वाली रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में मददगार साबित हो सकते हैं।

परीक्षा में पूछे जा सकते हैं जीव विज्ञान के ये सवाल — Biology Expected Questions for RRB Group D Exam 2022

1.मानव-सदृश लघुतम कपि है– 

(a) गिबन

(b) चिम्पैंजी

(c) गोरिला

(d) ऑरैन्गूटान

 Ans: (a)

2. शाहतूश शाल बनाई जाती है – 

(a) हुंगल के बालों से

(b) चिंकारा के बालों से 

(c) चिरु के बालों से 

(d) मेरिनों के बालों से

 Ans: (c) 

3. निम्न में से कौन एक ‘मीन’ है?

 (a) क्रे-फिश

 (b) केटल-फिश

 (c) फ्लाइंग-फिश

 (d) सिल्वर-फिश

 Ans: (c) 

 4. निम्नलिखित में से कौन मछली नहीं है? 

(a) स्टार फिश

 (b) सा फिश

 (c) पाइप फिश

 (d) गिटार फिश 

Ans: (a) 

5. सबसे बड़ा स्तनपायी कौन सा है?

 (a) ह्वेल मछली

 (b) अफ्रीकी हाथी

 (c) दरियाई घोड़ा 

(d) ध्रुवीय भालू 

Ans: (a) 

6. निम्नलिखित में से कौन एक मछली है? 

(a) समुद्री कुकम्बर (खीरा) 

(b) समुद्री गाय 

(c) समुद्री घोड़ा 

(d) समुद्री बाघ 

Ans: (c)

7. मछलियों में सामान्यत: श्वसन होता है – 

(a) त्वचा द्वारा 

(b) नाक द्वारा

(c) गलफड़ों द्वारा 

(d) फिन्स द्वारा 

Ans: (c) 

8. निम्न में से कौन-सा स्तनपायी है?

 (a) शार्क्

 (b) स्किव्‌ड

 (c) ऑक्टोपस

 (d) व्हेल 

Ans: (d) 

 9. गोलकृमि (निमटोड) से होने वाला रोग है –

(a) फाइलेरिया

(b) फ्लुओरोसिस 

(c) इन्सेफ्लाइटिस 

(d) कुष्ठ 

Ans: (a) 

10. प्राय: जो भालू गलियों में तमाशा दिखाता है वह होता है-

(a) रीछ 

(b) सूर्य भालू 

(c) भूरा भालू 

(d) बिलार भालू

 Ans: (a) 

 11. सबसे बड़ा अकेशरुकी है- 

(a) ऑक्टोपस

 (b) स्कविड

(c) कोरल 

(d) जेलीफिश

 Ans: (b)

12. निम्न में से किसमें पित्ताशय नहीं होता? 

(a) ऊँट

(b) जिराफ 

(c) चूहा

(d) मछली

 Ans: (c)

13. निम्न में से किसमें लिंग गुणसूत्र नहीं होते हैं? 

(a) बन्दर 

(b) चीता 

(c) तितली 

(d) छिपकली

 Ans: (d)

 14. पक्षी‚ जो अपना ऊपरी जबड़ा (Jaw) हिला सकता है-

 (a) कबूतर (Pigeon)

 (b) तोता (Parrot)

(c) गिद्ध (Vulture) 

(d) गौरैया (Sparrow)

 Ans: (b)

15. निम्नांकित में कौन सा कीट नहीं है?

(a) खटमल

(b) मकड़ी 

(c) घरेलू मक्खी 

(d) मच्छर

 Ans: (b)

16. निम्नलिखित में कौन कीट नहीं है?

 (a) तितली

 (b) तिलचट्‌टा

 (c) मच्छर

(d) मकड़ी 

Ans: (d) 

17. निम्नलिखित में से किस एक प्रकार के जीव में वह घटना पाई जाती है‚ जिसमें मादा मैथुनोपरान्त नर को मार देती है?

(a) व्याधपतंग (ड्रैगन फ्लाई)

(b) मधुमक्खी 

(c) मकड़ी 

(d) गर्त पृदाकु (पिट वाइपर)

 Ans: (c)

18. निम्नलिखित में से सील (Seal) किस जाति का है? 

(a) मछली 

(b) पक्षी 

(c) सरीसृप

(d) स्तनपायी 

Ans: (d)

19. जुगनू होता है एक : 

(a) मोलस्क

(b) कीट 

(c) कृमि

(d) सूत्र कृमि

 Ans: (b) 

20. दीमक को यह भी कहते हैं : 

(a) चींटी 

(b) लाल चींटी

(c) श्वेत चींटी

(d) श्याम चींटी

 Ans: (c). 

21. हैलोफाइट्‌स अच्छी वृद्धि करते हैं– 

(a) अम्लीय मृदा में

(b) ठण्डी मृदा में 

(c) कैल्शियम युक्त मृदा में

(d) क्षारीय मृदा में 

Ans :(d)

22. उड़ने वाला स्तनपायी है─

(a) जगुआर 

(b) शुतुरमुर्ग 

(c) पैलिकन

(d) चमगादड़

 Ans: (d) 

23. शरीर रचना के किस वर्गीकरण में लॉबस्टर सम्बद्ध होता है?

(a) एरैक्निड्‌स 

(b) क्रस्टेशियन्स 

(c) कीड़े-मकोड़े 

(d) माइरियोपॉड्‌स

 Ans: (b)

24. जब हम बकरी या भेड़ का मांस खाते हैं तब हम – 

(a) प्राथमिक उपभोक्ता हैं

(b) द्वितीय उपभोक्ता हैं

(c) तृतीय उपभोक्ता हैं 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 Ans: (b)

25. डॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं – 

(a) मत्स्य में 

(b) उभयचर में 

(c) सरीसृप में

(d) स्तनी में 

Ans: (d)

यह भी पढ़ें………

Top 15 Biology Questions For RRB Group D Exam 2022 Click Here

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment