Railway NTPC Biology Question Answer In Hindi

Spread the love

Railway NTPC Biology Question || Part -1

Railway NTPC Biology Question:इस पोस्ट में हम जीव विज्ञान के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर () का अध्ययन करेंगे, जो कि आगामी रेलवे भर्ती परीक्षा जैसे कि RRB NTPC,Group D को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। यदि आप भी इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो यह प्रश्न पर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाते हैं। इसका अध्ययन आपको अवश्य करना चाहिए  आगामी परीक्षा हेतु आप सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं!!



Biology Question Answer For RRB NTPC 

1. एपिफाइट्‌स वे पौधे हैं जो अन्य पौधों पर निर्भर हैं?

(a) भोजन के लिए

(b) यान्त्रिक अवलम्ब के लिए

(c) छाया के लिए

(d) जल के लिए

Ans: (b) 

2. जन्तु विज्ञान (Zoology) अध्ययन करता है ?

(a) केवल जीवित जानवरों का

(b) केवल जीवित वनस्पति का

(c) जीवित व मृत जानवरों – दोनों का

(d) जीवित व मृत वनस्पति – दोनों का

Ans: (c) 

3. पैलियो-वनस्पति (Paleo-Botany) के अंतर्गत अध्ययन करते हैं?

(a) जन्तु-जीवाश्म का

(b) शैवाल का

(c) फफूंदी का

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (d)

4. शुष्क जलवायु के लिए भली-भाँति अनुकूलित पेड़-पौधों को कहते हैं?

(a) अधिपादप

(b) मरुदभिद्‌

(c) जलोदभिद्‌

(d) मध्यपादप

Ans: (b) 

5. जैविक जगत में होने वाले कार्य‚ गुण व पद्धति के अध्ययन के इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को क्या कहते हैं?

(a) बायोनिक्स

(b) बायोनोमिक्स

(c) बायोनॉमी

(d) बायोमीट्री

Ans: (a) 

6. विटीकल्चर जाना जाता है?

(a) सन्तरे के उत्पादन से

(b) अंगूर के उत्पादन से

(c) सेब के उत्पादन से

(d) केसर के उत्पादन से

Ans: (b) 


7. विज्ञान की वह शाखा जिसमें आनुवंशिक (जेनेटिक) अभियांत्रिकी के द्वारा मानव प्रजाति में सुधार लाया जाता है‚ जानी जाती है?

(a) यूथेनिक्स के नाम से

(b) यूजेनिक्स के नाम से

(c) एथ्‌नोलॉजी के नाम से

(d) यूफेनिक्स के नाम से

Ans: (b) 

8. कीटों (Insects) के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं?

(a) इचथियोलॉजी

(b) एंटोमोलॉजी

(c) पैरासिटोलॉजी

(d) मेकेकोलॉजी

Ans: (b)

9. हरपेटोलॉजी में अध्ययन किया जाता है?

(a) सरीसृपों का

(b) उभयचरों का

(c) सरीसृपों और उभयचरों का

(d) पक्षियों का

Ans: (c)

10. जन्तु विज्ञान की उस शाखा को क्या कहते हैं जिसमें प्राणिमात्र के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है?

(a) जीव पारिस्थितिकी

(b) सामाजिक अध्ययन

(c) पारिस्थितिकी

(d) मानवशास्रा

Ans: (a)

11. ‘जीव विज्ञान’ नाम दिया गया?

(a) अरस्तु

(b) लैमार्क

(c) डार्विन

(d) लिनियस

Ans: (b)

12. जीवों के उत्पत्ति का आधुनिक विचारधारा प्रस्तुत किया?

(a) मिलर

(b) डार्विन

(c) खोराना

(d) ओपैरिन

Ans: (d)

13. वृद्धावस्था एवं काल प्रभावन के विषय में ज्ञान प्राप्त करने की विधा को कहते हैं?

(a) आंकोलाजी

(b) जेरेन्टोलाजी

(c) टेरैटोलाजी

(d) आर्निथोलाजी

Ans: (b) 

14. कीट-संवर्धन क्या है?

(a) कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान

(b) जन्तुओं के अध्ययन करने का विज्ञान

(c) मछलियों के अध्ययन करने का विज्ञान

(d) कीटों को मारने का विज्ञान

Ans: (a)


15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक‚ भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है?

(a) खारे पानी का मगर

(b) ऑलिव रिड्‌ले टर्टल

(c) गंगा की डॉलफिन

(d) घड़ियाल

Ans: (c)

16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीव‚ अन्य तीन जीवों के वर्ग का नहीं है?

(a) केकड़ा

(b) बरुथी

(c) बिच्छू

(d) मकड़ी

Ans: (a)

17. पांडा भी उसी कुल का है‚ जिसका/की है?

(a) भालू

(b) बिल्ली

(c) कुत्ता

(d) खरगोश

Ans: (a) 

18. भारतीय वन्य जीवन के संदर्भ में‚ उड्डयन वल्गुल (फ्लाइंग‚ .फॉक्स) निम्नलिखित में से क्या है?

(a) चमगादड़

(b) चील

(c) बलाक

(d) गिद्ध

Ans: (a)

ये भी जाने: विज्ञान के प्रमुख रासायनिक सूत्र




19. मच्छरों के नियंत्रण हेतु प्रयोग होने वाली कीटभक्षी मछली है?

(a) हिलसा

(b) लेबियो

(c) गैम्बूसिया

(d) मिस्टस

Ans: (c)

20. तालाबों और कुओं में निम्नलिखित में से किस एक को छोड़ने से मच्छरों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है?

(a) केकड़ा

(b) डॉगफिश

(c) गैंबुसिया फिश

(d) घोंघा

Ans: (c)

21. अधिकांश कीट श्वसन कैसे करते हैं?

(a) त्वचा से

(b) क्लोम से

(c) फेफड़ों से

(d) वातक तंत्र से

Ans: (d) 

22. ऑक्टोपस है?

(a) एक सन्धिपाद है

(b) शूलचर्मी है

(c) एक हेमीकॉर्डा है

(d) एक मृदुकवची है

Ans: (d)

23. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) सभी एकाइनोडर्म सजीव प्रजक होते हैं

(b) गोलकृमि में कोई परिसंचरण तन्त्र नहीं होता है

(c) अस्थिल मछलियों में वाताशय आमतौर से विद्यमान होता है

(d) उपास्थि सम मछलियों में निषेचन आन्तरिक होता है।

Ans: (a)

23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संगम है?

(a) भेड़िया

(b) वालरस

(c) सील

(d) हिरण

Ans: (b)

science g.k (Free) mock test: click here




24. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) प्रायस लघुतम स्वजीवी कोशिकाएँ हैं

(b) माइकोप्लाज्मा की कोशिका भित्ति एमीनो शर्करा की बनी होती है

(c) विषाणु सम एकल तन्तु और आर.आर.एन. अणु से बने होते हैं

(d) रिकेट्रसिया में कोशिका भित्ति नहीं होती

Ans: (c) 

25. टिक (Ticks) और माइट (Mites) वास्तव में होते हैं?

(a) मकड़ी वंशी

(b) क्रस्टेशियाई

(c) कीट

(d) बहुपाद

Ans: (a) 

26. रेशम का कीड़ा (Silk Worm) अपने जीवन-चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तंतु (Fiber of Commerce) पैदा करता है?

(a) अण्डा

(b) डिंभक (Larva)

(c) कोशित (Pupa)

(d) पूर्ण कीट (Image)

Ans: (c) 

27. यदि किसी उभयलिंगी पुष्प में पुमंग और जायांग अलग- अलग समय पर परिपक्व होते हैं तो इस तथ्य को कहते हैं?

(a) भिन्नकालपक्वता

(b) स्वनिषेच्य उभयलिंगिता (हर्कोगेमी)

(c) विषययुग्मन

(d) एक संगमनी

Ans: (a)

28. एक जीव के सम्पूर्ण संजीन (सभी जीनों) की सम्पूर्णता का अनुक्रमण सन्‌ 1996 में पूरा हुआ था। वह जीव ?

(a) रंजकहीन मूषक

(b) यीस्ट

(c) मानव

(d) प्लाज्मोडियम वाइवैक्स

Ans: (d)

General Science Quiz: click here

29. जीवविज्ञानियों ने पादप-जगत और प्राणि जगत की जातियों को बहुत बड़ी संख्या में ज्ञात किया है‚ ढूँढ निकाला है और पहचान लिया है। संख्या की दृष्टि से अब तक ढूँढे हुए और पहचाने हुए जीवों में सबसे अधिक संख्या है ?

(a) कवकों की

(b) पादपों की

(c) कीटों की

(d) जीवाणुओं की

Ans: (c)

30. घोंसला बनाने वाला एकमात्र सर्प है?

(a) श्रंखला पृदाकु (चेन वाइपर)

(b) नागराज (किंग कोबरा)

(c) करैत

(d) क्रकच-शल्की पृदाकु (सों-स्केल्ड वाइपर)

Ans: (b) 

31. सर्पों की विषग्रंथियाँ किसकी समांग हैं?

(a) मछलियों के विद्युत अंग

(b) रे-मछलियों के दंश

(c) स्तनियों की वसा-ग्रंथियाँ

(d) कशेरुकी प्राणियों की लार-ग्रंथियाँ

Ans: (d)

Biology Quiz In Hindi: click here 




32. निम्न में से किसका सही सुमेल नहीं है?

(a) स्वजीवी उत्पादक

(b) परजीवी उपभोक्ता

(c) मृतोपजीवी विबन्धक

(d) तृणभक्षी गौण उपभोक्ता

Ans: (d) 

33. एक जीवधारी के रूप में पृथ्वी का वैज्ञानिक नाम है?

(a) गाया

(b) सीता

(c) ग्रीन प्लैनेट

(d) हरमीश

Ans: (c)

34. मानव-सदृश लघुतम कपि है?

(a) गिबन

(b) चिम्पैंजी

(c) गोरिला

(d) ऑरैन्गूटान

Ans: (a)

35. निम्न प्रजातियों में से कौन सी दाँत वाली व्हेलों में विशालतम है?

(a) फिनबैक व्हेल

(b) ब्लू व्हेल

(c) स्पर्म व्हेल

(d) हम्पबैक व्हेल

Ans: (c) 

36. भारत की सबसे बड़ी मछली है?

(a) स्टोन फिश

(b) व्हेल शार्क

(c) मार्लिन

(d) हिलसा

Ans: (b)

37. शाहतूश शाल बनाई जाती है?

(a) हुंगल के बालों से

(b) चिंकारा के बालों से

(c) चिरु के बालों से

(d) मेरिनों के बालों से

Ans: (c)

38. निम्न में से कौन एक ‘मीन’ है?

(a) क्रे-फिश

(b) केटल-फिश

(c) फ्लाइंग-फिश

(d) सिल्वर-फिश

Ans: (c)

39. निम्नलिखित में से कौन मछली नहीं है?

(a) स्टार फिश

(b) सा फिश

(c) पाइप फिश

(d) गिटार फिश

Ans: (a)

40. सबसे बड़ा स्तनपायी कौन सा है?

(a) ह्वेल मछली

(b) अफ्रीकी हाथी

(c) दरियाई घोड़ा

(d) ध्रुवीय भालू

Ans: (a) 



For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

ये भी पढे :




Spread the love

Leave a Comment