Rajasthan Bhasha Sahitya MCQ for REET: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 का आयोजन इस वर्ष राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा जिसमें प्रदेश के अनेकों युवा शिक्षक बनने के सपने को पूरा करने के लिए सम्मिलित होंगे आपको बता दें कि परीक्षा की आवेदन की अंतिम तिथि को 20 मई से बढ़ाकर 23 मई कर दिया गया है ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किए हुए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं.
रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना सेट और विगत वर्षो में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर करते रहते हैं इसी श्रंखला में आज हम ‘राजस्थान कला और संस्कृति’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘राजस्थान भाषा साहित्य’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिनके अध्ययन से आपको परीक्षा में सहायता होगी.
परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘राजस्थानी भाषा साहित्य’ के महत्वपूर्ण प्रश्न—rajasthan bhasha sahitya practice mcq for rEET exam
Q. राजस्थान की कौन-सी बोली राज्य से बाहर भी बोली जाती है?
(a) मालवी
(b) मेवाड़ी
(c) हाड़ौती
(d) ढूंढाड़ी
उत्तर – a
Q. तोरावाटी किस राजस्थानी भाषा की उपबोली है?
(a) मेवाड़ी
(b) मेवाती
(c) हाड़ौती
(d) ढूँढाड़ी
उत्तर – d
Q. राजस्थानी भाषा का मध्यकालीन कथा साहित्य सामान्यतः निम्नलिखित में से किस रूप में मिलता है?
(a) वात के रूप में
(b) ख्यातों के रूप में
(c) रासो के रूप में
(d) दवावैत के रूप में
उत्तर- a
Q. किस ग्रन्थ में 1857 ई० की घटनाओं को व्यवस्थित तरीके से प्रस्तुत किया गया है
(a) चीर सतसई
(b) अमरकाव्य
(c) कनक सुन्दर
(d) लीलटांस
उत्तर – a
Q. राजस्थान के अबुल फ़जल के नाम से विख्यात् इतिहासविद् मुहणोत नैणसी की जन्मस्थली है
(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) पाली
(d) मेड़ता
उत्तर – a
Q. किस ग्रन्थ की रचना मेवाड़ महाराणा कुंभा ने नहीं की?
(a) रसिक प्रिया
(b) संगीत मीमांसा
(c) संगीत राज
(d) संगीत शास्त्र
उत्तर – d
Q. नीचे दिए गए विकल्पों में से किसके द्वारा ‘दो सौ बावन वैष्णवों की वार्ता’ एवं ‘चौरासी वैष्णवों की वार्ता’ नामक ग्रन्थ लिखे गए थे
(a) गोसाईं विटठ्लनाथ ने
(b) गोसाईं गोकुलनाथ ने
(c) सूरदास ने
(d) रैदास ने
उत्तर – b
Q. शृंगार हार किसने लिखा?
(a) कुंभा ने
(b) हम्मीर ने
(c) राजा भोज ने
(d) कवि जान ने
उत्तर – b
Q. कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) रागतरंगिणी-लोचन
(b) राग मंजरी – पुण्डरीक
(c) स्वर सागर-रामामात्य
(d) राग चंद्रिका-द्वारकानाथ भट्ट
उत्तर – c
Q. लोक संस्कृति शोध संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) चुरू
(b) करौली
(c) सिरोही
(d) दौसा
उत्तर – a
Q. नीचे दिए गए विकल्पों में से दुरसा आढ़ा ने किस ग्रंथ को पांचवां वेद कहा है?
(a) कुवलयमाला
(b) मारवाड़ रा परगना री विगत
(c) वेलि किसन रुक्मणि री
(d) पद्मावत
उत्तर -c
Q. पश्चिमी राजस्थान की प्रतिनिधि बोलियाँ हैं
(a) मारवाड़ी
(b) मेवाड़ी
(c) बागड़ी
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- d
Q. अमरसार नामक ग्रन्थ में किसकी जानकारी प्राप्त होती है?
(a) महाराणा प्रताप व अमरसिंह की
(b) मालदेव व रायसिंह की
(c) पृथ्वीराज चौहान तृतीय की
(d) बीकानेर के रायसिंह व उत्तराधिकारी की
उत्तर – a
Q. अमरसिंह वंशावली ग्रन्थ की रचना किसने की थी?
(a) जीवाधर
(b) महेश
(c) रणछोड़ भट
(d) कान्हा व्यास
उत्तर – c
Q. राज रत्नाकर काव्य से किसके इतिहास का ज्ञान होता है?
(a) महाराणा राजसिंह
(b) महराजा मानसिंह
(c) महाराजा रावजोधा
(d) कान्हड़दे
उत्तर – a
Q. इनमें से किसके द्वारा राज प्रशस्ति की रचना की गई थी ?
(a) सदाशिव
(b) महेश
(c) जीवाधर
(d) रणछोड़ भट्ट
उत्तर- d
Q. वीरंमायण की कथा वस्तु क्या है?
(a) इसमें मण्डोवर के राय मल्लिनाथ के पुत्र जगमाल और उनके भतीजे वीरमजी की वीरता का वर्णन है।
(b) यह वीर रस प्रधान काव्य है।
(c) इसके रचयिता बादर ढ़ाढ़ी है।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – d
Read more:
इस आर्टिकल में हमने REET 2022 परीक्षा हेतु राजस्थान की ‘राजस्थानी भाषा साहित्य’ (Rajasthan Bhasha Sahitya MCQ for REET) से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.