राजस्थान कान्स्टबल भर्ती परीक्षा 13 मई से शुरू, परीक्षा से पहेल ‘राजस्थान करेंट’ के ये सवाल जरूर पढ़ लें

Rajasthan Police Constable Exam 2022 : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 13 से 16 मई 2022 तक किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होने जा रही है. इस आर्टिकल में हम राजस्थान सम-समायकी के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर कर रहे है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थीयो को इन सवालों को एक नज़र जरूर पढ़ लेना चाहिए.

राजस्थान समसमायकी प्रश्न-उत्तर- Rajasthan General Awareness MCQ for Rajasthan Police Constable Exam 2022

Q. आर्थिक थिंक-टैंक, सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के अनुसार अप्रैल, 2022 में राजस्थान की बेरोजगारी दर कितनी रही है?

(a) 23.4%

(b) 28.8%

(c) 34.5%

(d) 21.1%

उत्तर – b

Q. हाल ही में राज्य के किस विभाग द्वारा नवीन सिलिकोसिस पोर्टल का शुभारंभ किया गया है?

(a) उद्योग एवं वाणिज्य विभाग

(b) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग 

(c) वन विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग

(d) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

उत्तर d

Q. देश में साइबर अपराध को देखते हुए नवाचार के तहत किस जिले में प्रत्येक विद्यालय के एक शिक्षक को साइबर प्रशिक्षण दिया जाएगा?

(a) जयपुर

(b) झंझुनूं

(c) दोसा

(d) जोधपुर

उत्तर c

Q. प्रदेश में लगातार तीन आखातीज पर बाल विवाह निरस्त करवाने के लिए किसका नाम ‘लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ की स्पेशल वन टाइम कैटेगरी में शामिल हुआ है?

(b) पवन जॉगिड़

(a) मेघा हर्ष

(c) डॉ. कृति भारती 

(d) रवि सोनी

उत्तर -c

Q. हाल ही में घोषित राजस्थान उद्योग रत्न भाग पुरस्कारों में ‘श्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार’ किसे कार दिया जाएगा?

(a) प्रियंका गोयल

(b) माधू राम

(c) रामस्वरूप शर्मा

(d) आराधना शर्मा

उत्तर – b

Q. राजस्थान दिवस समारोह पर ‘राजस्थान के दुर्ग ऐतिहासिक महत्त्व एवं शिल्प सौंदर्य’ पुस्तक का विमोचन किया गया,इसके लेखक कौन हैं?

(a) फतेहसिंह भाटी

(b) किशोर चौधरी

(c) आईदानसिंह भाटी

(d) पन्नालाल मेघवाल

उत्तर – d

Q. प्रसिद्ध तिलवाड़ा पशु मेले का मुख्य आकर्षण नंदी भीम किस नस्ल का है?

(a) नागौरी

(b) राठी

(c) थारपारकर

(d) कांकरेज

उत्तर – c

Q. जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर को नल कनेक्शन से जोडने के मामले में देश में राज्य का कौन-सा स्थान है?

(a) 28वाँ

(b) 25 वाँ

(c) 21 वाँ

(d) 17 वाँ

उत्तर – a

Q. पर्यटन विभाग द्वारा उदयपुर में मेवाड़ महोत्सव-2022 का आयोजन कब किया गया ?

(a) 16 से 18 अप्रैल, 2022 

(b) 9 से 12 अप्रैल, 2022

(c) 4 से 6 अप्रैल, 2022

(d) 8 से 10 अप्रैल,2022

उत्तर – c

Q. हाल ही में किसके द्वारा राजस्थान पुलिस की ‘मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट’ वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है?

(a) ऊषा शर्मा

(b) मोहनलाल लाठर

(c) अशोक गहलोत

(d) अजयपाल लांबा

उत्तर – c

Q. प्रदेश की पहली पैरा खेल एकेडमी कहाँ बनने जा रही है?

(a) जयपुर

(b) उदयपुर

(c) बाँसवाड़ा

(d) जोधपुर

उत्तर – d

Q. श्याम सुंदर गोइन्का त्रिवेणी समागम पुरस्कार प्रदेश में किसे प्रदान किया जाएगा?

(a) डॉ. देव स्वरूप 

(b) आनंद चौधरी

(c) मुरलीधर वैष्णव

(d) ओम थानवी

उत्तर – c

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 हेतु ‘राजस्थान समसामयिकी’ कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. इस परीक्षा से जुड़े सभी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए exambaaz.com को विज़िट करते रहें.

ये भी पढ़ें-

राजस्थान के प्रमुख राजवंश एवं उनके राज्य क्षेत्र- Rajasthan GK

Rajasthan GK के 30 बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं!!!

Leave a Comment