REET 2022 Rajasthan GK MCQ: राजस्थान के सामान्य ज्ञान (GK) से जुड़े ऐसे सवाल जो आगामी REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी देखें

REET 2022 Rajasthan GK MCQ: राजस्थान राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के बीच REET  परीक्षा काफी लोकप्रिय है जिसमें प्रतिवर्ष लाखों युवा शिक्षक बनने की चाह लेकर शामिल होते हैं इस वर्ष भी आगामी जुलाई माह में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसके आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है यदि आप भी इस परीक्षा मैं शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में राजस्थान जीके से जुड़े कई प्रश्न पूछे जाते हैं इसी संदर्भ में आज हम आपके लिए ‘राजस्थान सामान्य ज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

रीट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़िए! राजस्थान GK के ये महत्वपूर्ण प्रश्न—Rajasthan GK important MCQ for REET exam 2022 level 1 and 2

Q.1 निम्न में से कौन-सी पहाड़ियाँ राजस्थान में विंध्यन पर्वत श्रेणी का विस्तार है?

(a) मुकन्दरा पहाड़ियाँ

(b) डोरा पर्वत

(c) अलवर पर्वत

(d) गिरवा पर्वत

Ans- a 

Q.2 थार मरुस्थल में बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है?

(a) धोराउड

(b) बरखान

(c) तारा.

(d) पैराबोलिक

Ans- a

Q.3 निम्न में से कौनसा जिला राजस्थान-मध्य प्रदेश की सीमा पर नहीं है ?

(a) बाँसवाड़ा

(b) प्रतापगढ़

(c) उदयपुर

(d) झालावाड़

Ans- c 

Q.4 सीफ है एक-

(a) अनुदैर्ध्य बालुका स्तूप

(b) अनुप्रस्थ बालुका स्तूप

(c) पैराबोलिक बालुका स्तूप

(d) स्कब कार्यास बालुका स्तूप

Ans- a 

Q.5 रावणहत्था क्या है?

(a) एक प्रकार का नृत्य

(b) वाद्य यंत्र

(c) एक पुस्तक का शीर्षक

(d) स्थान का नाम

Ans- b 

Q.6 किस क्षेत्र की रामलीला मूकाभिनय पर आधारित है

(a) फुलेरा

(b) बिसाऊ

(c)आबू

(d) मेवाड़

Ans- b 

Q.7 मारवाड के जोगियों द्वारा गोपीचन्द, भृतहरी, निहालदे आदि के ख्याल गाते समय किस वाद्य का प्रयोग किया जाता है?

(a) नोबत

(b) सारंगी

(c) मांदल

(d) तन्दूरा

Ans- b 

Q.8 राज्य का आर्द्र जिला कहलाता है?

(a) उदयपुर

(b) झालावाड़

(c) बाँसवाड़ा

(d) चित्तौडगढ़

Ans- b 

Q.9 पुरवाई हवा कहते है ?

(a) दक्षिण-पश्चिम मानसून को

(b) पूर्व से आने वाली नमीयुक्त हवाओं को 

(c) उत्तरी-पूर्वी लौटती मानसून को

(d) उपर्युक्त सभी

Ans-b 

Q.10 राजस्थान एकीकरण के द्वितीय चरण के बारे में सत्य कथन है?

(i) इसके अंतर्गत रियासतों को शामिल किया गया।

(ii) इसकी राजधानी कोटा बनाई गयी।

(a) केवल (i)

(b) केवल (ii)

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

Ans- b 

Q.11 निम्नलिखित में से राजस्थान की सबसे बड़ी (क्षेत्रफल की दृष्टि से) रियासत कौन सी है

(a) जयपुर

(b) जैसलमेर 

(c) जोधपुर

(d) उदयपुर

Ans- c 

Q.12 कौनसा फूक वाद्य यंत्र नहीं है?

(a) अलगोजा

(b) शहनाई

(c) पूंगी

(d) चंग

Ans- d 

Q.13 हाड़ौती-पठार की मिट्टी है?

(a) कछारी (जलोढ़)

(b) लाल

(c) भूरी

(d) मध्यम काली

Ans- d 

Read more:

REET EXAM 2022 Rajasthan GK: राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े 15 ऐसे सवाल जो आगामी REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें

Leave a Comment