Rajasthan GK Questions for REET 2022: राजस्थान में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में अनेकों अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे इस पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है जो कि 18 मई तक चलेंगी यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले तो इस संदर्भ में हम आपके लिए ‘राजस्थान सामान्य ज्ञान’ के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ 15 संभावित सवाल (Rajasthan GK Questions for REET 2022) लेकर आए हैं जिनमें से कुछ सवाल आपको आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा – 2022 में देखने को मिल सकते हैं इसलिए परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेवे.
आगामी माह में होने वाली रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘राजस्थान GK’ के ऐसे प्रश्न—Rajasthan GK Practice Questions for REET Exam 2022
Q1. राजस्थान की सबसे बड़ी तथा सर्वाधिक वस्त्र उत्पादन करने वाली मील कौन सी हैं?
A. उमेद सिंह मिल्स लिमिटेड
B. कृष्णा मिल्स लिमिटेड
C. पाली हिल लिमिटे
D. नमें से कोई नहीं
Ans- A
Q2. जैसलमेर के भाटी राजपूत किस देवी को आराध्य देवी के रूप में पूजा करते हैं?
A. आवड़ माता
B. हिंगलाज माता
C. करणी माता
D. चामुंडा माता
Ans- B
Q3.. कोटा की जनता ने कोटा के किस पोलिटिकल एजेंट की गर्दन काट कर पूरे शहर में घुमाया था?
A. लॉर्ड इरविन
B. एजेंट बर्टन
C. मैक मिल्स
D. इनमें से कोई नहीं
Ans- B
Q.4 मेवाड़ के महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध में परास्त किया
A. मालवा का युद्ध
B. खातोली का युद्ध
C. घाघरा का युद्ध
D. बयाना का युद्ध
Ans- B
Q.5भगवान शिव को समर्पित शिवाड़ के मेले का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता है?
A. सवाई माधोपुर
B. प्रतापगढ़
C. करौली
D. धौलपुर
Ans- A
Q.6 टोंक रियासत की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
A. रामनारायण चौधरी
B. आमिर खान पिंडारी
C. कर्नल जेम्स टॉड
D. सुमित चटर्जी
Ans- B
Q.7. जोधपुर में कौन सा महोत्सव मनाया जाता है?
A. मीरा महोत्सव
B. मारवाड़ महोत्सव
C. मरु महोत्सव
D. ऊंट महोत्सव
Ans- B
Q.8 कार्तिक पूर्णिमा को कौन सा मेला लगता है?
A. पुष्कर मेला
B. कपिल मुनि का मेला
C. कपिलधारा का मेला
D. उपरोक्त सभी
Ans- A
Q.9 राजस्थान में प्रथम सूती वस्त्र कारखानें की स्थापना कब और कहाँ पर की गयी था?
A. वर्ष 1889, ब्यावर
B. वर्ष 1906, अजमेर
C. वर्ष 1938, भीलवाड़ा
D. वर्ष 1942, पाली
Ans – A
Q.10 टाइगर मैन ऑफ इंडिया के नाम से किसे जाना जाता है?
A. कैलाश सांखला
B. बलवंत राय मेहता
C. राजेंद्र सिंह
D. मंजू राजपाल
Ans- A
Q.11. जयपुर राज्य में जन जागृति का जनक किसे कहा जाता है?
A. अर्जुन लाल सेठी
B. हरदेव जोगी
C. जय नारायण व्यास
D. मोतीलाल तेजावत
Ans- A
Q.12 . राजस्थान का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?
A. रणथंबोर
B. मरउद्यान
C. सरिस्का
D. नाहरगढ़
Ans-A
Q.13 मंदिरों तथा राजाओं के महल के मुख्य द्वार पर बजे जाना वाला वाद्य यंत्र है?
A. ढोल
B. नौबत
C. नगाड़ा
D. ताशा
Ans – B
Q.14 मेवाड़ के अरावली क्षेत्र की भील जनजाति का लोक नृत्य कौनसा है?
A. गंधर्व
B. भवाई
C रम्मत
D. गवरी
Ans- D
Q.15 खेतों में जुताई के बाद भूमि को समतल करने के लिये फैरा जाने वाला मोटा पाट क्या कहलाता है
A. चावौ
B. चाहड़
C. चावर
D. चांदोराणौ
Ans- C
Read more: