SUPER TET 2022 CDP Practice Set: उत्तर प्रदेश में होने वाली शिक्षा भर्ती परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित करने के लिए ‘CDP’ के इन सवालों से करें, परीक्षा की तैयारी

Spread the love

Super TET CDP Important MCQ: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) के द्वारा सुपर टेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी प्रदेश में 17000 से अधिक सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की जानी है हालांकि इस परीक्षा को लेकर अभी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है सुपर टेट भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चंस उपलब्ध करवा रहे हैं इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ (CDP) के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आएं हैं परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए सवालों का अभ्यास परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर करें.

सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं बाल विकास से जुड़े ऐसे प्रश्न, अभी देखें—CDP Important MCQ For Super TET Exam 2022

1. एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति से अंतर एक सार्वभौमिक घटना जान पड़ती है। यह मत है 

(a) स्किनर का 

(b) पियाजे का 

(c) को एवं क्रो का 

(d) टॉयलर का

Ans.d

2. व्यक्तिगत विभिन्नताओं को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक ने शिक्षण कार्य के लिए प्रायो- विधि का प्रतिपादन किया?

(a) पार्क हर्स्ट

(b) किलपेट्रिक

(c) बॉटसन

(d) मॉण्टेसरी

Ans.b

3. बालकों की व्यक्तिगत विभिन्नताओं की पूर्ति के लिए निम्नलिखित में से (कौनसा चरण आवश्यक नहीं है?

(a) सामाजिक आर्थिक स्तर की पहचान करना

(b) विभिन्न प्रतिभाओं की पहचान करना 

(c) व्यक्तिगत अनुदेशन देना

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.a

4. विद्यालय में व्यक्तिगत विभिन्नताएँ पाई जाती है

(a) अभिवृत्ति में

(b) बुद्धि स्तर में

(c) योग्यता में

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.d

5. विभिन्न अधिगम कक्षाओं के लिए सरल एवं सुगम स्वरूपों में शिक्षण अधिगम सामग्रियाँ प्रदान करने का तात्पर्य

(a) समावेशी शिक्षा के नैतिक विचार से है। 

(b) अधिगम की सार्वभौमिक संरचना से है। 

(c) शिक्षण के सार्वभौमिक मानवतावादी दृष्टिकोण से है।

(d) विशेष शिक्षा की व्यवस्था से है।

Ans.b

6. शब्द समायोजन संबंधित है

(a) प्रेरणा से

(b) बुद्धि से

(c) व्यक्तित्त्व से

(d) मनोवृत्ति से

Ans.c

7. आनुवंशिकता का विकास होता है 

(a) मानसिक गुणों के संचरण से 

(b) शारीरिक गुणों के संचरण से

(c) व्यावहारिक गुणों के संचरण से 

(d) शारीरिक और मानसिक गुणों के संचरण से

Ans.d

8. वंशानुक्रम की भिन्नता के नियम के अनुसार

(a) संतान बिल्कुल माता पिता की हमशक्ल नहीं होते हैं।

(b) संतान बिल्कुल माता पिता के हमशक्ल होते हैं।

(c) संतान और माता पिता में भिन्नता हो सकती है।

(d) A और दोनों

Ans.c

9. कौन-सा गुणसूत्र यह निर्धारित करने के लिए उत्तरदायी है कि बच्चा नर पैदा हुआ है

(a) Y गुणसूत्र

(b) x गुणसूत्र

(c) d गुणसूत्र

(d) xx गुणसूत्र

Ans.a

10. ‘मानव विकास भौतिक जगत के साथ होने वाले अनुभवों का परिणाम है। यह मत निम्नलिखित में से किसके अनुसार है?

(a) टर्मन

(b) गाल्टन

(c) पियाजे

(d)बुडवर्थ

Ans.c

11. शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में शिक्षक

(a) स्वतंत्र चर है।

(b) अस्पष्ट कारक है।

(c) महत्वपूर्ण कारक नहीं है

(d) तटस्थ कारक है।

Ans.a

12. जब किसी अर्जित ज्ञान का प्रयोग व्यक्ति किसी अन्य उच्चस्तरीय परिस्थितियों के अध्ययन में करता है तो इसे

(a) क्षेतिज अंतरण कहते हैं।

(b) उर्ध्व अंतरण कहते हैं।

(c) धनात्मक अंतरण कहते हैं।

(d) ऋणात्मक अंतरण कहते हैं।

Ans.b

13. सीखने की प्रक्रिया में, सीखाने के स्थानांतरण के प्रकार हैं?

(a) सकारात्मक

(b) नकारात्मक

(c) शून्य

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.d

14. सीखने का क्षेत्र है?

(a) ज्ञानात्मक

(b) भावात्मक

(c) क्रियात्मक

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.d

15. संघनन सिद्धांत किससे संबंधित है?

(a) विस्मृति

(b) स्मृति

(c) कल्पना

(d) रुचि

Ans.b

Read more:-

SUPER TET EXAM 2022 CDP Practice Question: बाल विकास से परीक्षा में पूछे जाएंगे कुछ ऐसे सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?

SUPER TET 2022 Child Psychology Practice MCQ: उत्तर प्रदेश में जल्द होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, पूछे जाएंगे बाल मनोविज्ञान के ऐसे सवाल, अभी पढ़े

यहां हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘बाल विकास’ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET CDP Important MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं


Spread the love

Leave a Comment