Rajasthan Art and Culture Questions for REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन में अब लगभग 2 माह का समय शेष है 23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई के प्रथम सप्ताह में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे यदि आप भी परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम राजस्थान की ‘कला और संस्कृति’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं, परीक्षा में राजस्थान GK के अंतर्गत लोक देवी देवताओं (Rajasthan Art and Culture Questions for REET) से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाते हैं अतः आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं लोग देवी-देवताओं से जुड़े ऐसे प्रश्न—question on Rajasthan art and culture for REET exam level 1 and 2 2022
Q. निम्नलिखित किन लोक देवताओं की गिनती मारवाड़ के पाँच पीरों में की जाती है?
(1) पाबूजी व रामदेवजी
(2) गोगाजी व हरभू जी
(3) मेहाजी
(4) उपरोक्त सभी
Ans-4
Q. सर्प दंश इलाज के लिए कौनसे देवता पूजे जाते है?
(1) तेजा जी
(2) रामदेव जी
(3) गोगा जी
(4) हडबू जी
Ans-3
Q. गोगामेड़ी स्थित है?
(1) नागौर
(2) खड़नाल
(3) परबतसर
(4) हनुमानगढ़
Ans-4
Q. गायों की रक्षा में अपने प्राणोत्सर्ग करने वालो में कौन प्रसिद्ध है?
(1) गोगाजी
(2) तेजाजी
(3) पाबूजी
(4) उपरोक्त सभी
Ans-4
Q. शकुन शास्त्री के रूप में किस लोक देवता को माना जाता है?
(1) मल्लीनाथ जी
(2) कल्लाजी
3) वीर बागाजी
4) मेहा जी
Ans-4
Q. राठौड़ राजवंश से सम्बन्धित पाबूजी का मन्दिर स्थित है?
(1) कोलूमण्ड (फलौदी)
(2) ददेरवा (चूरू)
(3) उडूकासमेर (बाडमेर)
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans-1
Q. ‘रामसा पीर’ व ‘रुणीचा राधणी’ के नाम से कौनसे लोक देवता प्रसिद्ध है?
(1) तेजा जी
(2) रामदेव जी
(3) मेहा जी
(4) पाबू जी
Ans-2
Q. निम्न में से सत्य कथन है?
(1) रामदेव जी भक्ति में कामड़ जाति की स्त्रियों द्वारा तेरहताली नृत्य किया जाता है।
(2) रामदेव जी के चमत्कारों को पर्चा कहते हैं।
(3) रामदेव जी भक्तों द्वारा गाये जाने वाले भजन ‘ब्यावले’ कहलाते है।
(4) उपरोक्त सभी
Ans-4
Q. रामदेव जी मेघवाल जाति के भक्तों को कहा जाता है?
(1) रिखिया
(2) जम्मा
(3) ब्यावले
(4) नेजा
Ans-1
Q. किस लोक देवता को ‘काला और बाला का देवता’ कहा जाता है?
(1) रामदेव जी
(2) गोगा जी
(3) पनराज जी
(4) तेजाजी
Ans-4
Q. लोक देवता तेजाजी महाराज का पवित्र तीर्थ स्थल बांसी दुगारी कहाँ पर स्थित है?
(1) उदयपुर
(2) नागौर
(3) अजमेर
(4) बूंदी
Ans-4
Q. वह लोक देवता जिसे गोगाजी की भाँति ‘नागों के देवता’ के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त है?
(1) रामदेव जी
(2) जाम्भोजी
(3) तेजाजी
(4) देवनारायण जी
Ans-3
Q. भारतीय डाक-तार विभाग द्वारा किस लोक देवता की फड़ पर डाक टिकट जारी किया गया?
(1) रामदेव जी
(2) पाबूजी
(3) तेजाजी
(4) देवनारायण जी
Ans-4
Q. राजस्थान का वह लोक देवता जिसकी उपासना मुख्यतः गुर्जर जाति के व्यक्ति करते है?
(1) तेजाजी
(2) देवनारायण जी
(3) पाबूजी
(4) सन्त पीपा
Ans-2
Q. प्रमुख लोक देवता जिन्होंने जीवित समाधि ली?
(1) तेजाजी
(2) रामदेव जी
(3) गोगाजी
(4) पनराज जी
Ans-2
Read more:
यहां हमने REET परीक्षा के लिए राजस्थान की ‘लोक देवता‘ पर आधारित (Rajasthan Art and Culture Questions for REET) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।