REET 2022 History of Rajasthan: राजस्थान के इतिहास से जुड़े कुछ बेहद रोचक प्रश्न, जो 23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

Rajasthan History Practice MCQ for REET: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) के द्वारा 23 और 24 जुलाई को होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे, जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर कई बड़े इंतजाम किए गए हैं लेवल 1 & लेवल 2 के शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे.  

यदि आप भी ऐसे इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो वहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम किया आज के इस आर्टिकल में हम राजस्थान के कला और संस्कृति पर आधारित ‘राजस्थान के इतिहास’ से जुड़ी कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अध्ययन आपको परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व  एक बार जरूर करना चाहिए.

राजस्थान के इतिहास पर आधारित इन सवालों का अभ्यास परीक्षा से पूर्व जरूर करें—Rajasthan History Practice MCQ for REET Exam 2022

1.किस राजा को जयपुर का बब्बर शेर कहते थे?

( 1 ) मानसिंह द्वितीय

( 2 ) माधोसिंह द्वितीय

( 3 ) रामसिंह द्वितीय

( 4 ) जगतसिंह द्वितीय

Ans.2

2.गंधर्व बाईसी का संबंध किससे हैं?

( 1 ) सवाई जगतसिंह

( 2 ) सवाई जयसिंह

( 3 ) मिर्जा राजा जयसिंह 

(4) सवाई प्रतापसिंह

Ans.4

3.हुरड़ा सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था?

(1 ) 17 जुलाई, 1731

(2 ) 17 जुलाई, 1732

( 3 ) 17 जुलाई, 1733

( 4 ) 17 जुलाई, 1734

Ans.4

4.प्राचीन राजस्थान की मूर्तिकला की प्रतीक ‘नाद की शिव प्रतिमा’ किस जिले से प्राप्त हुई है?

( 1 ) अजमेर

(2) चित्तौड़

( 3 ) उदयपुर

( 4 ) कोटा

Ans.1

5.प्राचीन राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र बौद्ध धर्म का प्रमुख क्षेत्र रहा है?

(1) बैराठ (विराटनगर )

( 2 ) जैतारण

( 3 ) सागवाड़ा

(4) बालोतरा

Ans.1

6.’कटिबन्धु’ के नाम से निम्नलिखित में से कौन सा राजा प्रसिद्ध था?

(1 ) धारावर्ष

( 2 ) विग्रहराज चतुर्थ

( 3 ) कुम्भा

( 4 ) सांगा

Ans.2

7.निम्नलिखित में से किस शासक का सम्बन्ध वागड़ से नहीं था?

( 1 ) गोपीनाथ

( 2 ) सोभदास

( 3 ) गंगादास

( 4 ) कान्हड़देव

Ans.4

8.चुन्नीलाल व अमृतलाल पायक का सम्बन्ध किस प्रजामण्डल आन्दोलन से मुख्यतः जुड़ा रहा?

(1) बीकानेर प्रजामण्डल आन्दोलन

( 2 ) प्रतापगढ़ प्रजामण्डल आन्दोलन 

( 3 ) शाहपुरा प्रजामण्डल आन्दोलन

(4) सिरोही प्रजामण्डल आन्दोलन

Ans.2

9.सन् 1730 में राजस्थान के जोधपुर जिले में ‘खेजड़ली आन्दोलन’ किसके लिए हुआ है?

( 1 ) जल संरक्षण के लिए

( 2 ) वन संरक्षण के लिए 

( 3 ) नदी संरक्षण के लिए

( 4 ) मृदा संरक्षण के लिए

Ans.2

10. किस मेवाड़ी राजा को “तुर्कों से गुजरात का उदारक”, शत्रु का संहार करने में सिंह के समान, शत्रुओं की शक्ति का अपहर्ता कहते थे?

(1) सामंतसिंह

( 2 ) समरसिंह

( 3 ) रत्नसिंह

( 4 ) राणा हम्मीर

Ans.2

11.दुल्हेराय कहां का राजकुमार था?

( 1 ) नरवर

(2) गाजियाबाद

( 3 ) उज्जेन

( 4 ) वाराणसी

Ans.1

12. किस कच्छवाह शासक ने आमेर को राजधानी बनाई –

(1) कोकिल देव

( 2 ) दुल्हेराय

(3) जयसिंह

( 4 ) भारमल

Ans.1

13.भटवाड़ा का युद्ध हुआ?

(1) नवम्बर, 1861

(2) नवम्बर, 1761

( 3 ) दिसम्बर, 1760

(4) फरवरी, 1762

Ans.2

14.सन् 1818 में ईस्ट इंडिया कम्पनी से संधि किस जयपुर के कछवाहा शासक ने की?

( 1 ) सवाई प्रताप सिंह

( 2 ) पृथ्वीराज

( 3 ) महाराजा जगतसिंह द्वितीय

( 4 ) महाराजा विष्णुसिंह

Ans.3

15.सन् 1902 में ब्रिटिश सम्राट के राज्याभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए कौनसे कछवाहा शासक इंग्लैण्ड गए?

(1 ) महाराजा रामसिंह द्वितीय

( 2 ) महाराजा माधोसिंह द्वितीय

( 3 ) महाराजा मानसिंह द्वितीय

( 4 ) सवाई प्रतापसिंह

Ans.2

Read more:

REET 2022 Rajasthan History MCQ: REET एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए ‘राजस्थान के इतिहास’ से जुड़े इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें

REET 2022 History of Rajasthan MCQ: राजस्थान के इतिहास से जुड़े कुछ बेहद रोचक सवाल, जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, क्या आपको पता है इनके जवाब?

इस आर्टिकल में हमने REET 2022 परीक्षा हेतु राजस्थान की ‘राजस्थान के इतिहास’ (History of Rajasthan Practice MCQ) से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Comment