REET 2021: REET Vacancy News!! राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर (REET 2021) के लिए लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब इंतजार परीक्षा का है। रीट परीक्षा 2021 से जुड़ी सभी live update आप इस पेज पर प्राप्त कर सकते है।
Today REET Live News Update
[REET Exam Update: 01 March 2021]
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) में इस बार लेवल प्रथम में BSTC की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है और इसके बाद अब स्टूडेंट्स की संख्या में बढ़ोतरी हुईं हें| 25 अप्रेल को होने वाली रीट भर्ती में इस बार सोलह लाख स्टूडेंट्स से भी अधिक भाग लेने जा रहें हें इसलिए सेंटर्स की कमी को देखते हुए दुसरे जिले में भी भेजा जा सकता है
[REET Exam Update: 28 Feb 2021 ]
क्या रीट परीक्षा की तिथि आगे बढ़ने वाली है? क्या सही है वाइरल नोटिफ़िकेशन
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 की तारीख बदलने की मांग उठ रही है और इसी बीच इंटरनेट पर राजस्थान REET Exam date को लेकर बहुत सी फेक न्यूज़ चल रही है जिसमे REET परीक्षा की तारीख 2 महीने आगे बढ़ने का दावा किया जा रहा है। हमारी टीम ने इस न्यूज़ की जांच की तो पता चला की ये पूर्ण रूप से गलत जानकारी है और परीक्षा की तारीख मे कोई बदलाव नहीं किया गया है गौरतलब है कि रीट परीक्षा 25 अप्रैल को होनी है, इसके लिए राजस्थान शासन की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं।
REET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी पढ़ाई को जारी रखे तथा किसी भी फेक न्यूज़ पर भरोसा न करे।
इस कारण परीक्षा की तारीख बढ़ाने की माग हो रही है
दरअसल जिस तारीख को रीट परीक्षा होनी है. उस दिन महावीर जयंती है, जो जैन समाज का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. ऐसा कहा जा रहा है कि उस दिन परीक्षा होने से जैन समाज के अभ्यर्थियों को परेशानी होगी और वह परीक्षा से वंचित रह जाएंगे.
[To Get latest Study Notes & NEWS UPDATE Join Us on Telegram- Link Given Below]
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |