REET 2021 Important Question- इस आर्टिकल मे हम राजस्थान REET परीक्षा हेतु कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर शेअर कर रहे है जिनके परीक्षा मे पूछे जाने की संभावना है।
(1) राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौन सा है?
उत्तर- धौलपुर (2) राजस्थान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया? उत्तर- कर्नल जेम्स टॉड (3) देश का सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन सा है?उत्तर- राजस्थान(4) थार के मरुस्थल में औसत वार्षिक तापांतर रहता है?उत्तर- 22॰C(5) राजस्थान की अधिकांश वर्षा गर्मियों में किन पवनों से होती है? उत्तर- मानसूनी(6) राज्य में पूर्व से पश्चिम की ओर जाने पर वर्षा की मात्रा में क्या परिवर्तन होता है?उत्तर- कमी (7) राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला जिला कौन सा है? उत्तर- झालावाड़ (8) पश्चिमी राजस्थान की रेतीली बालू मिट्टी में ‘ बालू’ का प्रतिशत पाया जाता है? उत्तर- 90 से 95%REET Free Online Test 2021(9) राज्य की किस नदी को मृत नदी कहा जाता है? उत्तर- घग्घर नदी को (10) कांतली नदी का उद्गम स्थल है? उत्तर- खंडेला की पहाड़ियां (11) मंथा नदी किन जिलों में बहती हुई सांभर झील में गिरती है? उत्तर- जयपुर एवं नागौर (12) राजस्थान में उद्योग विभाग की स्थापना की गई?उत्तर- 1949 ई. में(13) राजस्थान में दस्तकारी उद्योग के लिए विशेष औद्योगिक पार्क कहां स्थापित किए गए हैं? उत्तर- जोधपुर, जैसलमेर में(14) राजस्थान की पहली “मार्बल मंडी” कहां स्थापित की गई? उत्तर- किशनगढ़(15) राजस्थान का परंपरागत एवं प्राचीनतम उद्योग कौन सा है? उत्तर- सूती वस्त्र उद्योग REET Level 2 Psychology Question(16) राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान का मुख्यालय कहां पर है? उत्तर- उदयपुर (17) राजस्थान का प्रथम विश्वविद्यालय है?उत्तर- राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर (18) राजस्थान का प्रथम स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय किस शहर में स्थापित किया गया?उत्तर- जयपुर (19) राजस्थान में सर्वप्रथम प्राकृतिक गैस के भंडारों का पता कहां लगा? उत्तर- जैसलमेर(20) राजस्थान राज्य विद्युत मंडल की स्थापना किस वर्ष की गई थी? उत्तर- 1957(21) राजस्थान में किस देशी रियासत ने वनों की सुरक्षा करने की योजना सर्वप्रथम बनाई? उत्तर- जोधपुर की (22) राजस्थान में सागवान के वन किन जिलों में मिलते हैं?उत्तर- बारा,बांसवाड़ा
(23) राज्य में वह जिला जिसमें सर्वाधिक वन्य जीव अभ्यारण है? उत्तर- उदयपुर (24) राज्य की किस देशी रियासत ने सर्वप्रथम सहकारी कानून बनाया? उत्तर- भरतपुर (25) राजस्थान में उपभोक्ता सहकारिता का प्रारंभ कहां से हुआ? उत्तर- अजमेर