REET Answer Key 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि बीएसईआर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET या रीट) की परीक्षा 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी। इस समय लाखों अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, परीक्षा की आन्सर की जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अब बोर्ड द्वारा कभी भी रीट परीक्षा की आन्सर की आधिकारिक वेबसाइट कर जारी की जा सकती हैं। आन्सर की जारी होते ही अभ्यर्थी अपनी आन्सर की रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in के जरिये डाऊनलोड कर सकेंगे।
आपको बता दें, इस वर्ष इस परीक्षा में लगभग 15 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा की क्वेस्चन बुकलेट भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी हैं। अब जल्द ही परीक्षा की आन्सर की भी जारी कर दी जाएंगी।
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक रीट परीक्षा की आन्सर की इस सप्ताह में जारी की जा सकती है। बोर्ड द्वारा रीट के दोनों लेवल की परीक्षाओं की आन्सर की जारी की जाएंगी। यदि अभ्यर्थी को आन्सर की अथवा प्रश्न पत्र के संबंध में कोई आपत्ति है, तो उनके लिए बोर्ड द्वारा आन्सर की जारी होने के पश्चात आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी।
जानें कैसे कर सकेंगे आन्सर की डाउनलोड
अभ्यर्थी अपनी आन्सर की इस प्रक्रिया के माध्यम से डाऊनलोड कर सकेंगे-
Step-1. सबसे पहले रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएँ।
Step-2. होमपेज पर दिख रही “REET Answer Key 2022” की लिंक पर क्लिक करें।
Step-3. नया पेज खुलेगा, यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें।
Step-4. आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
Step-5. इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।
News source: timesnow