UPSSSC PET EXAM 2022: पिछले वर्ष आयोजित PET परीक्षा में सामान्य ज्ञान से पूछे गए थे कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

Spread the love

Static GK Previous Year Question for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग, प्रदेश में सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) आयोजित करने जा रहा है जिस में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है इसी संदर्भ में आज हम विगत वर्ष यानी वर्ष 2021 में आयोजित PET  परीक्षा में सामान्य ज्ञान से पूछे गए सवालों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनसे आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों को समझने में आसानी होगी.

विगत वर्ष में स्टैटिक GK से पूछे गए इन सवालों से करें, आगामी PET परीक्षा की पक्की तैयारी—uPSSSC pET previous year question

Q. Nairobi is the capital city of which country?/ नैरोबी किस देश की राजधानी है?

A. केन्या

B. जापान

C. इराक

D. ईरान

Ans- A

Q. “Indira Gandhi Memorial Tulip garden” is situated in which part of India?/”इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन” भारत के किस भाग में स्थित है?

A. Andhra Pradesh

B. Uttar Pradesh

C. New Delhi

D. Jammu And Kashmir

Ans- D

Q. मानस किस नदी की उपनदी है?/ Manas is a tributary of which river?

A. कृष्णा

B. ब्रह्मपुत्र

C. गोदावरी

D. महानदी

Ans- B

Q. What is the length of Jammu and Kashmir border shares with Pakistan? /जम्मू और कश्मीर सीमा की लंबाई पाकिस्तान के साथ कितनी है?

A. 1,222 Km

B. 1234 Km

C. 1239 Km

D. 1240 Km

Ans- A

Q.In which state is the “Kandla sea port” located?/”कांडला समुद्री बंदरगाह” किस राज्य में स्थित है?

A. Tamil Nadu

B. Gujarat

C. West Bengal

D. Maharashtra

Ans- B

Q. ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

A. कोलकाता

B. मुंबई

C. वडोदरा

D. पुण

Ans- C  

Q.प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है? /Which is the largest river of (peninsula India?

A. महानदी

B. कावेरी

C. नर्मदा

D. गोदावरी

Ans- D

Q. Which of the following is the highest Aravalli Peak ?/निम्नलिखित में से कौन सी अरावली की सबसे ऊँची चोटी है?

A. इनमें से कोई नहीं

B. गुरु शिखर 

C. माउंट K2

D. तारागढ़

Ans- B

Q.दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाले व्यक्ति कौन थे?/Who were the people who reached the South Pole?

A. राबर्ट पियरी / Robert Pieri

B. रोआल्ड एमंडसन / Roald emundson 

C. अनेग्जीमेंडर / Angemender

D. राबर्ट स्वान / Robert Swan

Ans- B

Q. Maharaja Bir Bikram College Stadium is located in which of these states?/ महाराजा बीर बिक्रम कॉलेज स्टेडियम इनमें से किस राज्य में स्थित  है ? 

A. Arunachal Pradesh

B. Tripura

C. Assam

D. Nagaland

Ans- B

Q.The largest food crop of India is -/भारत की सबसे बड़ी खाद्य फसल है

A. ग्राम

B. चावल

C. गेहूं

D. मक्का

Ans- B

Q. भारत में डेल्टा बनाने वाली नदियाँ है?/The rivers forming the delta in India are?

A. कावेरी, गंगा, महानदी

B. नर्मदा, तापी, कृष्णा

C. गंगा, महानदी, नर्मदा

D. कृष्णा, गंगा, तापी

Ans- A

Q. Rock Shelters of Bhimbetka is a world heritage site located in which state?/भीमबेटका के रॉक शेल्टर्स किस राज्य में स्थित एक विश्व धरोहर स्थल है?

A. Madhya Pradesh

B. Maharashtra

C. Haryana

D. Assam

Ans- A 

Q. Madhavpur is in ——–/माधवपुर मेला ———— में लगता है

A. मध्य प्रदेश

B. महाराष्ट्र

C. उत्तर प्रदेश

D. गुजरात

Ans- D 

Read more:

UPSSSC PET Exam 2022 (GK/GS): आवेदन प्रक्रिया समाप्त, डेढ़ माह बाद होगा PET, रट लीजिए ये सवाल

UPSSSC PET SCORING TOPICS: परीक्षा में है अब दो माह से भी कम समय, करेंट अफेयर्स के कौन से टॉपिक दिलाएँगे परीक्षा में अधिक अंक, यहाँ जानें 

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में भारतीय संविधान’ पूछे (Static GK Previous Year Question for UPSSSC PET) महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास किया परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment