REET 2022 Exam Center slips: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसईआर) द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानि रीट (REET) की परीक्षा 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित कराई जाएगी। बता दें, रीट परीक्षा के लिए एडवांस्ड एक्ज़ाम सिटी इन्फॉर्मेशन की स्लिप जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपनी एडवांस्ड एक्ज़ाम सिटी इन्फॉर्मेशन स्लिप रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें, पहले यह सूचना दी जा रही थी कि रीट परीक्षा के एड्मिट कार्ड 13 जुलाई 2022 को जारी किए जाएंगे। हालांकि, यह सूचना गलत साबित हुई। चूँकि परीक्षा 23 जुलाई से होनी है तथा परीक्षा के लिए एडवांस्ड एक्ज़ाम सिटी इन्फॉर्मेशन स्लिप भी जारी कर दी गई है। अतः संभावनाएँ हैं, कि परीक्षा के एड्मिट कार्ड भी बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी किए जाएंगे।
दिव्याङ्गजनों को दिया जाएगा अतिरिक्त समय
बीएसईआर की ओर से दिव्याङ्ग अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा। साथ ही जो अभ्यर्थी अधिगम तथा लेखन में अक्षम है, उन्हें श्रुतलेखक की अनुमति भी प्रदान की जाएगी। जानें किन अक्षमताओं के लिए कौनसी सुविधा तथा कितना अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा-
सुविधा | अक्षमता तथा दिव्यंगता का प्रकार |
50 मिनट अतिरिक्त समय | सूर्यमुखी/मायोपिया/दृष्टि बाधिता (40% या अधिक)सेरिब्रल पाल्सी/पोलिया/लकवा/थैलीसीमिया/हीमोफीलिया/जन्मजात दिव्याङ्गता (40% या अधिक)मूक बधिर (40% या अधिक)RPWD Act 2016 के अंतर्गत स्थायी निःशक्तता |
श्रुतलेखक तथा 50 मिनट अतिरिक्त समय | दृष्टि बाधिता/सेरिब्रल पाल्सी (75% या अधिक)पोलिया/लकवा/जन्मजात दिव्याङ्गता अथवा लिखने में अक्षम (चिकित्सा अधिकारी की अनुमति अनुसार)विमंदित अथवा अधिगम में अक्षम (चिकित्सा अधिकारी की अनुमति अनुसार) |
ऐसे डाऊनलोड करें इन्फॉर्मेशन स्लिप (How to Download REET 2022 Exam Center slips)
अभ्यर्थी इन स्टेप्स के जरिये अपनी एडवांस्ड एक्ज़ाम सिटी इन्फॉर्मेशन स्लिप डाऊनलोड कर सकते हैं-
Step-1. सबसे पहले रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएँ।
Step-2. होमपेज पर दिख रही “Advance Information for Allotment of Exam Center City” की लिंक पर क्लिक करें।
Step-3. रजिस्ट्रेशन नं. तथा जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें।
Step-4. सिटी इन्फॉर्मेशन स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
Step-5. इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।
ये भी पढ़ें-