REET 2022: रीट परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘शिक्षण विधियों’ से पूछे जाने वाले इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें

Spread the love

REET Teaching Method Practice Set: देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आ चुका है आपको बता दें कि 23 व 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान रीट परीक्षा आयोजित करने जा रहा है जिसके माध्यम से लेवल 1 और लेबल 2 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से होगी. जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिस सेट प्रोवाइड करवा रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम ‘शिक्षण विधियों’

से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

इसी संदर्भ में हम रोजाना परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं आज के आर्टिकल में भी हम ‘शिक्षण विधियों’ से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण और रोचक प्रश्न लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए ऐसे अभ्यर्थी जो रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं फ्री में रीट के मॉक टेस्ट प्राप्त करने के लिए Exambaaz Aap डाउनलोड जरूर करें जिसकी लिंक नीचे दी गई है-

एग्जाम हॉल में जाने से पहले शिक्षण विधियों के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें—Teaching Method Practice Set for REET Exam 2022 level 1 and 2

प्रश्नः – 1 इनमे से कौनसी विशेषता उपचारात्मक शिक्षण की विशेषता नही है ?

(1) इसमे बालको की कमजोरियों को दूर किया जाता है 

(2) इसकी सफलता निदानात्मक शिक्षण को माना जाता है 

(3) इसका अंतिम रूप सामूहिक उपचारात्मक शिक्षण है

(4) यह विद्यालय स्तर पर किया जाता है

Ans.3

प्रश्न: -2 सी सी टीवी कहा जाता है ?

(1) खुला परिपथ दूरदर्शन को

(2) बंद परिपथ दूरदर्शन को

(3) उपग्रह दुरदर्शन को 

(4) इनमे से सभी

Ans.2

प्रश्न: – 3 पर्यावरण वह सब कुछ है जो किसी व्यक्ति को चारों और से घेरे हुवे है एवं उस पर सीधा प्रभाव डालता है “। यह कथन है ….?

(1) वुडवर्थ का

(2) निम्बर्ट का

(3) रॉस का

(4) बी के श्री वास्तव का

Ans.2

प्रश्न:-4 हिंदी शिक्षण में ज्ञानपरक उद्देश्य छात्रों में किस योग्यता का विकास करता है ?

(1) भावों एवं विचारो को समझने की

(2) उच्चारण में सुधार एवं शुद्धता की

(3) भाषा तत्वों के ज्ञान प्राप्ति की

(4) सस्वर वाचन करने की

Ans.3

प्रश्न: – 5 पर्यावरण शिक्षण का उद्देश्य नही है ?

(1) बालक की संज्ञानात्मक समझ एवं दक्षता में संवर्द्धन करना

(2) प्राकृतिक पर्यावरण के प्रति जिज्ञासा और सृजनात्मकता को बढ़ाना

(3) लैंगिक भेदभाव, उत्पीड़न आदि का असमर्थन नही करना है 

(4) प्राकृतिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक पर्यावरण के बीच सम्बन्धो को पहचानना और समझना ।.

Ans.3

प्रश्न: – 6 किसी अवधारणा के बारे में अपनी समझ बनाने का सही तरीका है ?

(1) रचनावादी सिद्धान्त द्वारा सीखना

(2) रटकर याद करना

(3) सैद्धान्तिक पुस्तको से ज्ञान प्राप्त करना

(4) इनमे से सभी

Ans.1

प्रश्न :- 7 विद्यालय को शिक्षा का कैसा साधन माना जाता है ?

(1) औपचारिक

(2) अनोपचारिक

(3) निरोपचारिक

(4) इनमे से सभी

Ans.1

प्रश्न:-8 सदवृत्तियो के विकास के आधार पर छात्रों के व्यवहार में परिवर्तन होगा ?

(1) छात्रों द्वारा सस्वर कविता का पाठ किया जा सकेगा

(2) छात्रों द्वारा अपनी विषयवस्तु को समझा जा सकेगा

(3) छात्र आदर्श एवं संस्कृति के प्रति आशावान हो सकेगा

(4) इनमे से सभी

Ans.3

प्रश्न:-9 शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में ?

(1) छात्रों की उछ्रीकंलता को अवसर मिले

(2) छात्रों की सृजनात्मक अभिव्यक्ति को अवसर मिले 

(3) छात्रों को मूल/निष्क्रिय बनने का अवसर मिले

(4) इनमे से सभी

Ans.2

प्रश्नः – 10 वह मूल्यांकन अच्छा कहलाता है जिसमे प्रश्न ?

(1) अधिक संख्या में

(2) लघुत्तरात्मक हो

(3) सत्य-असत्य के रूप में

(4) वस्तुनिष्ट हो

Ans.4

प्रश्न ; – 11 छात्र की कमजोरियों, क्षमताओं और कुशलताओं का ज्ञान कराने का सर्वोत्तम तरीका है ?

(1) अधिगम

(2) मूल्यांकन

(3) शिक्षण

(4) पृष्ठपोषण

Ans.2

प्रश्न:-12 किसका कथन है – “सुंदर लेख वस्तुतः विचारपूर्ण – संभाषण है ?

(1) महात्मा गांधी का

(2) मोंटेसरी का

(3) लेम्बार्क का

(4) पेस्टोलोजी का

Ans.4

प्रश्नः – 13 जब किसी प्रश्न का उत्तर सभी बालको द्वारा सही दे दिया जाता है तो वह प्रश्न ? –

(1) विश्वसनीय नही है

(2) वस्तुनिष्ट नही है

(3) वेध नही है

(4) विभेदकारी नही है।

Ans.4

प्रश्न: – 14 सतत एवं व्यापक मूल्यांकन का दोष नही है ?

(1) सतत एवं व्यापक मूल्यांकन केवल उन्हीं परिस्थितियों में लागू किया जा सकता है जहाँ शिक्षक छात्र अनुपात कम हो

(2) सतत एवं व्यापक मूल्यांकन में समय अधिक लगता है

(3) सतत एवं व्यापक मुल्यांकन से छात्रों का गुणात्मक विकास नहीं हो पाता है

(4) सतत एवं व्यापक मुल्यांकन में धन अधिक लगता है

Ans.3

प्रश्न: – 15 केस स्टडी का मुख्य उद्देश्य किसी कारण का निदान करना है, यह कथन है ?

(1) डीवी का 

(2) किलपेट्रिक का

(3) क्रो &क्रो के

(4) रेमेन्ट का

Ans.3

Read more:

REET 2022: शिक्षण विधियों के इन चुनिंदा सवालों से करें, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की, अंतिम तैयारी

REET 2022: शिक्षण विधियां से पूछे जाने वाले इन महत्वपूर्ण सवालों को हल कर, जाने! कैसा है REET परीक्षा में आपकी तैयारी का लेबल

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु शिक्षण विधियों‘ (Teaching Method Practice Set) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

Leave a Comment